RCMS MPonline Portal 2024 | मध्य प्रदेश आरसीएमएस पोर्टल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, लॉगिन, चेक स्टेटस

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

RCMS MPonline Portal के माध्यम से राजस्व सम्बंधित प्रकरणों हेतु ऑनलाइन आवेदन करना, अपने आवेदन का स्टेटस जानना और पोर्टल पर लॉगिन के बारें में जानकारी, BPL कार्ड के लिए आवेदन और हकबंदी के लिए ऑनलाइन आवेदन के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इस आर्टिकल के द्वारा आप जमीन के मुकदमों की स्थिति तथा मुकदमे की कॉज लिस्ट को देखने का तरीका भी जानेंगे। इस आर्टिकल में आप अपने ग्राम सभा की भूमि को अवैध कब्जेदारों के कैसे खाली कराएं, की जानकारी भी प्राप्त करेंगे। सम्मानित पाठकों यदि आप इन सभी विषयों की जानकारी सरल भाषा में पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

RCMS MPonline Portal

इस आर्टिकल में आपको E Transit Pass क्या है? और RCMS पोर्टल पर ई ट्रांजिट पास के लिए आवेदन कैसे करें? के विषय में भी जानकारी दी जाएगी।

RCMS Portal Online

पोर्टल का नामRCMS (Revenue Case Management System)
पोर्टल की शुरुआत कब हुई1 अप्रैल 2016 को 5 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में
1 अक्टूबर 2016 को पूरे प्रदेश में लागू
पोर्टल किसने शुरू कियामुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने
पोर्टल के लाभार्थीमध्य प्रदेश के सभी नागरिक
RCMS हेल्पलाइन नंबर7552700803 (सोमवार से शनिवार 9 am to 6 pm)
ईमेल[email protected]
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rcms.mp.gov.in/

RCMS MPonline Portal पर कौन कौन सी सुविधाएँ उपलब्ध हैं?

RCMS MPonline Portal पर मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए निम्नलिखित सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

  • नामांतरण (दाखिल-खारिज़) हेतु आवेदन
  • बॅटवारा हेतु आवेदन
  • व्यपवर्तन (Land Use Change) के लिए आवेदन
  • भू-आवंटन हेतु आवेदन
  • धारणाधिकार (भू-धारक प्रमाण पत्र) हेतु आवेदन
  • सीमांकन (मेड़बंदी और पैमाइश हेतु आवेदन)
  • राहत (प्राकृतिक आपदा या अन्य किसी कारण से आयी आपदा में सहायता राशि) हेतु आवेदन
  • आवासीय पट्टा हेतु आवेदन
  • BPL हेतु आवेदन
  • अन्य विषय (रिकॉर्ड में सुधार, रास्ता विवाद इत्यादि) हेतु आवेदन
  • कोविड-19 से मृत्यु होने पर सहायता राशि के लिए आवेदन
  • मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के लिए आवेदन
  • सीमांकन अपास्त (हकबंदी) हेतु आवेदन
  • स्थायी पट्टा रिन्यूअल
  • राजस्व सम्बन्धी मुकदमों का स्टेटस जानना
  • मुकदमों की वादसूची (Cause List)
  • राजस्व न्यायालय द्वारा जारी आदेश के प्रति डाउनलोड करना
  • भूमि विवाद का विवरण
  • राजस्व न्यायालय द्वारा जारी इश्तिहार की सूचना
  • अधिकार/ म्युटेशन की जानकारी

RCMS पोर्टल का उद्देश्य

RCMS MPonline Portal मध्य प्रदेश सरकार की ई-गवर्नेंस की वेब आधारित पहल है। इसके द्वारा नागरिकों को उनके राजस्व सम्बन्धी प्रकरण के विषय में जानकारी प्रदान की जाती है। इसमें विभिन्न राजस्व न्यायालयों की कार्य प्रणाली को अधिक बेहतर व पारदर्शी ढंग से व्यवस्थित करने में सहायता मिलती है। नागरिक सुविधाओं को सरल बनाने के लिए इस पोर्टल को अन्य विभागों के सॉफ्टवेयर से सम्बद्ध किया गया है।

