Tea Business Plan: फेमस भी होना है और पैसे भी कमाने है तो शुरू करो ये बिजनस, बिल गेट्स भी हो रहा दीवाना

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Tea Business Plan: अगर आप भी अपने पैरों पर खड़े होने के लिए अपने किसी छोटे बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, तो Tea Business Plan आपके लिए एक फायदेमंद बिजनेस साबित हो सकता है I आप बिना अधिक इंवस्टमेंट के चाय की छोटी सी दुकान खोलकर अपने व्यवसाय की शुरुआत कर इससे हर महीने अच्छी खासी आय अर्जित कर सकेंगे I

इन दिनों चाय का बिजनेस बेहद ही ट्रेंड में चल रहा है लोग चाय की दुकान या छोटी टपरी खोलकर अपने बिजनेस से बेहद ही अच्छी कमाई कर रहे हैं I ऐसे में अगर आप भी चाय बिजनेस प्लान को शुरू करते हैं, तो आप इस बिजनेस की शुरुआत किस तरह कर सकेंगे?

बिजनेस शुरू रने के लिए जरूरी चीजें और इसे शुरू करने के लिए उठाए जाने वाले जरूरी कदम, साथ ही व्यवसाय के लिए लाइसेंस और पंजीकरण से संबंधित सभी जानकारी हम आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें I

Tea Business Plan: फेमस भी होना है और पैसे भी कमाने है तो शुरू करो ये बिजनस, बिल गेट्स भी हो रहा दीवाना

चाय बिजनेस प्लान

दुनिया में दूसरे नंबर पर चाय की सबसे अधिक खपत भारत में की जाती है, अधिकतर घरों में लोगों की सुबह भी एक कप चाय की प्याली से होती है। वहीं अधिकतर लोग एक दिन में दो से तीन कप चाय पी लेते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में चल रहा डॉली फेमस चाय वाले को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, इस वीडियो में डॉली फेमस चाय वाला माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को चाय पिलाते हुए नजर आ रहा है।

यह वीडियो खुद बिल गेट्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमे वह डॉली के साथ चाय पीते हुए दिख रहे हैं, इसके बाद से डॉली चाय वाले की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है और अब कई सेलिब्रिटीज भी उनकी टपरी की चाय पीने आते हैं। ऐसे में अगर आप भी कम निवेश में अपने चाय का बिजनेस खोलते हैं, तो डॉली चाय वाले की तरह आप भी हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

Tea Business Plan के लिए जरूरी सामान

चाय के व्यवसाय की शुरुआत के लिए आपको कुछ जरूरी सामान की आवश्यकता होगी, इसके लिए आपको अधिक निवेश की जरूर नही होगी। ऐसी सभी बुनियादी आवश्यकताओं की जानकारी निम्नलिखित है।

  • चाय बनाने की सामग्री जैसे चीनी, चायपत्ती, दूध, अदरक या इलायची आदि
  • चाय की वेंडिंग मशीन
  • एलपीजी सिलेंडर
  • पानी की व्यवस्था
  • केतली
  • चाय छानने की छन्नी और गिलास
  • बैठने के लिए कुर्सी और मेज

सिर्फ 3 हजार रुपये मे रेलवे के साथ शुरू करें ये शानदार बिजनस, 40 से 80 हजार की कमाई हर महीने

ऐसा बिजनस जिसमे सरकार देगी 15000 रुपये, शुरू करते ही होगी घर बैठे लाखों की कमाई, जाने तरीका

चाय का व्यवसाय ऐसे करें शुरू

एक अच्छा मार्केट ढूंढे

चाय बिजनेस की शुरुआत के लिए सबसे पहले बिजनेस कहां खोला जाए, जो आपको अधिक लाभ देगा इसके लिए बाजार अनुसंधान सबसे महत्त्वपूर्ण है। इससे आपको यह पता चल सकेगा, की जिस भी स्थान पर आप अपने व्यवसाय को स्थापित करना चाहते हैं वहां रोजाना नियमित रूप से लोगों की भीड़ आती रहती हो और चाय की नियमित मांग होती हो जैसे रेलवे स्टेशन, अस्पताल, बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के आसपास आदि जगहों पर आपका बिजनेस बेहद ही अच्छा चल सकता है। इसके साथ ही आप जिस भी जगह व्यवसाय शुरू कर रहे हैं वहां प्रतिस्पर्धा का विश्लेषण अवश्य ही किया जाना चाहिए। इससे आप विशेष क्षेत्र में लोगों की जरूरत को बेहतर ढंग से समझकर उन्हें न केवल वह सुविधा उपलब्ध करवा सकेंगे, बल्कि आपको बाजार में सफलता मिलने के भी पूरे अवसर रहेंगे।

टी स्टॉल या फ्रेंचाइजी बिजनेस शुरू करें

किसी भी व्यक्ति के पास अपने व्यसवाय के लिए जमा राशि यह तय करती है की कोई व्यवसाय मालिक चाय की दुकान या फ्रेंचाइजी व्यवसाय खोलना चाहता हां या नही। ऐसे में यदि आपके पास निवेश के लिए अधिक पैसा नही है तो आप चाय की दुकान से शुरुआत करके हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है। चाय की दुकान खोलने के लिए आपको अधिक निवेश की आवश्यकता नही होती है, वहीं फ्रेंचाइजी व्यवसाय मॉडल व्यवसाय के मालिक को विभिन्न प्रकार की चाय को बढ़ावा देने और उसकी मार्केटिंग के जरिए बेचने में मदद करते हैं, आप अपने चाय के व्यवसाय में विभिन्न प्रकार की लोकप्रिय चाय जैसे इलायची चाय, काली चाय, हर्बल चाय, आइस्ड चाय, केसर चाय, कुल्हड़ चाय, सुगन्ध चाय आदि अपने मेन्यू में शामिल कर सकते हैं।

व्यवसाय के लिए जरूरी घटक

चाय के व्यस्वाय हेतु आप जिस भी क्षेत्र में अपनी दुकान लगाना चाहते हैं, उसके लिए एक छोटा सा क्षेत्र प्रयाप्त हो सकता है। इसमें चाय बनाने के प्रयाप्त उपकरण जैसे बर्तन और कच्चे मल को रखने एवं संचालन के लिए लगभग 500 वर्ग फुट क्षेत्र होना जरूरी है, इसके अलावा स्थान के अनुसार बैठने की भी व्यवस्था की जा सकती है। इससे आपके ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिलेगी साथ ही यदि आपका उत्पाद अच्छा होता है, तो आपके ग्राहकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होनी शुरू हो जाएगी।

चाय के व्यस्वाय के लिए लोन

यदि आप अपने चाय का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपके पास दुकान या टपरी शुरू करने के लिए धन नही है, तो आप लोन लेकर इस व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिए आप अपनी एक विस्तृत व्यवसाय योजना और मॉडल लेकर किसी बैंक या निवेशक या अन्य ऋणदाता के पास जाएं। ऋणदाता को आपकी योजना यदि तर्कसंगत लगती है तो वह आपको लोन की अवश्य ही पेशकश करेंगे। ऋणदाता द्वारा आपको यह लोन सिक्योर्ड लोन (यानी अपको इसके लिए गारंटी देने की जरूर पड़ सकती है) के रूप में या आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर दिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त आप केंद्र सरकार की विभिन्न लोन योजनाओं के माध्यम से छोटे स्तर पर व्यवसाय की शुरुआत के लिए भी लोन हेतु अप्लाई कर सकते हैं।

Tea Business के लिए पंजीकरण और लाइसेंस

देश में किसी भी व्यवसाय की शुरुआत के लिए व्यक्ति को उसका पंजीकरण और लाइसेंस प्राप्त होना जरूरी है। व्यवसाय के लिए विभिन्न व्यवसाय मॉडल जैसे कंपनी, एकल स्वामित्व, साझेदारी आदि के लिए लाइसेंस की शर्तें अलग-अलग हो सकती है। आप जिस भी राज्य में रह रहे हैं और वहां अपना व्यवसाय स्थापित करना चाहते हैं तो आपको उस राज्य सरकार से व्यापार लाइसेंस और FSSAI या भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण लाइसेंस भी प्राप्त करना होगा।

जीएस्टी पंजीकरण:

