भारतीय डाक घर (India Post Office) की और से अपने सभी वर्ग के नागरिकों की सुविधा के लिए कई तरह की बचत योजनाओं की शुरुआत की जाती है, इन्ही में से एक बचत योजना के जरिए देश के वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए डाक घर की पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम शुरू की गई हैं, जो वारिस्थं नागरिकों के लिए बेहद ही शानदार स्कीम है। इस स्कीम के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक निवेश कर सकते हैं, जिसमे न्यूनतम 1000 रूपये से लेकर अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस वरिष्ठ नागरिक बचत योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इस स्कीम के लिए आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप भी पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम में आवेदन करना चाहते हैं तो योजना में आवेदन के लिए इसकी पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, इसके लाभ आदि की जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए ख़ास और पर शुरू की गई स्कीम है, जिसे रिटायरमेंट के लिए एक बेहतर विकल्प माना जाता है। इस स्कीम के अंतर्गत निवेश करने पर नागरिकों को टैक्स में छूट से लेकर ब्याज तक का लाभ दिया जाता है। इसके लिए योजना में खाता खुलवाने पर आवेदक द्वारा खाता खोलने की तारीख से 5 साल के बाद जमा राशि मैच्योर होती है, जिसमे अकाउंट को मैच्योर होने के बाद तीन साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस SCSS के अंतर्गत आवेदक को प्रतिवर्ष 8.00% ब्याज दर प्रदान किया जाता है, जिसमे रिटायरमेंट के बाद नागरिकों को रेगुलर इनकम प्रदान की जाती है।
Post Office SCSS 2024
योजना का नाम | Post Office Senior Citizen Savings Scheme |
शुरू की गई | पोस्ट ऑफिस द्वारा |
वर्तमान वर्ष | 2024 |
माध्यम | ऑफलाइन |
लाभार्थी | देश के सभी 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक |
उद्देश्य | वरिष्ठ नागरिकों को भविष्य के लिए बचत की सुविधा प्रदान करना |
निवेश राशि | 1000 रूपये से लेकर 15 लाख रुपये |
Also Read- Post Office Internet Banking; रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, लॉगिन, एक्टिवेशन
Post Office Senior Citizen Savings Scheme के लाभ
- पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई रिटायरमेंट प्लान योजना है।
- इस स्कीम का लाभ लेने के लिए वरिष्ठ नागरिक भारत के किसी भी पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खुलवा सकते हैं।
- SCSS के अंतर्गत नागरिक कम से कम 1000 रूपये में अकाउंट खुलवा सकते हैं।
- योजना के तहत नागरिकों को प्रतिवर्ष 8% ब्याज दर का लाभ प्राप्त होता है, जो अन्य बचत खातों या एफडी की तुलना अधिक होता है।
- योजना में सरकार ग्राहकों को हर तिमाही आधार पर ब्याज ट्रांसफर करती है।
- सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम के अंतर्गत नॉमिनेशन फैसिलिटी भी दी जाती है।
- योजना में निवेश करने पर निवेशक को आयकर अधिनियम की धरा 80 सी के तहत 1.5 लाख रूपये प्रतिवर्ष टैक्स छूट का भी लाभ प्राप्त होता है।
- सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम के अंतर्गत यदि आवेदक खाता खोलने के बाद इसे एक साल में बंद कर देते हैं, तो उनके कुल डिपॉजिट का 1.5 फीसदी कट जाएगा, वहीं 2 साल के अंदर खाता बंद होने पर 2 फीसदी कट जाएगी।
- इस अकाउंट के मैच्योर होने के बाद इसे तीन साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है।
SCSS के तहत मिलेगा इतना रिटर्न
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम के अंतर्गत 5 साल की मैच्योरिटी अवधि होती है, जिसके बाद भी आवेदक इसे 3 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं, ऐसे में यदि अपने अकाउंट में कुल 5 साल के लिए 10 लाख रूपये का निवेश करते हैं तो उसमे लगने वाले 8% ब्याज दर पर आपको हर तिमाही पर कुल 20,000 रुपये और सालाना आधार पर 80000 रूपये बतौर ब्याज मिलेगा। यानी 5 साल में आपको कुल 4 लाख रुपये का ब्याज प्राप्त होगा, इस हिसाब से योजना की मैच्योरिटी पूरी होने पर आपको कुल 14 लाख रूपये का रिटर्न प्राप्त होगा।
SCSS आवेदन हेतु पात्रता
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आवेदक स्कीम का लाभ ले सकेंगे, जिसकी जानकारी इस प्रकार है।
- स्कीम में आवेदन के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आवेदक जिनकी आयु 60 साल से अधिक है वह SCSS के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
- 55-60 वर्ष की आयु के रिटार्यड नागरिक, जिन्होंने वोलंटरी रिटायरमेंट स्कीम का चयन किया है वह योजना में आवेदन के पात्र होंगे।
- SCSS के अंतर्गत अकाउंट में पति या पत्नी का एक साथ संयुक्त खाता खोला जा सकता है।
Also Read- पोस्ट ऑफिस की एफडी पर मिल रहा ज्यादा ब्याज दर, जानें कितना
पोस्ट ऑफिस SCSS आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक का आधारकार्ड
- पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैनकार्ड)
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
Senior Citizen Savings Scheme खाता खोलने की प्रक्रिया
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम के अंतर्गत खाता खोलने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- योजना में अकाउंट खोलने के लिए आवेदक सबसे पहले अपने नजदीकी डाकघर में सभी दस्तावेजों को लेकर विजिट करें।
- अब आपको यहाँ से सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम अकाउंट खोलने के लिए फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भरकर फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों और दो पासपोर्ट साइज फोटो को अटैच कर दें।
- सारी जानकारी भरकर अब आप फॉर्म को पोस्ट ऑफिस में ही जमा करवा दें।
- इस तरह आपका सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम अकाउंट खुल जाएगा।
योजना के माध्यम से ग्राहकों को कुल कितना ब्याज प्राप्त होता है?
ग्राहकों को प्रतिवर्ष 8% ब्याज दर प्रदान किया जाता है।
SCSS के अंतर्गत कौन अकाउंट खुलवा सकते हैं?
SCSS के अंतर्गत 60 वर्ष के रिटायरड नागरिक अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस SCSS अकाउंट की मैच्योरिटी अवधि क्या है?
मैच्योरिटी अवधि 5 साल की होती है, जिसे तीन साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है।
If I open joint account with wife for senior citizens scheme then income on intrest will be accounted on my name or wife name for inome tax .