RCMS पोर्टल के लाभ

RCMS MPonline Portal के आने के बाद राजस्व न्यायालयों की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी हो गई है। इससे वरिष्ठ अधिकारियों के लिए विवादों की मॉनिटरिंग करना आसान हो गया है। जिससे विवादों का निपटारा कम समय में हो जाता है। प्रदेश का आम नागरिक RCMS MPonline Portal के माध्यम से घर बैठे राजस्व सम्बंधित कार्यों/ विवादों के लिए आवेदन कर सकते है। अपने भूमि सम्बंधित मुकदमों की स्थिति पोर्टल के माध्यम से देख सकते है तथा आदेश हो जाने के बाद आदेश की प्रति पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड भी कर सकते है।

RCMS पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

RCMS MPonline Portal पर उपलब्ध किसी भी सेवा का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को नीचे स्टेप वाइज आसान भाषा में समझते हैं।

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://rcms.mp.gov.in/ को अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र पर ओपन करें।
  • अब आपकी स्क्रीन RCMS MPonline Portal का होमपेज खुलकर आया होगा जिसमें आवेदन के लिंक पर क्लिक करें। जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है।
आवेदन
  • इसके बाद आपकी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन करने हेतु लिंक दिखाई देगा जिसमे से आप अपनी जरूरत के अनुसार किसी एक ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं। उदहारण के लिए हम जमीन के बँटवारा से हेतु आवेदन करने का तरीका आपको बताने जा रहें इसलिए हम बँटवारा के विकल्प पर क्लिक करेंगे। इसी प्रकार आप अन्य सेवाओं के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं।
आवेदन मेन्यू
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर बँटवारे के कारण का चयन करने का ऑप्शन खुलकर आएगा जिसमे आपको अपने बँटवारे के कारण पर क्लिक करना है।
Hastantaran
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी खुलकर आएगी। इसे देखकर आप जरूरी दस्तावेज की पीडीएफ फाइल बना लें। उसके बाद ही फॉर्म भरें। यदि आपके पास वो दस्तावेज उपलब्ध हैं तो आगे बढ़ें के बटन पर क्लिक करें।
Step 1
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर ऑनलाइन आवेदन का Step-2 खुलकर आएगा। जिसमे अपने जिला, तहसील, गाँव और न्यायालय का चयन करके अपनी उन सभी जमीन की खसरा संख्या सेलेक्ट करें जिसका बटवारा करवाना है। इसके बाद चयन करें की बटन पर क्लिक कर दें। अब आपके आपकी ज़मीं का विवरण और सह खाताधारकों का नाम दिखाई देगा। जिसके बाद आपको आगे बढ़ें के बटन पर क्लिक करना है जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है।
Step 2
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन का Step-3 खुलकर आएगा जिसमें आवेदक अपनी जानकारी, पता और मोबाइल नंबर लिखकर जोड़ें के बटन पर क्लिक करें। उसके बाद आपकी स्क्रीन पर उस जमीं के सभी खाताधारक का ब्यौरा दिखाई देगा। उसके बाद आगे बढ़ें के बटन पर क्लिक करें।
Step 3
  • अब आपकी स्क्रीन पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें Choose File के ऑप्शन पर क्लिक करके सभी डाक्यूमेंट्स फाइल को अपलोड करें और प्रत्येक डाक्यूमेंट्स फाइल को अपलोड करने के बाद जोड़े के बटन पर क्लिक करते जाएँ। जब सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड हो जाएँ तो आगे बढ़ें के बटन पर क्लिक करें।
Step 4
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन का Step 5 खुलकर आएगा जिसमें आपका आवेदन पत्र दिखाई देगा। उसके ऊपर बने Print के बटन पर क्लिक करके फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर उसपर निर्धारित स्थान पर अपना हस्ताक्षर कर दें।
Step 5
  • अब आपके स्क्रीन पर फॉर्म के नीचे की तरफ Choose File का ऑप्शन दिख रहा होगा जहाँ क्लिक करके आपको अपना आवेदन फॉर्म जिसपर आपने हस्ताक्षर करके स्कैन किया है, उसे यहाँ अपलोड कर देना है। फिर आगे बढ़ें के बटन पर क्लिक कर देना है।
Application Form Upload
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन का अंतिम चरण, Step 6 खुलकर आ जायेगा जो आपके आवेदन पत्र की पावती (Receipt) है। जिसे सेव और प्रिंट कर लेना है। इसके बाद आपको आवेदन जमा करें के बटन पर क्लिक करना हैं जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है। इस बटन पर क्लिक करते ही आपका आवेदन सम्बंधित राजस्व न्यायालय में पहुँच जायेगा। इस प्रकार RCMS MPonline Portal पर आपका बँटवारा का आवेदन पूर्ण हो चुका है।