अपने व्यवसाय को पंजीकृत करने के अलावा आपको व्यवसाय के लिए जीएस्ती पंजीकरण प्राप्त करना भी जरूरी होगा, क्योंकि देश में प्रचलित जीएस्ती कानून के अनुसार प्रत्येक नए चाय व्यवसाय को जीस अधिनियम के तहत खुद को पंजीकृत करवाना जरूरी है।

एमएसएमई/ एसएसआई

सूक्ष्म लघु और मध्य लघु (एमएसएमई)/ लघु उद्यम (एसएसआई) पंजीकरण किसी भी व्यवसाय इकाई को एमएसएमईडी अधिनियम, 2006 के तहत उल्लेखित दिशा-निर्देशों के तहत सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ उठाने की अनुमति देती है।

ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करना

ट्रेड लाइसेंस राज्य विशिष्ट लाइसेंस होता है, यह उस राज्य से प्राप्त किया जाता है जहां आप अपने व्यवसाय की स्थापना और संचालन करने वाले हैं। ऐसे में चाय व्यवसाय की शुरुआत के लिए आपके पास राज्य का ट्रेड लाइसेंस होना जरूरी है।

FSSAI लाइसेंस प्राप्त करना

FSSAI लाइसेंस किसी भी खाद्य पदार्थों के विनिर्माण, प्रसंस्करण और उत्पादन या वितरण में लगे किसी भी व्यवसायिक इकाई के लिए प्राप्त करना अनिवार्य है।

₹1.65 लाख का लोन लेकर शुरू करें ये धांसू बिजनेस, हर महीने ₹60 हजार से ज्यादा कमाई

सुनहरा मौका! किसी भी बैंक के साथ शुरू करें ये बिजनस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

बिना किसी लागत के शुरू करो ये बिजनस, पहले महीने से ही होगी लाखों की कमाई

ऑनलाइन व्यवसाय

आप अपनी दुकान या फ्रेंचाइजी के अतिरिक्त ऑनलाइन प्लेटफॉर्म स्थापित करके भी अपनी चाय बेच सकते हैं। ऑनलाइन चाय का व्यवसाय आप एक वेबसाइट होस्ट करके शुरू कर सकते हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से लोग चाय के ऑर्डर दे सकते हैं, जिसके बदले आप उन्हें डोर स्टेप सेवा प्रदान कर अपनी चाय पहुंचा सकते हैं। आप चाहे तो इसे अपने व्यवसाय के साथ एक विकल्प के रूप में खोल सकते हैं या अपनी दुकान या व्यवसाय पर होने वाले खर्चे से बचने के लिए भी इसकी शुरुआत कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

इस व्यवसाय की शुरुआत के लिए कई बैंक एवं वित्तीय संस्थान यहां तक कि सरकारी योजनाओं के माध्यम से भी आपको लोन मिल जाता है। इस व्यवसाय के चलने की अधिक संभावनाएं भी बनी रहती है, क्योंकि मौसम सर्दी का हो गर्मी का चाय की मांग हमेशा ही बनी रहती है, लोग नियमित आधार पर एक दिन में दो से तीन बार चाय का सेवन तो अवश्य ही करते हैं। जिसके चलते चाय का व्यवसाय कम जोखिम भरा होता है और इसमें आपके व्यवसाय के न चलने की संभावनाएं भी बेहद कम होती है। हालांकि चाय के व्यवसाय में आपकी दुकान बेहतर प्रदर्शन तब करती है, जब आपका उत्पाद गुणवत्ता पूर्वक हो और आपकी मार्केटिंग तकनीक अच्छी हो।

ऐसे में यदि आप अपने चाय के व्यवसाय को शुरू कर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपका व्यवसाय अच्छा प्रदर्शन करे यह बेहद ही जरूरी है। इसके लिए आपको लक्षित दर्शकों को आकर्षित करने के साथ-साथ पारंपरिक और ऑनलाइन मार्किंग तकनीक को ध्यान में रखते हुए अपने व्यवसाय को बढ़ाना होगा। इससे भविष्य में आपके व्यवसाय को न केवल बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आप बेहतर आय भी अर्जित कर सकेंगे।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment