Train Ticket: अगर आपने भी फ्री में ट्रेन की यात्रा की तो हो जाएं सावधान! लगने वाला है इतना भारी भरकम जुर्माना

हमारे देश का रेलवे नेटवर्क जो दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है, जिनमे रोजाना लाखों यात्री ट्रैन से सफर करते हैं। ऐसे में रेलवे अपने यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाता है। इसके लिए ट्रेनों में यात्रा के लिए लोगों द्वारा बुक की गई ट्रैन टिकट के पैसों से रेलवे की

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

हमारे देश का रेलवे नेटवर्क जो दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है, जिनमे रोजाना लाखों यात्री ट्रैन से सफर करते हैं। ऐसे में रेलवे अपने यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाता है। इसके लिए ट्रेनों में यात्रा के लिए लोगों द्वारा बुक की गई ट्रैन टिकट के पैसों से रेलवे की आमदनी होती है, इसके आधार पर ही रेलवे यात्रियों को उनकी टिकट के आधार पर खाने-पीने और रहने की सुविधा प्रदान करवाता है। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कई बार बिना Train Ticket के ही ट्रैन की यात्रा करते हैं, जो एक दंडनीय अपराध है, ऐसे में बिना टिकट के ट्रैन की यात्रा करते हुए पकडे जाने पर भारी जुर्माना लग सकता है।

Those traveling for free in the train be careful! will be fined heavily

क्या हैं रेलवे के नियम

जैसा की अक्सर ट्रैन के जनरल डब्बों में यह देखा जाता है, बहुत से लोग ट्रेन में बिना टिकट यात्रा के पकडे जाते हैं, जबकि यह एक तरह का अपराध है, जिसके लिए रेलवे के नियमों के मुताबिक़ ऐसे यात्री को पकडे जाने पर भारी जुर्माना लगाने और सजा के भी प्रावधान रखा गया है, इसके लिए रेलवे अधिनियम के तहत इस बात की जानकारी दी गई है की यदि कोई शख्स बिना ट्रैन टिकट के यात्रा करता है तो रेलवे अधिनियम की धारा 138 के तहत यात्री पर फाइन लगाया जाएगा।

इस अधिनियम के तहत यात्री द्वारा बिना टिकट जितनी दूरी तय की गई होगी या जिस स्टेशन से भी ट्रैन चली है, उसके सामान्य सिंगल किराया और अतिरिक्त शुल्क यानी लगभग 250 रूपये या किराए के समान जो भी अधिक हो वह यात्री से वसूला जाएगा, इसके अतिरिक्त जुर्माने के अलावा यात्री को सजा यानी जेल में भेजने का भी प्रावधान रखा गया है, यात्री द्वारा जुर्माना न भरने पर उन्हें 6 महीने की जेल भी हो सकती है। ऐसे में यह जरुरी है की यात्री को बिना ट्रैन टिकट के कभी भी यात्रा नहीं करनी चाहिए।

आधी टिकट पर यात्रा करने पर लगता है जुर्माना

आपको बता दें रेलवे के नियम के मुताबिक़ बिना ट्रैन टिकट यात्रा करने के अतिरिक्त और भी ऐसे नियम है, जिन्हे तोड़ने पर जुर्माना लगता है, इसमें एक नियम के अनुसार यदि यात्री आधी टिकट के साथ ट्रैन में यात्रा करते हैं या खरीदे गए टिकट से रिज़र्व या हाई क्लास डिब्बे में यात्रा करते हैं तो उनपर 250 रूपये तक का जुर्माना लग सकता है, इसके अतिरिक्त यात्री द्वारा नशे में ट्रैन की यात्रा करने या ट्रैन में शराब पीने भी एक अपराध हैं, जिसके लिए यात्री पर 500 रूपये के फाइन के साथ उन ट्रैन से भी उतारा जा सकता है साथ ही इसके लिए उन्हें सजा के तौर पर छह महीने की कैद भी हो सकती है।

रेलवे टिकट की बुकिंग

ट्रैन से यात्रा के लिए आपको हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए की आप केवल ट्रैन टिकट बुक करके ही यात्रा करें, ट्रैन टिकट रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर से ली जा सकती है, इसके आलावा यदि आप टिकट काउंटर में खड़े रहकर इंतजार नहीं करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन भी ट्रैन की टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट या ऐप के माध्यम से रेलवे की टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।

Train Ticket से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इसके साथ ही इसी तरह की और भी संबंधित जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment