देश में छात्रों को शिक्षा में प्रोत्साहन देने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा मिलकर कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जाती है। ऐसी ही एक योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना के नाम से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 12वीं के छात्रों को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) या JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में सहयोग देने के लिए की गई है। इस योजना का लाभ प्राप्त कर छात्र अपनी तैयारी पूरी कर मेडिकल या इंजीनियरिग कॉलेजों में अपनी शिक्षा पूरी कर सकेंगे और अपने भविष्य को बेहतर बना सकेंगे।
ऐसे में राज्य के वह छात्र जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन सरकारी शिक्षा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इस लेख के माध्यम से हम आपको Swami Atmanand Coaching Yojana क्या है? योजना के लाभ, पात्रता, उद्देश्य, जरुरी दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के सरकारी स्कूलों में अध्धयनरत कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों को नेट या जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सहयोग देने हेतु इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा ऐसे विद्यार्थी जो स्कूल के बाद इंजीनियरिंग या मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करके अच्छे कॉलेजों में दाखिला लेना चाहते हैं उन्हें निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए कक्षा 12वीं में नियमित रूप से अध्धयनरत छात्रों को योजना में पंजीकरण करना होगा, जिसके बाद ही उन्हें योजना का लाभ मिल सैकेगा।
योजना का नाम | Swami Atmanand Coaching Yojana |
आरंभ की गई | छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा |
संबंधित विभाग | स्कूल शिक्षा विभाग |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन प्रक्रिया |
लाभार्थी | राज्य के सरकारी स्कूल के कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र |
उद्देश्य | छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | shiksha.cg.nic.in |
स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का उद्देश्य
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस योजना को शुरु करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के कमजोर वर्ग के छात्रों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान करना है, जैसा की अक्सर देखा जाता है देश में बहुत से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र जो उच्च शिक्षा के लिए मेडिकल या इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला पाना चाहते हैं लेकिन उस प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए उनके पास इतना पैसा नहीं होता की वह अपनी तैयारी कोचिंग सेंटर के माध्यम से अच्छे से पूरी कर सकें ऐसे छात्रों को सरकार इस योजना के माध्यम से निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान करती है, जिससे छात्र बिना किसी आर्थिक समस्या के अपनी तैयारी को पूरी करके अपने भविष्य को बेहतर बना सकेंगे।
लाभ एवं विशेषताएं
इस योजना के तहत आवेदक छात्रों को मिलने वाले लाभ की जानकारी निम्नलिखित है।
- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के जरूरतमंद छात्रों को NEET और JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सहयोग देने हेतु स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना की शुरुआत की गई है।
- इस योजना के तहत राज्य के सरकारी स्कूल के कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्रों तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कक्षा 12वीं में नियमित रूप से अध्धयनरत छात्रों को योजना में पंजीकरण करना होगा।
- आवेदक छात्र ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही योजना में आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना के तहत प्रत्येक कक्षा में 100 बच्चों की सीट निर्धारित की गई है, जिसमे से 50 मेडिकल के छात्र और 50 इंजीनियरिंग के छात्र कोचिंग का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
- योजना में आवेदन के लिए कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्र कोचिंग का लाभ ले सकेंगे।
- योजना के अंतर्गत आवेदन अधिक होने पर छात्रों का चयन कोचिंग के लिए 10वीं के आधार पर मेरिट के माध्यम से किया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत प्रतिदिन नीट एवं जेईई प्रतियोगी परीक्षा हेतु विषय विशेषज्ञों के द्वारा इस सीईआरटी रायपुर से ऑनलाइन क्लास दी जाएगी।
- स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजा के तहत कोचिंग ससंथान और विद्यार्थियों के मूल्यांकन के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा मानक मूल्यांकन पत्र विकसित किया जाएगा
- राज्य के 146 विकासखंड मुख्यालय में बीआरसी केंद्र या इससे नजदीकी हायर सेकेंडरी स्कूलों में इन कोचिंग के तहत क्लासेस संचालित की जाएगी।
- योजना के तहत राज्य के होनहार छात्र निःशुल्क कोचिंग प्राप्त कर मेडिकल एवं इंजीनीयरिंग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त कर अपने भविष्य को बेहतर बना सकेंगे।
इस योजना हेतु पात्रता
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको योजना का लाभ मिल सकेगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- इस योजना के लिए आवेदन करने वाले आवेदक छत्तीसगढ़ के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- योजना में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्र आवेदन हेतु पात्र होंगे।
- इस योजना में आवेदन के लिए सरकारी स्कूल के छात्र आवेदन के पात्र होंगे।
- आवेदक छात्र के कक्षा 10वीं कम से कम 60% अंक होने आवश्यक है।
जरुरी दस्तावेज
स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनके माध्यम से वह आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- 10वीं की मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
सरकार द्वारा दिए गए पत्र जारी करने के आदेश
इस योजना के बेहतर संचालन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में सभी कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को कोचिंग के लिए जरुरी कार्यवाही सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारीयों को जारी पत्र में कहा गया है की ख्याति प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान का चयन अभी नहीं हो पाया है, इसलिए रसायन, गणित, जीवन विज्ञान, भौतिक कोचिंग शासकीय संस्थाओं से ऑफलाइन माध्यम से शुरू की गई है। इस योजना के तहत कोचिंग में एडमिशन लेने के लिए अभियार्थियों को न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ कक्षा 10वीं में उत्तीर्ण होना आवश्यक है, ऐसे में प्रत्येक कक्षा में 100 प्रशिक्षणार्थियों में 50 मेडिकल और 50 इंजीनियरिंग का चयन किया जाएगा।
मेरिट के आधार पर होना छात्रों एक चयन
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले सरकारी स्कूल कक्षा 11वीं और 12वीं में अध्धयनरत छात्रों के चयन की बात करें तो योजना की पात्रता को पूरा करने वाले छात्र विकासखंड शहर के छात्र नियमित कोचिंग में दाखिला ले सकते हैं, विकासखंड मुख्यालय की शालाओं में कक्षा 11वीं और 12वीं में अध्धयनरत जीवन विज्ञान और गणित संख्या के अंतर्गत पढ़ने वाले छात्रों के आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे, हालांकि आवेदनों की संख्या अधिक होने पर आवेदन पत्र प्राप्त होने की दशा में कक्षा 10 वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट के माध्यम से कोचिंग के लिए छात्रों का चयन किया जाएगा।
स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जो आवेदक ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आवेदक स्कूल शिक्षा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नए पेज में आपको अपने जिले का चयन करना होगा।
- जिले का चयन करने के बाद नए पेज में आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, विकासखंड, पता, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि सही से भरनी होगी।
- इसके साथ ही आपक यह जानकारी भी दर्ज करनी होगी की आप कौन सी प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग प्राप्त करना चाहते हैं, उसकी जानकारी दर्ज करके आपको जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- सारी जानकारी भरकर आप Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आपके इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
आवेदक छात्र के कक्षा 10 वीं में कितने प्रतिशत अंक होने आवश्यक है?
आवेदक छात्र के कक्षा 10 वीं में कम से कम 60 फीसदी अंक होने आवश्यक है।
योजना के अंतर्गत कितने छात्रों का चयन किया जाएगा?
इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक कक्षा में 100 बच्चो की सीट निर्धारित की गई है, जिसमे से 50 मेडिकल के छात्र और 50 इंजीनियरिंग के छात्र कोचिंग का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
इस योजना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इसके साथ ही इसी तरह की और भी योजनाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं।