Pratibha Kiran Scholarship 2023: देश में बेटियों के जीवन में सुधार और उन्हें शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सरकार समय-समय पर कई तरह की योजनाओं का संचालन करती रहती है, ऐसी ही एक योजना के माध्यम से बेटियों को शिक्षा पूरी करने में सहयोग प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य की ऐसी छात्राएं जो बेहद ही प्रतिभावान है, परन्तु उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह अपनी आगे की शिक्षा पूरी नहीं कर पाती या उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है उन्हें योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष कुल 5000 रूपये स्कॉलरशिप राशि प्रदान करती है। Pratibha Kiran Scholarship का लाभ प्राप्त करने के लिए बालिकाओं को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट scholarshipportal.mp.nic.in पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
ऐसे में यदि आप भी मध्य प्रदेश के निवासी हैं और प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त करने के लिए योजना में आवेदन के लिए इसकी पात्रता, लाभ, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन पक्रिया से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसकी सम्पूर्ण जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप 2023
प्रतिभा किरण स्कालरशिप मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के गरीब वर्ग की बालिकाओं को उनकी शिक्षा पूरी करने में सहयोग देने के लिए शुरू की गई योजना है, जिसके माध्यम से सरकार बीपीएल वर्ग की बालिकाओं को उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान करती है। इसके लिए योजना के तहत बालिकाओं को प्रतिमाह 500 रूपये की स्कॉलरशिप राशि यानी प्रतिवर्ष 5000 रूपये की राशि निर्धारित किश्तों में प्रदान करती है, यह लाभ प्रदेश के सभी वर्गों की बालिकाएं जिन्होंने कक्षा 12 वीं में 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें प्राप्त हो सकेगा, इसके लिए वह योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त कर सकेंगी।
एमपी प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप का लाभ
मध्य प्रदेश प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना के तहत लाभार्थी को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप का लाभ राज्य के बीपीएल वर्ग की बालिकाओं को प्रदान किया जाएगा।
- योजना के तहत बालिकाओं को उनकी उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए 5000 रूपये प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप राशि जारी की जाएगी।
- स्कॉलरशिप का लाभ शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की बालिकाओं को प्राप्त हो सकेगा।
- आवेदक बालिका को दी जाने वाली स्कॉलरशिप राशि उनके खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाएगी।
- Pratibha Kiran Scholarship का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन कर सकेंगी।
- स्कॉलरशिप का लाभ राज्य के सभी वर्गों (सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग) की बालिकाओं को प्राप्त हो सकेगा।
- योजना के तहत लाभार्थी बालिका को दी जाने वाली धनराशि प्रत्येक वर्ष के 10 महीने दी जाएगी।
- स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त कर आवेदक बालिकाएं अपनी उच्च शिक्षा इंजीनियरिंग, मीडिकल या अन्य किसी भी क्षेत्र में पूरी कर सकेंगी।
- प्रदेश म बालिकाओं को अपनी शिक्षा पूरी करने में प्रोत्साहन मिल सकेगा और वह भी एक बेहतर करियर बना सकेंगी।
Pratibha Kiran Scholarship 2023 Details
स्कॉलरशिप का नाम | प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप |
शुरू की गई | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन प्रक्रिया |
लाभार्थी | राज्य की सभी गरीब परिवार की होनहार बालिकाएं |
उद्देश्य | बालिकाओं को उनकी उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए स्कालरशिप प्रदान करना |
छात्रवृत्ति राशि | 5000 रूपये प्रतिवर्ष |
आधिकारिक वेबसाइट | scholarshipportal.mp.nic.in |
Also Read- UP Scholarship Online Form: 29000 रुपये की स्कॉलरशिप यूपी के छात्रों को, जल्दी कर लें आवेदन
एमपी प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप आवेदन हेतु पात्रता
स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने वाली छात्राएं ही योजना में आवेदन कर सकेंगे, योजना की पात्रता की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की केवल बालिकाएं ही प्राप्त कर सकेंगी।
- योजन में आवेदन के लिए वह बालिकाएं जिन्होंने कक्षा 12 वीं में 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वह आवेदन हेतु पात्र होंगी।
- बीपीएल श्रेणी से ताल्लुक रखने वाली बालिकाएँ आवेदन के पात्र होंगी।
- आवेदक बालिका को किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद लाभ मिलना शुरू हो जाएगा, इसके लिए उनके पास कॉलेज का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
Pratibha Kiran Scholarship हेतु आवश्यक दस्तावेज
स्कॉलरशिप योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्तवपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनके माध्यम से वह आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक बालिका का आधारकार्ड
- पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैनकार्ड)
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- 10 वीं, 12 वीं की मार्कशीट
- परिवार आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- समग्र आईडी
- कॉलेज आईडी कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
एमपी प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप आवेदन प्रक्रिया
एमपी प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त करने के लिए इसमें आवेदन की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- स्कॉलरशिप के लिए आवेदन हेतु आवेदक सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको Register Yourself का विकल दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप नीचे दिए गए डिक्लेरेशन बॉक्स टिक करके कंटीन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करके Proceed के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा।
- आपको इस ओटीपी को बॉक्स में भरकर वेरिफाई ओटीपी के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- क्लिक करते ही अपनी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- अब आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करके क्रेडेंशियल भरकर लॉगिन करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर स्कॉलरशिप योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, पता, माता का नाम, ईमेल आईडी, समग्र आईडी, मोबाइल नंबर और कैटेगरी आदि दर्ज करनी होगी।
- सारी जानकारी भरकर आपको फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड कर देना होगा।
- अब आखिर में सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- फॉर्म सबमिट होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपको रेफ़्रेन्स नंबर प्राप्त होगा, जिसके जरिए आप अपने आवेदन स्थिति की जांच भी कर सकेंगे।
- इस तरह आप प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना में आवेदन कर सकेंगे।
स्टूडेंट लॉगिन प्रक्रिया
स्टूडेंट लॉगिन के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आवेदक इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- यहाँ होम पेज पर आपको स्टूडेंट लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपको अपना यूजरनाम, पासवर्ड भरकर दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
- अब आखिर में लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आपकी स्टूडेंट लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Also Read- All India Scholarship 2023: सभी छात्रो को मिलेगी 75000 रुपए तक की छात्रवृत्ति, ऐसे करें आवेदन
प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना आवेदन स्थिति की जांच ऐसे करें
जिन छात्राओं द्वारा स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन किया गया है, वह अपने आवेदन स्थिति की जांच भी पोर्टल पर कर सकेंगे, आवेदन स्थिति की जांच के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- आवेदन स्थिति जानने के लिए आवेदक सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- यहाँ होम पेज पर आपको Track Application Status के ऑप्शन पर जाना होगा।
- यहाँ आपको दिए गए ट्रैक प्रतिभा किरण योजना एप्लीकेशन स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर आ जाएगा।
- नए पेज में आपको एप्लिकेंट आईडी, एकेडमिक ईयर और कैप्चा कोड भरकर Show My Applicant के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन स्थिति की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
- इस तरह आप स्कॉलरशिप एप्लीकेशन स्थिति ट्रैक कर सकेंगे।
स्टूडेंट रिकॉर्ड सर्च ऐसे करें
स्टूडेंट रिकॉर्ड सर्च करने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आवेदक को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- अब होम पेज पर आपको Search Student Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसी नाम, कैटेगरी, जिला, इंस्टीट्यूशन का नाम आदि भरना होगा।
- अब आखिर मर दिए गए कैप्चा कोड को भरकर आप सर्च डिटेल के ऑप्शन पर क्लिक कर दें ,
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर स्टूडेंट रिकॉर्ड से संबंधित सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
- इस तरह आपके स्टूडेंट रिकॉर्ड सर्च करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें- JSW UDAAN Scholarship 2023; छात्रों को मिलेंगे 30000 रुपये, जानें आवेदन प्रक्रिया
प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप क्या है?
प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गरीब वर्ग की बालिकाओं के लिए शुरू की स्कॉलरशिप है, जिसके तहत उन्हें उनकी उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान जाती है।
Pratibha Kiran Scholarship 2023 की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
Pratibha Kiran Scholarship 2023 की ऑफिसियल वेबसाइट है।
स्कॉलरशिप हेतु कौन-कौन आवेदन के पात्र होंगे?
स्कॉलरशिप हेतु राज्य की बीपीएल श्रेणी की बालिकाएं जिन्होंने 12 वीं कक्षा में 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वह आवेदन हेतु पात्र होंगी।
प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप के तहत लाभार्थी को कितनी स्कॉलरशिप राशि दी जाएगी?
प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप के तहत लाभार्थी को प्रतिमाह 500 रूपये की स्कॉलरशिप राशि यानी प्रतिवर्ष 5000 रूपये दिए जाएंगे।
Pratibha Kiran Scholarship 2023 से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इससाथ ही इसी तरह की और भी योजनाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं।
Samanya varg ki betio ka kya jin per jo bpl ki catagory mai to ho per bpl card na ho . Un betio ka kya