PM Kisan Yojana Helpline Number State Wise

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को योजना से संबंधित किसी तरह की समस्या के समाधान की सुविधा के लिए सरकार द्वारा पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नंबर: 155261/011-24300606 जारी किया गया है। यह नंबर देश के सभी राज्यों के लाभार्थी पीएम किसान योजना से संबंधित किसी तरह की जानकारी या शिकायत होने पर

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को योजना से संबंधित किसी तरह की समस्या के समाधान की सुविधा के लिए सरकार द्वारा पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नंबर: 155261/011-24300606 जारी किया गया है। यह नंबर देश के सभी राज्यों के लाभार्थी पीएम किसान योजना से संबंधित किसी तरह की जानकारी या शिकायत होने पर उपयोग में ला सकेंगे। इसके अलावा पीएम किसान योजना के अंतर्गत राज्य के नागरिक अपने राज्य के हेल्पलाइन नंबर पर भी सम्पर्क करके योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस लेख के माध्यम से हम आपको PM Kisan Yojana Helpline Number State Wise से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिससे आप अपने राज्यवार किसान हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आप इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

PM Kisan Yojana helpline number State Wise
PM Kisan Yojana helpline number State Wise

पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नंबर

पीएम किसान योजना केंद्र सरकार द्वारा देश के लघु एवं छोटे किसानों की आय में वृद्धि करने के लक्ष्य से शुरू की गई एक बेहद ही कल्याणकारी योजना है। इस योजना के माध्यम से सरकार किसानों को साल में कुल 6000 रूपये की सहायता राशि तीन किश्तों में 2000 रूपये के रूप में उनके बैंक खाते में जारी करती है। हालांकि कई बार कुछ कारणों के चलते किसानों के खाते में पैसे नहीं पहुँच पाते ऐसे में योजना के लाभार्थी किसान जिन्हे योजना की क़िस्त से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत है तो वह पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

देश के सभी किसानों के लिए पीएम किसान योजना का हेल्पलाइन नंबर: 155261 / 011-24300606 वैलिड है। किसी भी राज्य के किसान पीएम किसान इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या का निवारण प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा लाभार्थी किसान अपने राज्यवार जारी किसान हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। पीएम किसान योजना राज्यवार हेल्पलाइन नंबर की जानकारी नीचे प्रदान की गई है।

इसे भी पढ़ें- पीएम किसान 15वीं किस्त कब? ऐसे देखें स्टेटस

PM Kisan Yojana Helpline Number State Wise

राज्य हेल्पलाइन नंबर
अंडमान व निकोबार द्वीप समूह 03192-265220
आंध्र प्रदेश 1967, 1800-425-2977
अरुणाचल प्रदेश 1967, +91-360-2244252
असम 1800-180-1551
बिहार 0612-2233555
चंडीगढ़ 155261 / 011-24300606
छत्तीसगढ़0771-2511630
दादर और नागर हवेली 0260-2230856
दमन और दीव 0260 – 2230003
दिल्ली 155261 / 011-24300606
गोवा 1800-180-1551/ 0832-2465848
गुजरात 079-23250802
हरियाणा 1967, 1800-180-2087
हिमाचल प्रदेश 0177-2830612
जम्मू और कश्मीर 0191-2505201, 0191-2552145
झारखंड 1800-123-1136
कर्नाटक1800-180-1551
केरल 0471-2304481, 0471-2304480
लक्षद्वीप  04896262276, 04896262097
मध्य प्रदेश 0755-2583313
महाराष्ट्र 020-26123648
मणिपुर 155261 / 011-24300606
मेघालय 0364-2504514
मिजोरम 2322554 / 2311161
नागालैंड 0370-2243116
ओडिशा 0674 -2914411 (155333)
पुडुचेरी 0413-2336061, 2336543, 2336945
पंजाब +92(042)99210499
राजस्थान 0141-2227726
सिक्किम +91 3592 202746
तमिलनाडु  25674482
तेलंगाना 040 2338 3520
त्रिपुरा (0381) 241 2943, 8414969592 
उत्तर प्रदेश 0522-2207784
उत्तराखंड 0135-2772677, 2772676

Also Read- PM Kisan Beneficiary Status

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर के लाभ

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके किसान योजना से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
  • देश के सभी किसान पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर या राज्यवार हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकेंगे।
  • ऑनलाइन हेल्पलाइन नंबर के जरिए किसानों को योजना से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • जिन किसानों की क़िस्त अटक गई है वह हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी क़िस्त की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

पीएम किसान योजना के क्या लाभ हैं?

पीएम किसान योजना के तहत देश के छोटे एवं सीमांत किसानों को साल में 6000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि 2000 रूपये के रूप में उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

PMKY में आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?