Post Office RD Scheme – इसके जैसी कोई स्कीम नही, हर महीने निवेश पर मिलेगा शानदार रिटर्न

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

बचत करना एक अच्छी आदत हैं जिससे आप अपने भविष्य की जरूरतों के लिए पैसे इकठ्ठा कर सकते हैं। हमारे देश में प्रायः लोग अपनी छोटी छोटी बचत का पैसा बैंक के बचत खाते (Saving Account) में जमा करते हैं जहाँ उन्हें मात्र 3 प्रतिशत तक की वार्षिक दर से ब्याज मिलता है। ऐसे लोगों के लिए Post Office RD Scheme एक अच्छा विकल्प है। इसमें आप बैंक के बचत खाते में मिलने वाले ब्याज दर की अपेक्षा दोगुना दर से ब्याज पा सकते हैं।

यह योजना उन लोगों के लिए बहुत अच्छी है जिनके पास निवेश के लिए एक मुश्त पैसे नहीं हैं। ऐसे लोग पोस्ट ऑफिस की RD में बहुत ही कम राशि से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में आरडी मात्र 100 रुपये महीने से खोला जा सकता है जिसे कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से जमा कर सकता है। इस योजना में आप निश्चिंत होकर निवेश कर सकते हैं क्योकि यह एक सरकारी स्कीम हैं। इसके जैसी कोई स्कीम नही जहाँ आपको हर महीने निवेश पर मिलेगा शानदार रिटर्न।

आइये इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पोस्ट ऑफिस की Recurring Deposit (RD) स्कीम की विशेषताएं, प्रमुख नियम, लाभ, निवेश हेतु पात्रता और जरुरी दस्तावेज इसकी ब्याज दर (Post Office RD Scheme Interest Rate) के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएँगे कि कैसे आप अपनी RD पर लोन भी ले सकते हैं। अतः आप सभी सम्मानित पाठकगण से अनुरोध है कि इस स्कीम के बारे में पूरी जानकारी चरणबद्ध तरीके से हिंदी के सरल शब्दों (Post Office RD Scheme in Hindi) में जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Post Office RD Scheme

आर्टिकलPost Office RD Scheme
स्कीम का नामRecurring Deposit (RD)
विभागभारतीय डाक विभाग
वर्ष2024
निवेश की न्यूनतम राशिमात्र 100 रूपया
निवेश की अधिकतम राशिकोई सीमा नहीं
निवेश की अवधि5 साल तक
वार्षिक ब्याज दर6.7 प्रतिशत
पात्रताभारत का कोई भी नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
Post Office RD Scheme – इसके जैसी कोई स्कीम नही, हर महीने निवेश पर मिलेगा शानदार रिटर्न

विशेषताएं और प्रमुख नियम

  • अगर किसी कारणवश आप RD की मासिक क़िस्त का भुगतान नहीं कर पाते हैं तो प्रति 100 रुपये पर मात्र 1 रूपया प्रतिमाह की दर से फाइन देकर अपने खाते को फिर से चालू करा सकते हैं। ध्यान रहे अधिकतम 4 क़िस्त की डिफ़ॉल्ट तक ही आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसके बाद आपका अकाउंट बंद कर दिया जायेगा।
  • पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट योजना में आप एक से अधिक खाता भी खोल सकते हैं। इसके अलावा आप अधिकतम 3 व्यक्तियों के साथ जॉइंट खाता भी खुलवा सकते हैं।
  • Post Office RD Scheme में आपको प्री-मैच्‍योर क्‍लोजर की भी सुविधा मिलती है। आप यह खाता खुलवाने की तिथि से 3 साल बाद कभी भी अपने खाते में जमा पैसा निकाल सकते हैं।
  • इस स्कीम में आपको नामांकन (Nomination) की सुविधा भी मिलती है।
  • बच्‍चे के नाम पर भी अकाउंट खुलवाने की सुविधा उपलब्ध है।
  • मैच्‍योरिटी के बाद पुनः अगले 5 साल के लिए आरडी अकाउंट की अवधि को बढ़ाया जा सकता है। इस दौरान चाहे आप क़िस्त का भुगतान करें अथवा न करें।
  • लगातार 4 से अधिक मासिक क़िस्त न जमा कर पाने की स्थिति में आप अपने RD की मैच्‍योरिटी अवधि को बढ़ाकर खाते को चालू कर सकते हैं।

Also Read –

लाभ (Benefits)

भारतीय डाक की Post Office RD Scheme के अंतर्गत आपको निम्नलिखित लाभ मिलते हैं।

  • इस स्कीम के अंतर्गत आप मात्र 100 रुपये महीने से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।
  • आवश्यकता पड़ने पर आप अपनी RD पर बिना किसी सिक्योरिटी के कम ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं।
  • इस योजना में मंद बुद्धि लोग भी खाता खोल सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत अधिकतम निवेश की कोई सीमा निर्धारित नहीं है।
  • RD की मासिक क़िस्त एडवांस में जमा करने पर आपको छूट मिलती है।
  • पोस्ट ऑफिस की आरडी पर ब्‍याज की गणना हर तिमाही पर होती है और आपको चक्रवृद्धि ब्याज दिया जाता है जिससे 5 सालों में आप ब्याज के रूप में अच्छा मुनाफा पा जाते हैं।

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में खाता खोलने हेतु पात्रता

भारतीय डाक की प्रमुख बचत योजना Post Office RD Scheme के अंतर्गत खाता खोलने हेतु पात्रता की शर्तें निम्नलिखित हैं।

  • कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 10 या उससे अधिक है वह पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में स्वयं के नाम पर एकल खाता खोल सकता है जबकि इससे कम उम्र के लोग अपने अभिभावक के नाम से यह खाता खुलवाने हेतु पात्र हैं।
  • मंद बुद्धि लोग भी अपने अभिभावक के नाम पर इस योजना के अंतर्गत खाता खोलने हेतु पात्र हैं।

जरुरी दस्तावेज (Documents)

  • पहचान पत्र।
  • एड्रेस प्रूफ।
  • फोटो।

Post Office RD Scheme के अंतर्गत लोन से सम्बंधित नियम

बहुत से लोगों को पता ही नहीं होता हैं कि उनको Post Office RD Scheme के अंतर्गत लोन भी मिल सकता है। आपको बता दें की जब आप आरडी की लगातार 12 किस्तें जमा कर लेते हैं उसके बाद आप लोन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इस लोन राशि पर आपको RD में मिलने वाली ब्याज दर से मात्र 2% ज्यादा की दर से ब्याज देना पड़ेगा। इस प्रकार वर्तमान में आप मात्र 8.7% की वार्षिक ब्याज दर पर लोन पा सकते हैं। इस स्कीम के अंतर्गत आप आपने RD खाते में जमा राशि का अधिकतम 50% तक लोन ले सकते हैं।

लोन की राशि का भुगतान आप एकमुश्‍त या मासिक क़िस्त (EMI) के रूप में कर सकते हैं। अगर आप इस लोन की किस्तों का भुगतान नहीं कर पाते हैं तो आरडी की मैच्योरिटी राशि का भुगतान करते समय लोन की राशि और इसके ब्याज को काट लिया जायेगा। आरडी पर लोन लेने के लिए आपको पासबुक के साथ लोन आवेदन फॉर्म भरकर पोस्ट ऑफिस में जमा करना पड़ेगा।

About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment