PMEGP योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने किया है जिसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम कहा जाता है। इसके द्वारा देश के सभी बेरोजगार युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार लोन देती है। PMEGP Schemes के अंतर्गत सरकार बिज़नेस इकाइयां शुरू करने के लिए 10 लाख से 25 लाख तक का लोन उपलब्ध कराती है। जिससे इन बिज़नेस इकाइयों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकें। पीएमईजीपी के द्वारा शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र के लोग स्वरोजगार हेतु ऋण ले सकते हैं।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का उद्देश्य, लाभ, योजना का लाभ लेने हेतु आवश्यक ट्रेनिंग, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, पोर्टल पर लॉगिन करने का तरीका और PMEGP योजना के मोबाइल ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराएँगे। इसी आर्टिकल में हम आपको ये भी बताएँगे की आप किन-किन व्यवसायों के लिए लोन ले सकते हैं और किस व्यवसाय के लिए PMEGP योजना के अंतर्गत लोन नहीं मिलता है। इसके साथ ही हम आपको इस योजना के नियम और सब्सिडी के बारे में भी विस्तार से जानकारी देंगे। इसीलिए आप सभी सम्मानित पाठक साथियों से अनुरोध है की इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
PMEGP योजना क्या है?
PMEGP Scheme का पूरा नाम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन स्कीम (Prime Minister’s Employment Generation Program) कहा जाता है। इस योजना को प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) और ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम (REGP) को एक करके बनाया गया था। PMRY और REGP को 31 मार्च 2008 को बंद करके अगस्त 2008 में PMEGP योजना की शुरुआत हुई थी। इस योजना के अंतर्गत भारत के पात्र युवाओं को अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए सरकार द्वारा लोन दिया जाता है। इस लोन पर लाभार्थी को सब्सिडी भी मिलती है।
13 मई 2022 को इस योजना को अगले 5 वर्षों के लिए बढ़ा दिया गया है जिससे इस योजना के अंतर्गत लोन लेने वाले इच्छुक लोग वित्तीय वर्ष 2025-26 तक स्वरोजगार के लिए ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के Implementation की जिम्मेदारी खादी और ग्रामोद्योग आयोग (Khadi and Village Industries Commission- KVIC) की है। इस योजना के अंतर्गत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए अधिकतम 50 लाख और सर्विस सेक्टर के लिए अधिकतम 20 लाख का लोन लिया जा सकता है।
योजना का बजट
केंद्र सरकार द्वारा PMEGP योजना के लिए आगामी 5 वर्षों के लिए के लिए 13554.42 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। इस बजट से स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं के लिए वित्त वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक लोन उपलब्ध कराया जायेगा।
पीएम रोजगार सृजन योजना का लक्ष्य (Target)
भारत सरकार इस योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2025-26 तक 4 लाख नए प्रोजेक्ट की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया है जिन्हे PMEGP योजना के अंतर्गत लोन उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत प्रति प्रोजेक्ट 8 लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। इससे इस योजना द्वारा 5 वर्षों में 30 लाख से अधिक लोगों को स्थाई रोजगार का अवसर मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 1000 पुराने माइक्रो इंटरप्राइजेज (REGP/PMEGP/MUDRA योजना के लाभार्थी) को अपग्रेड करने के लिए भी लोन उपलब्ध कराया जायेगा।
PMEGP Scheme Highlights
योजना का नाम | PMEGP Scheme |
उद्देश्य | रोजगार सृजन एवं स्वरोजगार के लिए लोन उपलब्ध कराना |
शुरुआत | अगस्त 2008 |
लाभ | स्वरोजगार के लिए सरकार की गारंटी पर सब्सिडी के साथ लोन |
क्रियान्वयन संस्था | खादी और ग्रामोद्योग आयोग (Khadi and Village Industries Commission- KVIC) |
योजना की अवधि | वित्तीय वर्ष 2025-26 |
