बियरर चेक क्या है? इसका उपयोग कहाँ होता है? ऑर्डर चेक से बियरर चेक अलग कैसे होता है?

चेक, धारक को उसमें लिखी गई राशि के भुगतान की गारंटी देता है। जिसके लिए बैंक चेक के भुगतान से पूर्व चेक की तारीख, राशि, खाताधारक के हस्ताक्षर (Signature) और लाभार्थी के नाम की जांच करता है। यदि इनमे से कोई भी जानकारी गलत लिखी गई होगी तो बैंक आपका चेक भुगतान हेतु स्वीकार नहीं

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

चेक, धारक को उसमें लिखी गई राशि के भुगतान की गारंटी देता है। जिसके लिए बैंक चेक के भुगतान से पूर्व चेक की तारीख, राशि, खाताधारक के हस्ताक्षर (Signature) और लाभार्थी के नाम की जांच करता है। यदि इनमे से कोई भी जानकारी गलत लिखी गई होगी तो बैंक आपका चेक भुगतान हेतु स्वीकार नहीं करेगा। खाताधारक Bearer Cheque जारी करके बैंक को यह निर्देश देता है कि चेक में लिखी गई राशि का भुगतान खाताधारक के खाते से चेक धारक को कर दिया जाए। चालू खाताधारक (Current Account Holder) और बचत खाताधारक (Saving Account Holder) दोनों ही चेक जारी कर सकते हैं। बैंकों द्वारा बियरर चेक, ओपन चेक, पोस्ट डेटेड चेक, आर्डर चेक, क्रॉस चेक / Account Payee Cheque और अन्य भिन्न प्रकार के चेक जारी किये जाते हैं।

बियरर चेक

बियरर चेक क्या है? (What Is Bearer Cheque)

Bearer Cheque Meaning को समझने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। Bearer Cheque को सीधे बैंक के काउंटर से कैश करा सकते हैं इसके लिए चेक धारक का बैंक में खता होना जरूरी नहीं है। क्योकि बियरर चेक का पैसा अकाउंट में क्रेडिट नहीं होता है। यह चेक जारी करने वाला स्वयं भी बियरर बनकर पैसा निकल सकता है। बियरर चेक किसी भी अन्य व्यक्ति को हस्तांतरित (Transfer) किया जा सकता है। इस चेक को पास करते समय बैंक चेक के ट्रांसफर का अनुमोदन (Endorsement) नहीं करता है। बैंक बियरर चेक को कैश करते समय चेक धारक से कोई पहचान प्रमाण पत्र नहीं मांगता है। लेकिन यदि चेक में दर्ज राशि ज्यादा होती है तो बैंक धारक से पहचान सम्बन्धी जानकारी लेता है। बैंक से कैश निकासी की पुष्टि के लिए भुगतानकर्ता द्वारा बियरर चेक के पीछे प्राप्तकर्ता से हस्ताक्षर कराना आवश्यक होता है।

बियरर चेक का उपयोग कहाँ होता है?

Bearer Cheque का इस्तेमाल नगद रकम (Cash Ammount) निकालने के लिया किया जाता है। इस चेक को सुरक्षित नहीं माना जाता है क्योंकि चोरी हो जाने पर अन्य व्यक्ति इस चेक से पैसा निकल सकता है। हालांकि अगर आपका हस्ताक्षर किया हुआ चेक कही खो जाता है तो तत्काल आपको इसकी सूचना अपने बैंक को दे देनी चाहिए जिससे बैंक उस उस नम्बर के चेक पर कोई भुगतान न करें और आपका पैसा सुरक्षित रहे।

  • Bearer Cheque को बैंक की किसी भी शाखा में कैश कराया जा सकता है।
  • बैंक चेक पर लिखी राशि को धारक को देने से इनकार नहीं कर सकता है।
  • Bearer Cheque छोटा भुगतान करने के लिए अधिक उपयोगी होता है।
  • 50 हजार से काम की राशि के चेक पर बैंक धारक से सामान्य रूप से पहचान सम्बन्धी प्रमाण नहीं मांगता है।
  • यह भुगतान प्राप्त करने का सबसे सरल और आसान तरीका है।
  • इस चेक को कैश कराने के लिए धारक का उस बैंक में खाता होना अनिवार्य नहीं है।
  • आवश्यकता पड़ने पर बियरर चेक को बहुत ही आसानी आर्डर चेक में बदला जा सकता है। इसके लिए आपको चेक में लिखे ‘Or Bearer’ के शब्द पर एक सीधी लाइन खींच देनी है।

ऑर्डर चेक से बियरर चेक अलग कैसे होता है? (Difference Between Order Cheque And Bearer Cheque)

ऑर्डर चेक से बियरर चेक अलग कैसे होता है अथवा आर्डर चेक और बियरर चेक में अंतर को नीचे बताया गया है। जिससे आप बहुत ही आसानी से इन दोनों प्रकार के चेक के बीच के अंतर को समझ सकते हैं।

  • यदि Bearer Cheque में ‘Or Bearer’ के शब्द पर एक क्षैतिज लाइन खींच दिया जाए तो वह आर्डर चेक (Order Cheque) बन जाता है।
  • आर्डर चेक का भुगतान करते समय बैंक चेक धारक से उसके पहचान सम्बन्धी प्रमाण पत्र की जांच करता है जबकि बियरर चेक के भुगतान में 50 हजार से कम राशि की नकद निकासी के लिए बैंक सामान्य तौर पर धारक के पहचान को प्रमाणित नहीं करता है।
  • बियरर चेक भुगतान हेतु अधिक सुरक्षित नहीं माना जाता है जबकि आर्डर चेक भुगतान का एक सुरक्षित तरीका है।
  • Bearer Cheque का भुगतान कोई भी प्राप्त कर सकता है जबकि आर्डर चेक का भुगतान केवल चेक में निर्धारित व्यक्ति को ही किया जाता है इसका भुगतान किसी भी तीसरे व्यक्ति को नहीं किया जा सकता है।
  • आर्डर चेक में चेक जारीकर्ता द्वारा चेक के पीछे धारक का हस्ताक्षर प्रमाणित करना अनिवार्य होता है। जबकि बियरर चेक में ऐसा नहीं होता है।
  • Bearer Cheque किसी भी व्यक्ति को ट्रांसफर किया जा सकता है जबकि आर्डर चेक का भुगतान केवल उसमे निर्दिष्ट व्यक्ति को ही किया जाता है।

बियरर चेक से भुगतान की लिमिट क्या है?

इसके लिए कोई लिमिट निर्धारित नहीं है फिर भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस चेक से अधिक राशि का भुगतान नहीं करना चाहिए।

क्या Bearer Cheque के भुगतान के लिए बैंक चेकधारक से पहचान प्रमाण पत्र लेता है?

सामान्यतौर पर बैंक बियरर चेक के भुगतान हेतु धारक से कोई पहचान पत्र नहीं लेता है जबा तक की चेक की राशि 50 हजार से ज्यादा न हो।

Bearer Cheque कितने समय के लिए मान्य होता है?

जारी होने की तिथि से 3 माह तक।

क्या Bearer Cheque में ओवर राइटिंग मान्य है?

किसी भी चेक में ओवर राइटिंग मान्य नहीं है।

क्या Bearer Cheque के पीछे चेक धारक का हस्ताक्षर प्रमाणित करना अनिवार्य है?

नहीं। आर्डर चेक में ऐसा करना अनिवार्य है।

Bearer Cheque Image क्या है?

Bearer Cheque Image

बियरर चेक इमेज निम्नप्रकार से होता है।

Jharkhand Postal Circle HomepageCLICK HERE
About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment