AICTE Pragati Scholarship: छात्रों को मिलेंगे 50,000 हर साल, 31 दिसंबर से पहले कर लें आवेदन

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

AICTE Pragati Scholarship: देश में छात्रों की शिक्षा को बेहतर बनाने और उनकी प्रतिभा को और निखारने के लिए सरकार की तरह ही बहुत सी अन्य संस्थाएं भी छात्रों को स्कॉलरशिप का लाभ प्रदान करती है। ऐसी ही एक स्कॉलरशिप की शुरुआत ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) द्वारा देश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा के उद्देश्य से AICTE Pragati Scholarship के नाम से की गई है। इस स्कॉलरशिप के तहत युवा लड़कियों को तकनीकी शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए संस्था उन्हें स्कॉलरशिप प्रदान करती है, जिससे वह बिना किसी आर्थिक समस्या के अपनी तकनीकी डिग्री कोर्स को पूरा कर सकेंगे। ऐसे में यदि आप भी एआईसीटीई प्रगति स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर 31 दिसंबर से पहले आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

इस लेख के माध्यम से हम आपको AICTE Pragati Scholarship क्या है ? स्कॉलरशिप के तहत मिलने वाले लाभ, ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

AICTE Pragati Scholarship Scheme Apply
AICTE Pragati Scholarship Scheme Apply

एआईसीटीई प्रगति स्कॉलरशिप 2024

AICTE प्रगति स्कॉलरशिप देश के मेधावी और जरूरतमंद छात्रों को उनकी तकनीकी शिक्षा पूरी करने के लिए शुरू की गई स्कॉलरशिप स्कीम है, जिसे AICTE जो एक राष्ट्रीय स्तर की संस्था है इसके द्वारा कार्यान्वित किया जाता है। इस स्कॉलरशिप का लाभ केवल लड़कियों को ही दिया जाता है, जिसमे तकनीकी डिप्लोमा या डिग्री प्रोग्राम के प्रथम वर्ष में पढ़ रही कुल 5 हजार छात्राओं को हर साल यह छात्रवृत्ति का वित्तरण किया जाता है। इसके लिए AICTE Pragati Scholarship योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले बालिकाएं जो स्कॉलरशिप के लिए चयनित की जाती हैं उन्हें प्रतिवर्ष 50,000 रूपये की छात्रवृत्ति राशि दी जाती है।

स्कॉलरशिप का नामAICTE Pragati Scholarship
शुरू की गईऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) द्वारा
वर्तमान वर्ष2024
माध्यमऑनलाइन
लाभार्थीतकनीकी डिप्लोमा या डिग्री प्रोग्राम
के प्रथम वर्ष में अध्धयनरत छात्राएँ
उद्देश्यछात्राओं को तकनीकी शिक्षा पूरी करने में सहयोग प्रदान करना
स्कॉलरशिप राशि50,000 प्रतिवर्ष
आधिकारिक वेबसाइटwww.aicte-pragati-saksham-gov.in

Also Read – छात्रों को मिलेगी 5000 रूपए की स्कॉलरशिप राशि; जानें योग्यता

एआईसीटीई प्रगति स्कॉलरशिप राशि

एआईसीटीई प्रगति स्कॉलरशिप के तहत आवेदक लाभार्थी बालिकाओं को 50 हजार रूपये की स्कॉलरशिप राशि हर वर्ष प्रदान की जाती है, जिसमे से 2500 स्कॉलरशिप डिप्लोमा पाठ्यक्रम करने वाली और 2500 डिग्री पाठ्यक्रम करने वाली छात्राओं को दी जाती है, इस स्कॉलरशिप राशि का विवरण कुछ इस प्रकार है।

  • स्कॉलरशिप के लिए चयनित छात्रों को 30 हजार रुपये की ट्यूशन फीस या वास्तविक ट्यूशन राशि जो भी कम हो वो दी जाती है।
  • चयनित छात्र को ट्यूशन फीस माफ़ी या रिमबरसमेंट के मामले में 30 हजार रूपये की स्कॉलरशिप पुस्तकों, लैपटॉप और सॉफ्टवेयर, डेस्कटॉप, वाहन की खरीद या उच्च शिक्षा/रोजगार संबंधित सभी परीक्षाओं में भागे लेने परीक्षा शुल्क भुगतान आदि के लिए दी जाती हैं।
  • इसके अलावा चयनित छात्राओं को हर वर्ष आकस्मिक शुल्क के रूप में 10 महीने के लिए प्रतिमाह 20 हजार रूपये दिए जाएंगे।

AICTE Pragati Scholarship Scheme हेतु पात्रता

एआईसीटीई प्रगति स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही उन्हें स्कॉलरशिप का लाभ मिल सकेगा, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • स्कॉलरशिप के लिए आवेदन हेतु आवेदक राज्य या केंद्र सरकारी किसी भी मानयता प्राप्त संस्थान से वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में अपने डिग्री या डिप्लोमा कार्यक्रम के प्रथम वर्ष में अध्धयनरत होने चाहिए।
  • योजना में आवेदन के लिए केवल लडकियां भी आवेदन के पात्र होंगे, एक परिवार की दो लड़कियां स्कॉलरशिप के लिए आवेदन के पात्र होंगी।
  • आवेदक का बैंक में खाता होना चाहिए जो उनके आधार कार्ड से लिंक हो।
  • आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • स्कॉलरशिप के लिए आवेदक के पास सभी जरुरी दस्तावेज होने आवश्यक हैं।

एआईसीटीई प्रगति स्कॉलरशिप हेतु आवश्यक दस्तावेज

एआईसीटीई प्रगति स्कॉलरशिप में आवेदन के लिए आवेदक को कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • कक्षा 10 वीं और 12 वीं की मार्कशीट
  • वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए भुगतान की गई ट्यूशन शुल्क रशीद
  • उम्मीदवार के हस्ताक्षर
  • तहसीलदार या सक्षम अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रारूप में पिछली वित्तीय वर्ष का पारिवारिक वार्षिक आय प्रमाण पत्र
  • प्रथम वर्ष की डिग्री/डिप्लोमा कार्यक्रमों के लिए एडमिशन अथॉरिटी द्वारा जारी प्रवेश पत्र
  • निर्धारित फॉर्मेट में प्रधानचार्य/डायरेक्टर/एसडीओ द्वारा जारी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी से संबंधित आवेदक के लिए)
  • माता-पिता द्वारा विधिवत हस्ताक्षर किया गया घोष्णा पत्र जिसमे कहा गया हो की आवेदक द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है और किसी भी स्तर पर गलत जानकारी पर स्कॉलरशिप राशि वापस कर दी जाएगी।
  • आवेदक का फोटो

Also Read- 1 करोड़ तक मिलेंगे इस स्कालरशिप में, ऐसे करें आवेदन

AICTE Pragati Scholarship के लिए ऐसे करें अप्लाई

एआईसीटीई प्रगति स्कॉलरशिप हेतु आवेदक यहां बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

  • स्कॉलरशिप के लिए आवेदक सबसे पहले प्रगति स्कालरशिप की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको New Register के ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इसपर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भरकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • अब रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर स्कॉलरशिप आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरकर मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड कर देना होगा।
  • सारी जानकारी भरकर अब आखिर में आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपकी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Also Read- हिंदुस्तान दे रहा 50 लाख़ की Scholarship; ऐसे करें पंजीकरण

AICTE प्रगति स्कॉलरशिप चयन प्रक्रिया

स्कॉलरशिप के लिए आवेदक को AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज/संस्थान के तकनीकी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए योग्यता परीक्षा में उनके द्वारा प्रदर्शित योग्यता के आधार पर चुना जाता है। इसके अलावा स्कॉलरशिप के लिए आवेदक का चयन करते समय, कुल सीटों में से अनुसूचित जाति के लिए 15%, अनुसूचित जनजाति के लिए 7.5% और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल 27% सीटें आरक्षित होती हैं।

About the author

Shiv Nagar

1 thought on “AICTE Pragati Scholarship: छात्रों को मिलेंगे 50,000 हर साल, 31 दिसंबर से पहले कर लें आवेदन”

  1. Sir
    I am currently doing coaching for jee entrance exam my father is doing private job he has deposited the coaching fees by borrowing can we get the benefit of this scheme i have 84% marks in inter i want to study very hard please help me am I belong from kannauj uttar pradesh .
    thank you

    Reply

Leave a Comment