आवेदन का माध्यम | केवल ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.kviconline.gov.in/pmegp |
पात्रता (Eligibility)
निर्माण क्षेत्र के उद्योग हेतु 10 लाख तक और सर्विस सेक्टर की इकाई की स्थापना के लिए 5 लाख तक के लोन पर लाभार्थी की शैक्षिक योग्यता अनिवार्य नहीं हैं। परन्तु इन श्रेणियों में इससे अधिक का लोन लेने के लिए आवेदक को न्यूनतम 8वीं पास होना अनिवार्य है। इस योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए आवेदक के लिए कोई आय सीमा निर्धारित नहीं की गई है। PMEGP योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना पड़ेगा।
- आवेदक भारत का नागरिक हो और उसकी न्यूनतम 18 वर्ष या उससे अधिक हो।
- आवेदक की बिज़नेस प्रोजेक्ट PMEGP योजना के अंतर्गत स्वीकृत नए प्रोजेक्ट की सूची में शामिल होना चाहिए।
- एक परिवार से केवल एक व्यक्ति ही पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत लाभ लेने हेतु पात्र है। परिवार के अंतर्गत आवेदक स्वयं और पति / पत्नी शामिल हैं।
- इस योजना में पूँजी व्ययरहित प्रोजेक्ट के लिए कोई लोन सहायता नहीं मिलेगी।
- जमीन खरीदने हेतु किया गया खर्च बिज़नेस प्रोजेक्ट में शामिल नहीं किया जायेगा लेकिन लीज अथवा किराये पर लिए गए भवन के लिए अधिकतम 3 साल का खर्च परियोजना की लागत के अंतर्गत शामिल है।
- माँस, नशीले पदार्थ, बीड़ी, सिगरेट अथवा गुटका इत्यादि के निर्माण से सम्बंधित प्रोजेक्ट के लिए PMEGP योजना के अंतर्गत कोई भी ऋण सहायता नहीं प्रदान किया जाता है।
पीएमईजीपी में रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज
PMEGP योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने के लिए आवेदक के निम्नलिखित दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अपने प्रस्तावित बिज़नेस की प्रोजेक्ट रिपोर्ट
- मशीन और अन्य सामान का अनुमानित खर्च का ब्यौरा
- उद्यम हेतु प्रस्तावित बिल्डिंग का ब्लूप्रिंट और अनुमानित लागत
- जमीन के स्वामित्व, लीज एग्रीमेंट अथवा किरायेदारी नामा
- जाति प्रमाण पत्र
- ग्रामीण क्षेत्र का प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
- स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम अथवा EDP ट्रेनिंग का प्रमाणपत्र
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- Authorization letter
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के नियम और शर्तें
पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम के कुछ प्रमुख नियम निम्नलिखित हैं।
- 10 लाख तक के लोन के लिए आवेदक को फॉर्म स्क्रीनिंग में 100 में से न्यूनतम 50 स्कोर प्राप्त करना अनिवार्य है जबकि 10 लाख से अधिक के प्रोजेक्ट के लिए न्यूनतम 60 स्कोर पाना अनिवार्य होगा। इसके बाद ही PMEGP द्वारा आवेदक का फॉर्म बैंक को फॉरवर्ड किया जायेगा।
- PMEGP योजना के अंतर्गत सामान्य लाभार्थी को प्रोजेक्ट की कुल लागत का 10% जबकि SC, ST, OBC, अल्पसंख्यक, भूतपूर्व सैनिक, महिला, ट्रांसजेंडर और दिव्यांग लाभार्थी को प्रोजेक्ट की कुल लागत का 5% स्वयं वहन करना पड़ता है।
- इस योजना में सामान्य श्रेणी के ग्रामीण लाभार्थी को 25 प्रतिशत जबकि शहरी क्षेत्र के लाभार्थी को 15 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है।
- PMEGP Scheme के अंतर्गत सरकार द्वारा आरक्षित श्रेणी (SC, ST, OBC, अल्पसंख्यक, भूतपूर्व सैनिक, महिला, ट्रांसजेंडर और दिव्यांग) के ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थी को 35 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र के लाभार्थी को 25 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाती है।
- PMEGP योजना के अंतर्गत सभी श्रेणी के REGP/PMEGP/MUDRA योजना के लाभार्थी को अपने बिज़नेस को अपग्रेड करने के लिए दोबारा लोन देने की व्यवस्था की गई है इसके अंतर्गत लाभार्थी को अपग्रडेशन की लागत का 10 प्रतिशत लाभार्थी अंश के रूप में वहन करना पड़ेगा। सरकार द्वारा सामान्य क्षेत्र के लाभार्थी को 15 प्रतिशत तथा पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्य के लाभार्थी को 20 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
- निर्माण क्षेत्र (Manufacturing Sector) के प्रोजेक्ट को अपग्रेड करने के लिए अधिकतम 1 करोड़ तथा सेवा क्षेत्र (Service Sector) के लिए अधिकतम 25 लाख का लोन मिलता है।
- इस योजना हेतु लाभार्थी लोन के सैंक्शन लेटर जारी होने के 30 कार्यदिवस के अंदर EDP ट्रेनिंग को पूरा करना होगा। इसके बाद प्रशिक्षण प्रमाणपत्र के साथ, लाभार्थी को प्रोजेक्ट Cost का अपना हिस्सा (सामान्य लाभार्थी हेतु 10 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणी के लिए 5 प्रतिशत), EDP प्रमाणपत्र, लाभार्थी का आधार कार्ड और फोटो लोन जारी करने वाले बैंक के पास अनिवार्यरूप से जमा करना होगा।
- इस योजना के अंतर्गत सामान्य ब्याज दर पर लोन मिलता है जिसे 3 से 7 वर्षों में जमा करना होता है।
पीएमईजीपी योजना में शामिल बिज़नेस की सूची (PMEGP Scheme List)
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत देश के शहरी अथवा ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले युवा स्वरोजगार के लिए लोन लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं। पीएम रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के 1056 बिज़नेस के लिए लोन उपलब्ध कराती है। इसके कुछ प्रमुख व्यवसाय पेपर कप, परफ्यूम, अचार, प्लास्टिक के सामान, गुलाब की खेती, फ्रिज और AC रिपेयरिंग, स्टील अथवा एल्युमीनियम के सामान का निर्माण, सोलर कुकर का निर्माण, स्कूल बैग, लकड़ी के सामान और सरसो का तेल बनाने का कारखाना इत्यादि हैं। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को ऑनलाइन ट्रेनिंग भी कराइ जाती है।
पीएमईजीपी योजना की बिज़नेस सूची (PMEGP Scheme List) के लिए यहाँ क्लिक करें। इसके अलावा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत भी स्वरोजगार के लिए ऋण दिया जाता है।
PMEGP के अंतर्गत शामिल बैंक
PMEGP योजना के अंतर्गत विभिन्न सरकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, प्राइवेट सेक्टर के बैंक और को-ऑपरेटिव बैंक शामिल हैं। इन बैंकों के माध्यम से इच्छुक आवेदक अपने नए बिज़नेस की स्थापना के लिए PMEGP के अंतर्गत लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं। PMEGP के अंतर्गत शामिल बैंक की सूची निम्नलिखित है।
पब्लिक सेक्टर बैंक (PSU)
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा
- बैंक ऑफ़ इंडिया
- बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
- केनरा बैंक
- सेंट्रल बैंक
- इंडियन बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- यूको बैंक
- यूनियन बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- पंजाब & सिंध बैंक
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Bank)
- आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक
- आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक
- बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
- अरुणांचल प्रदेश रूरल बैंक
- आर्यवर्त बैंक
- बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक
- बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक
- चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक
- छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक
- इलाकाई देहाती बैंक
- दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक
- हिमांचल प्रदेश ग्रामीण बैंक
- कर्नाटक ग्रामीण बैंक
- जम्मू कश्मीर ग्रामीण बैंक
- मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक
- मध्याँचल ग्रामीण बैंक
- प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक
- मिजोरम रूरल बैंक
- पंजाब ग्रामीण बैंक
- सप्तगिरि ग्रामीण बैंक
- सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक
- सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक
- तेलंगाना ग्रामीण बैंक
- उत्तराखंड ग्रामीण बैंक
- तमिलनाडु ग्राम बैंक
निजी क्षेत्र के बैंक (Private Bank)
- एक्सिस बैंक
- HDFC बैंक
- फ़ेडरल बैंक
- ICICI बैंक
- IDBI बैंक
- IDFC First बैंक
- कर्नाटक बैंक
- करुण वैश्य बैंक
- रत्नाकर बैंक लिमिटेड (RBL बैंक)
को-ऑपरेटिव बैंक
- SVC को-ऑपरेटिव बैंक
- NKGSB को-ऑपरेटिव बैंक
- सांगली को-ऑपरेटिव बैंक
- दि अजारा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक
- झारखण्ड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक
- बापूनगर महिला को-ऑपरेटिव बैंक
- सिंधुदुर्ग डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक
- आंध्र प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक
PMEGP ऑनलाइन EDP ट्रेनिंग (Online EDP Training for PMEGP)
EDP को Entrepreneurship Development program कहा जाता है। इसके अंतर्गत योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। योजना के अंतर्गत सब्सिडी का लाभ लेने के लिए PMEGP ऑनलाइन EDP ट्रेनिंग अनिवार्य है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद आपको प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी दिया जाता है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम RSETI/ RUDSETI, KVIC, KVIB, DIC तथा राज्य और केंद्र सरकार के प्रशिक्षण केंद्रों द्वारा संचालित किया जाता है। ऑफलाइन प्रशिक्षण में आ रही समस्याओं को ख़त्म करने के लिए सरकार ने 22 अक्टूबर 2019 से ऑनलाइन EDP प्रशिक्षण की शुरुआत की। लाभार्थी और इच्छुक लोग निम्नलिखित वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेनिंग के लिए पंजीकरण और प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।
ऑफलाइन माध्यम से EDP ट्रेनिंग के लिए, 5 लाख तक के प्रोजेक्ट पर लोन के लिए 5 दिन और 5 लाख से अधिक के प्रोजेक्ट के लिए 10 दिन का प्रशिक्षण अनिवार्य है। यदि आप ऑनलाइन माध्यम से EDP प्रशिक्षण लेना चाहते हैं तो 5 लाख तक के प्रोजेक्ट पर लोन के लिए 30 घंटे और इससे अधिक के प्रोजेक्ट के लिए 60 घंटे की ट्रेनिंग अनिवार्य है। 2 लाख तक के प्रोजेक्ट के लिए EDP ट्रेनिंग वैकल्पिक है अर्थात अनिवार्य नहीं है।
PMEGP ऑनलाइन EDP ट्रेनिंग की वेबसाइट | मोबाइल ऐप |
www.kviconline.gov.in/pmegp | UDYAMI Mobile App |
www.kvic.org.in | |
www.kvic.udyami.org.in |
PMEGP योजना के लाभार्थियों के लिए EDP प्रशिक्षण निःशुल्क होगा जबकि देश का कोई भी अन्य इच्छुक व्यक्ति (Entrepreneur), जो अपना नया बिज़नेस शुरू करना चाहता है वो निर्धारित शुल्क जमा करके ऑनलाइन EDP प्रशिक्षण ले सकता है। जिससे PMEGP योजना के अंतर्गत ऋण लेने में बहुत आसानी होगी। इस ट्रेनिंग के अंतर्गत बिज़नेस की स्थापना, मैनेजमेंट, टैक्स, मार्केटिंग, प्रोडक्शन जैसे विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाता है।
PMEGP योजना की EDP ट्रेनिंग का शुल्क
पीएम रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है। PMEGP योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त करने के लिए यह ट्रेनिंग अनिवार्य है। PMEGP योजना की EDP ट्रेनिंग का शुल्क निम्नलिखित है।
प्रशिक्षण का माध्यम | प्रशिक्षण अवधि | शुल्क (Fees) |
ऑफलाइन | 5 दिन (5 लाख रुपये तक के प्रोजेक्ट के लिए) | 3250 |
10 दिन (5 लाख रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट के लिए) | 6500 | |
ऑनलाइन | 30 घंटे (5 लाख रुपये तक के प्रोजेक्ट के लिए) | 1770 |
60 घंटे (5 लाख रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट के लिए) | 3540 |
PMEGP की EDP ट्रेनिंग के टॉपिक (EDP Training Course List)
ऑनलाइन EDP प्रशिक्षण के अंतर्गत लेक्चर की वीडियो और पीडीएफ फाइल उपलब्ध कराई जाती है। ये अध्ययन सामग्री हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलगू, मलयालम, कन्नड़ और मराठी भाषा में उपलब्ध कराया जायेगा। PMEGP योजना द्वारा EDP प्रशिक्षण में निम्नलिखित 11 टॉपिक पर ट्रेनिंग उपलब्ध कराया जाता है।
- बिज़नेस की नीति (Program Orientation)
- नए बिज़नेस की शुरुआत करना (Starting a New Venture)
- व्यवसाय का पंजीकरण और विभिन्न कानून (Various Statutory and Business Registrations)
- व्यवसाय कौशल (Entrepreneur’s Skill Sets)
- उद्यम की स्थापना (Establishing the Enterprise)
- उद्यम का संचालन (Operating the Enterprise)
- Marketing, Branding & Salesmanship
- बैंकिंग और अनुदान की जानकारी (Understanding of Banking and Funding)
- टैक्स और अन्य सम्बंधित कानून का अनुपालन (Taxation and other Statutory Compliances)
- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम व्यवसाय के लिए सरकारी योजनाएं (Government Schemes For MSME)
- व्यवसाय की स्थिरता और विकास (Sustainability and Growth of Business)
PMEGP योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया (PMEGP Online Application)
PMEGP योजना में लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको PMEGP Online पोर्टल पर पंजीकरण करना पड़ेगा। इस योजना के अंतर्गत स्वरोजगार शुरू करने हेतु इच्छुक युवा नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- स्टेप-1 सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal को ओपन करें।
- स्टेप-2 इसके बाद होमपेज पर Application For New Unit के नीचे Apply के लिंक पर क्लिक करें जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है।
- स्टेप-3 अब आपकी स्क्रीन पर PMEGP Online Application फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसे सावधानी पूर्वक भरना है।
- स्टेप-4 इसके बाद अपने सभी जरूरी दस्तावेज को अपलोड करना है और Declaration के बॉक्स में क्लिक करने के बाद Save Applicant Data के बटन पर क्लिक कर देना है।
- स्टेप-5 अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपका यूजर आईडी और पासवर्ड SMS द्वारा भेज दिया जायेगा। इस तरह से PMEGP योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। ऑनलाइन आवेदन सबमिट होने के 5 कार्यदिवस के बाद सम्बंधित अधिकारी आपसे संपर्क करके आपकी पात्रता की जांच करेगा।
पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया (PMEGP Portal Login) और PMEGP Online Application Status
अगर आप प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के अपने ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस देखना चाहते हैं या PMEGP-E-Portal पर लॉगिन करने का तरीका जानना चाहते हैं।कृपया नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें जिससे आप अपने आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं और पोर्टल पर लॉगिन भी कर सकते हैं।
- स्टेप-1 सबसे पहले PMEGP-E-Portal की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
- स्टेप-2 अब पोर्टल के होम पेज पर रजिस्टर्ड Applicant के नीचे Login के लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप-3 अब आपकी स्क्रीन पर PMEGP पोर्टल का लॉगिन विंडो खुलकर आएगा जहाँ आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड लिखकर Login के बटन पर क्लिक कर देना है।
PMEGP का पूरा नाम (Full form of PMEGP) क्या हैं?
PMEGP का पूरा नाम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (Prime Ministers Employment Generation Program) है।
PMEGP योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
सरकार द्वारा इस योजना से सम्बंधित जानकारी के लिए प्रत्येक राज्य में हेल्पडेस्क बनाया गया है। PMEGP-E-Portal की ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर सबसे ऊपर बायीं तरफ Helpdesk के विकल्प पर क्लिक करके आप देश के किसी भी राज्य के PMEGP हेल्पडेस्क का नंबर देख सकते हैं।
PMEGP के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी का लॉक-इन पीरियड क्या है ?
3 वर्ष
क्या PMEGP योजना के अंतर्गत एक से अधिक प्रोजेक्ट के लिए लोन हेतु आवेदन किया जा सकता है?
नहीं।
PMEGP Scheme के अंतर्गत नए प्रोजेक्ट के लिए अधिकतम कितना लोन मिल सकता है?
1 जून 2022 को जारी PMEGP योजना के रिवाइज्ड सर्कुलर के अनुसार निर्माण क्षेत्र (Manufacturing Sector) के प्रोजेक्ट के लिए अधिकतम 50 लाख तथा सेवा क्षेत्र (Service Sector) के लिए अधिकतम 20 लाख का लोन लिया जा सकता है।