Also Read- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 2024

RCMS Portal पर अपना अपूर्ण आवेदन कैसे पूर्ण करें?

अपूर्ण आवेदन की श्रेणी में वही आवेदन आते हैं जिनका आवेदन क्रमांक आपको अलॉट हो जाता है। अतः जब कभी भी आप RCMS MPonline Portal पर आवेदन कर रहे वो किन्ही कारणों से आपका आवेदन फॉर्म अधूरा रह गया हो तो ऐसे आवेदन को RCMS MP Portal पर लॉगिन करके पूर्ण किया जा सकता है। जिसका तरीका आपको नीचे बताया जा रहा है।

  • स्टेप-1 सबसे पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://rcms.mp.gov.in/ को ओपन करें।
  • स्टेप-2 इसके बाद होमपेज पर आवेदन के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर जो विकल्प दिखाई देंगे उनमे से “अपूर्ण आवेदन पूर्ण करें” के विकल्प पर क्लिक करें। जैसा कि नीचे इमेज में दिखाया गया है।
आवेदन मेन्यू
  • स्टेप-3 अब आपकी स्क्रीन पर जो पेज खुलकर आएगा उसमे अपने आवेदन का प्रकार (जैसे नामांतरण, बँटवारा, सीमांकन इत्यादि) चुनें। इसके बाद अपना आवेदन क्रमांक, मोबाइल नंबर और कैप्चा भरकर “चयन करें” के बटन पर क्लिक करें। अब आपकी स्क्रीन पर आपका अपूर्ण आवेदन खुलकर आ जायेगा जिसे आप भर सकते हैं।
अपूर्ण नामांतरण बटवारा

RCMS पोर्टल पर अपने ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस कैसे देखें?

आप राजस्व विभाग से सम्बंधित RCMS पोर्टल पर दर्ज अपने सभी ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस का और आपके आवेदन पत्र पर अभी तक हुई कार्यवाही का विवरण भी RCMS MPonline Portal पर देख सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करें।

  • स्टेप-1 सर्वप्रथम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://rcms.mp.gov.in/ को अपने कंप्यूटर ब्राउज़र पर खोलें।
  • स्टेप-2 इसके बाद होमपेज पर सर्च पर क्लिक करें। सहायता के लिए स्टेप 3 के नीचे का चित्र देखें।
  • स्टेप-3 अब आपकी स्क्रीन पर जो विकल्प दिखाई देंगे उसमे आवेदन की वर्तमान स्थिति के विकल्प पर क्लिक करें।
Application Status
  • स्टेप-4 इसके बाद आपकी स्क्रीन पर जो पेज खुलकर आएगा उसमें अपना आवेदन क्रमांक या रजिस्ट्री नंबर लिखकर Submit के बटन पर क्लिक करें। सबमिट पर क्लिक करने के पश्चात् आपके आवेदन पर की गई कार्यवाही का विवरण आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
आवेदन की जानकारी

RCMS पोर्टल पर सार्वजनिक वाद सूची (Cause List) कैसे देखें

RCMS पोर्टल के माध्यम से कॉज लिस्ट को देखने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें। जिससे आप घर पर ही ऑनलाइन सार्वजनिक वाद सूची (Cause List) को देख सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

  • स्टेप-1 सबसे पहले RCMS मध्य प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • स्टेप-2 इसके पश्चात् पोर्टल के होमपेज पर सार्वजनिक वाद सूची के विकल्प पर क्लिक करें।
Citizen Menu
  • स्टेप-3 अब आपकी स्क्रीन पर जो पेज खुलकर आया है उसमे अपने जिला का नाम, न्यायालय का प्रकार और न्यायालय के नाम को चुने इसके पश्चात् उस डेट को चुने जिस तारीख की कॉज लिस्ट आप देखना चाहते हैं। फिर देखें के बटन पर क्लिक कर दें।
कॉज लिस्ट
  • स्टेप-4 अब आपकी स्क्रीन पर उस राजस्व न्यायालय में आपके द्वारा वाँछित तारीख की Cause List खुलकर आ जाएगी। जो इस प्रकार होगी।
Cause List

प्रकरण का विवरण कैसे देखें?

क्या आप भी अपने या किसी अन्य के जमीन पर राजस्व न्यायालय में दर्ज मुकदमों का विवरण देखना चाहते हैं। आप नीचे गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके मध्य प्रदेश के किसी भी भूखंड पर दर्ज वाद (मुकदमों) की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं।

  • स्टेप-1 सबसे पहले RCMS मध्य प्रदेश पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://rcms.mp.gov.in/ को ओपन करें।
  • स्टेप-2 इसके बाद “प्रकरण का विवरण” पर क्लिक करें जैसा कि नीचे इमेज में दर्शाया गया है।
Citizen Menu
  • स्टेप-3 इसके बाद आपकी स्क्रीन पर जो पेज खुलकर आएगा उसमें खसरा वार प्रकरण के विकल्प पर क्लिक करें।
खसरा वार प्रकरण खोजें 1
  • स्टेप-4 अब आप अपने जिला का नाम, तहसील का नाम, गाँव का नाम व् अन्य जानकारी लिखकर खोजें के बटन पर क्लिक करें। जिसके आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर उस जमीन/ भूखण्ड पर दर्ज सभी सभी वाद (मुकदमों) का ब्यौरा खुलकर आ जायेगा।

RCMS पोर्टल पर आदेश की प्रति कैसे डाउनलोड करें?

RCMS पोर्टल पर दर्ज आपकी शिकायत/ वाद अथवा मुकदमों में सम्बंधित राजस्व न्यायालय द्वारा पारित आदेश की कॉपी को अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से डौन्लोड कर सकते हैं। इसके निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • स्टेप-1 पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://rcms.mp.gov.in/ को अपने कंप्यूटर/ मोबाइल पर ओपन करें।
  • स्टेप-2 अब होमपेज पर “आदेश डाउनलोड करें” के विकल्प पर क्लिक करें।
Citizen Menu
  • स्टेप-3 यहाँ आप आदेश की प्रति को 2 तरीके से खोज सकते हैं। पहला आवेदन क्रमांक और मोबाइल नंबर के द्वारा और दूसरा अपने जिला, तहसील, गाँव का नाम तथा वाद के प्रकार द्वारा। आप अपनी सुविधानुसार दिए गए किसी एक विकल्प के नीचे जानकारी भरकर खोजें के बटन पर क्लिक करें। अब आपके वाद में न्यायालय द्वारा पारित किये गए एक या एक से अधिक आदेशों की सूची दिखाई देगी जिसमे आप अपनी जरूरत के अनुसार आदेश को डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं।
Order Search

RCMS Portal से जुड़ी सुविधाओं का लाभ व्हाट्सएप पर कैसे लें?

RCMS पोर्टल पर नागरिकों से जुड़ी सेवाएं जैसे आवेदन का स्टेटस, राजस्व न्यायालय के आदेश की कॉपी, भुगतान से जुड़ी जानकारी और आपके चालान का स्टेटस अब व्हाट्सअप पर भी देख सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए स्टेप को पढ़ें।

  • स्टेप-1 सबसे पहले RCMS MP Portal का व्हाट्सएप नंबर 9407299468 को अपने मोबाइल में सेव करें।
  • स्टेप-2 अब अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन करें और चैट को शुरू करने के लिए ऊपर दिए गए नंबर पर Hi लिखकर Send करें।
RCMS Whatsapp
  • स्टेप-3 अब मैसेज आवश्यक जानकारी और विकल्प को चुनकर आप इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

Also Read- मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड 2024: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

E Transit Pass क्या है?

मध्य प्रदेश की शासकीय अथवा निजी भूमि पर लगे इमारती लकड़ी के वृक्ष को काट कर गिराने की और मध्य प्रदेश भू – राजस्व संहिता, 1959 की धारा 240 की उपधारा (1) के अधीन नियम 73 में दिए गए पेड़ों को काटने के लिए शासन से अनुमति लेनी पड़ती हैं। इसी अनुमति पत्र को E Transit Pass कहते हैं। इसमें पेड़ों को काटने और इनके परिवहन की अनुमति की ब्यौरा रहता है।

RCMS पोर्टल पर ई ट्रांजिट पास के लिए आवेदन कैसे करें?

RCMS पोर्टल पर E Transit Pass के लिए आवेदन करने हेतु आगे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। जिससे आप बहुत ही आसानी से घर बैठे ही ई ट्रांजिट पास बनवा सकते हैं।

  • सबसे पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://rcms.mp.gov.in/ को अपने कंप्यूटर पर ओपन करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर पोर्टल का होमपेज खुलकर आया उसमे आवेदन के लिंक पर करें। फिर आपके सामने जो लिस्ट खुलकर आएगी उसमें सबसे नीचे E Transit Pass के लिंक पर क्लिक करें जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है।
आवेदन मेन्यू
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर जो पेज खुलकर आएगा उसमे आवेदक का नाम, पेड़ खरीदने वाले का नाम, पेड़ जिस जमीन में है उसका विवरण, पेड़ के परिवहन का गंतव्य स्थान, रास्ता और दिनांक का विवरण भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें। जिसके बाद आपके आवेदन की जांच करने के बाद आपको E Transit Pass निर्गत कर दिया जायेगा।
E Transit Pass Form

क्या मध्य प्रदेश के RCMS पोर्टल पर BPL हेतु आवेदन किया जा सकता है?

आवेदन मेन्यू

हाँ, इसके लिए आवेदन मेन्यू में बी.पी.एल. आवेदन के लिंक पर क्लिक करना होगा। जैसा की चित्र में दिखाया गया है।

क्या RCMS MP पोर्टल पर प्राकृतिक आपदा से हुई क्षतिपूर्ति हेतु सहायता राशि के लिए आवेदन किया जा सकता हैं?

आवेदन मेन्यू

हाँ , इसके लिए आपको आवेदन मेन्यू में राहत RBC 6(4) फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा।

प्राकृतिक आपदा के अंतर्गत किस स्थिति में राहत हेतु आवेदन किया जा सकता है?

इसमें जन हानि और शारीरिक हानि दोनों ही स्थिति में सहायता राशि के लिए आवेदन किया जा सकता है। जन हानि के अंतर्गत आकाशीय बिजली, अग्नि दुर्घटना, पानी में डूबना, जहरीले जंतु के काटने पर, भूस्खलन, अत्यधिक वर्षा और ओलावृष्टि से हुई हानि में सहायता राशि के लिए आवेदन किया जा सकता है।

MP Online कियोस्क कैसे खोलें?

इसके लिए आपको https://www.mponline.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

क्या RCMS MPonline Portal पर नक्शा की प्रमाणित प्रति स्वयं डाउनलोड कर सकते हैं?

नहीं , इसके लिए आपको MP ऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क, लोक सेवा केंद्र अथवा CSC के माध्यम से ही आवेदन करना पड़ेगा।

About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment