एमपी मुख्यमंत्री अविवाहित महिला पेंशन योजना 2024: जानें ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, पंजीकरण फॉर्म

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

देश में महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार एवं उत्थान के लिए सरकार कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत करती है। ऐसी ही एक योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की अविवाहित महिलाओं को आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री अविवाहित महिला पेंशन योजना की शुरुआत की गई है, इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य की उन अविवाहित महिलाओं को सहयोग प्रदान करेगी जिनके पास आय का कोई बेहतर साधन नहीं है और वह समाज में कई कठिनाइयों का सामना अकेले कर रही हैं, यह लाभ 50 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित महिलाएं ही ले सकेंगी।

ऐसे में एमपी की जो अविवाहित महिला MP Avivahtit Pension Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहती हैं, उन्हें योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इस लेख के माध्यम से हम आपको एमपी मुख्यमंत्री अविवाहित महिला पेंशन योजना क्या है? योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

एमपी मुख्यमंत्री अविवाहित महिला पेंशन योजना 2024: जानें ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, पंजीकरण फॉर्म
MP Mukhyamantri Avivahtit Pension Yojana Apply

एमपी मुख्यमंत्री अविवाहित महिला पेंशन योजना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य की अविवाहित महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए एमपी मुख्यमंत्री अविवाहित महिला पेंशन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य की 50 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 600 रूपये पेंशन का लाभ प्रदान करेगी, इससे राज्य में अकेले जीवन यापन कर रही महिलाएं जिनके पास आय का बेहतर स्रोत नहीं होने के कारण उन्हें दैनिक जीवन की जरूरतों के लिए जीवनभर दूसरों पर आश्रित रहना पड़ता है, उन महिलाओं को आर्थिक सहयोग प्राप्त हो सकेगा और आत्मनिर्भर होकर अपनी आजीविका चला सकेंगी

शुरू की गईमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा
वर्तमान वर्ष2024
माध्यमऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थीराज्य की सभी 50 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं
उद्देश्यमहिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और शसक्त बनाना
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
सहायता राशि600 रूपये प्रति माह
आधिकारिक वेबसाइटsocialsecurity.mp.gov.in

इसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश नारी सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे करें

एमपी मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अविवाहित महिला पेंशन योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य की अविवाहित महिलाओं को आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करना है। इससे राज्य की ऐसी कई महिलाऐं जिनकी किसी कारणवर्ष शादी नहीं हो पाती और उनके पास आय का कोई स्रोत नहीं होने के कारण जीवनयापन में कई तकलीफों का सामना करना पड़ता है, इस समस्या के समाधान के लिए सरकार मुख्यमंत्री अविवाहित योजना के माध्यम से इन सभी 50 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को प्रतिमाह 600 रुपये पेंशन राशि प्रदान करेगी।

योजना के तहत मिलने वाली पैंसों से वह सभी अविवाहित महिलाएं जिन्हे जीवन यान के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ रहा था वह अब अपने रोजमर्रा के जीवन में होने वाले खर्चों को खुद से पूरा कर सकेंगी। इससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकेगा और वह आत्मिर्भर बनकर समाज में सम्मानपूवक जीवन यापन कर सकेंगी।

मुख्यमंत्री अविवाहित महिला पेंशन योजना के लाभ

MP Avivahtit Pension Yojana के तहत मिलने वाली सुविधा की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • इस योजना को शुरुआत एमपी के मुक्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा राज्य की अविवाहित महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई है।
  • अविवाहित योजना के अंतर्गत सरकार राज्य की अविवाहित महिलाओं को जीवनयापन के लिए प्रतिमाह 600 रूपये की पेंशन का लाभ प्रदान करेगी।
  • योजना के तहत दी जाने वाली राशि आवेदक महिला के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।
  • राज्य की अविवाहित महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपना जीवन यापन कर सकेंगी।
  • ऐसी सभी अविवाहित महिलाऐं जिन्हे लोग केवल एक बोझ समझकर उनसे दुर्व्यवहार करते हैं,वह योजना का लाभ प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकेगी और बिना दूसरों पर आश्रित रहे अपनी आजीविका चला सकेगी।
  • योजना का लाभ प्राप्त होने से महिलाओं की स्थिति में सुधार हो सकेगा।

इसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2024 का ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

एमपी मुख्यमंत्री अविवाहित महिला पेंशन योजना की पात्रता

अविवाहित महिला पेंशन योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको योजना का लाभ मिल सकेगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी निम्नलिखित है।

  • अविवाहित महिला पेंशन योजना में आवेदन के लिए आवेदक के लिए आवेदक महिला मध्य प्रदेश की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • योजना में आवेदन के लिए राज्य की आवेदक महिला अविवाहित होनी आवश्यक है।
  • आवेदक महिला को यदि कोई सरकारी पेंशन मिलती है तो वह आवेदन के योग्य नहीं होंगी।
  • इस योजना के तहत राज्य की वह अविवाहित महिलाएं जिनकी आयु 50 वर्ष से अधिक है वह आवेदन कर सकती है।
  • आवेदक महिला कोई सरकारी कर्मचारी या गैर-कर्मचारी नहीं होनी चाहिए।
  • यदि आवेदक महिला आयकर जमा नहीं करती है, तो ही वह आवेदन के पात्र होंगी।
  • आवेदक महिला का समग्र पोर्टल में नाम होना आवश्यक है।
  • इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक महिला के पास उनका आईडी प्रूफ यानी आधार कार्ड होना चाहिए।

MP Avivahtit Pension Yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज

एमपी अविवाहित पेंशन योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास कुछ मत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनके माध्यम से वह आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।

  • अविवाहित आवेदक महिला का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • अविवाहित होने का प्रमाण पत्र
  • समग्र आईडी 9 अंकों की
  • आयु की पुष्टि करने हेतु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता विवरण

इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश आरसीएमएस पोर्टल के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

मुख्यमंत्री अविवाहित महिला पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन

मुख्यमंत्री अविवाहित महिला पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक मुख्यमत्री अविवाहित पेंशन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको सामाजिक पेंशन एवं आर्थिक सहायता योजना का ऑप्शन मिलेगा, आप इसपर क्लिक कर दें। MP avivahit yojana apply
  • अब नए पेज में पेंशन योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक कर दें। Pension yojana apply online
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा, जिसमे आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका जिला, स्थानीय निकाय, समग्र आईडी आदि सही से दर्ज करनी होगी। Mp Avivahit pension application form
  • सारी जानकारी भरकर आप नीचे पैंसों हेतु ऑनलाइन आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अविवाहित महिला पेंशन योजना एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आप फॉर्म में सभी जानकारी भरकर उसमे मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड कर दें।
  • इस तरह आपके योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

मुख्यमंत्री अविवाहित महिला पेंशन योजना ऑफलाइन आवेदन

मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना के अंतर्गत जो आवेदक ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते हैं, वह ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, योजना में ऑफलाइन आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले अपने मूल निवास ग्रामीण क्षेत्र में- ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत में जाकर अपना नाम लिखवाएं यदि आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो आपको नगर निगम/ नगर पालिका/ नगर कार्यालय के पास जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। अब सरकारी अधिकारियों द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेजों को जमा करवा दें, इस तरह आप आसानी से ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

MP Avivahtit Pension Yojana ऐसे करें पात्रता की जांच

एमपी अविवाहित पेंशन योजना के पात्रता की जांच के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको ऊपर योजना हेतु पात्रता जाने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर योजना के अंतर्गत अपनी पात्रता जाने का पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको पूछी गई जानकारी जैसे- लिंग, वैवाहिक स्थिति, क्या बीपीएल कार्ड धारक हैं या नहीं, क्या निराश्रित हैं, निःशक्तता प्रमाण पत्र है या नहीं, निःशक्तता का प्रकार, निःशक्तता का प्रतिशत, आयु, क्या आयकर दाता हैं?, क्या केवल पुती के माता पिता है आदि सभी सही से भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आप योजनाएं खोजें के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एमपी मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना पात्रता सूची वाला पेज खुलकर जाएगा।
  • इस पेज में आपको मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना चयन करके उसके बाद पात्रता देखें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर योजना की पात्रता से जुडी सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment