मार्कशीट पर लोन कैसे मिलता है? जानें पूरी प्रक्रिया विस्तार में

मार्कशीट पर लोन कैसे लें: वर्तमान समय में बढ़ती आबादी और महंगाई के कारण अधिक बेरोजगारी देखने को मिल रही है, देश के कई युवा अपनी आर्थिक तंगी के कारण अधिक शिक्षित नहीं होने के कारण रोजगार की तलाश में यहाँ-वहाँ भटक रहे हैं। ऐसे में यदि आप अपनी उच्च शिक्षा को पूरा करना चाहते

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

मार्कशीट पर लोन कैसे लें: वर्तमान समय में बढ़ती आबादी और महंगाई के कारण अधिक बेरोजगारी देखने को मिल रही है, देश के कई युवा अपनी आर्थिक तंगी के कारण अधिक शिक्षित नहीं होने के कारण रोजगार की तलाश में यहाँ-वहाँ भटक रहे हैं। ऐसे में यदि आप अपनी उच्च शिक्षा को पूरा करना चाहते हैं या अपने स्वरोजगार को शुरु करना चाहते हैं, तो अब आप अपनी मार्कशीट पर एजुकेशन लोन के साथ-साथ बिजनेस लोन भी ले सकते हैं।

आपको बता दें बहुत से बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थाएं एवं ऑनलाइन ऐप्स लोगों को उनकी 10वीं, 12वीं कक्षा की मार्कशीट पर कम ब्याज दरों पर आसानी से लोन उपलब्ध करवा रहे हैं, इस लोन के जरिए आप अपनी उच्च शिक्षा पूरी करके बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे या अपने खुद के बिजनेस को शुरू करके भी आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

ऐसे में यदि आपको भी बिजनेस शुरू करने या पढ़ाई पूरी करने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो मार्कशीट पर लोन लेने के लिए आप किस तरह अप्लाई कर सकेंगे इससे संबंधित सभी जानकारी जैसे मार्कशीट पर लोन कैसे लें, कौन-कौन से संस्थान मार्कशीट पर लोन प्रदान करते हैं, लोन के लिए योग्यता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से जुडी सभी जानकारी आपको हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।

मार्कशीट पर लोन कैसे मिलता है? जानें पूरी प्रक्रिया विस्तार में
Marksheet Par Loan Kaise le

मार्कशीट पर लोन कैसे लें

जैसा की देश के बहुत से युवा आज भी अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होने के कारण अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते हैं, जिसके कारण उन्हें कई रोजगार नहीं मिल पता है, ऐसे छात्रों को उनकी शिक्षा पूरी करने या युवाओं को उनके स्वरोजगार को शुरू करने में सहयोग देने के लिए अब देश के विभिन्न बैंक एवं ऑनलाइन ऐप्स मार्कशीट के आधार पर लोन प्रदान कर रहे हैं यह लोन विभिन्न ऐप्स और वित्तीय संस्थाओं द्वारा अलग-अलग दिया जाता है। मार्कशीट पर लोन के लिए आवेदक बैंकिंग संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट या शाखा में विजिट करके भी लोन प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – 10वीं की मार्कशीट पर कितना लोन मिलता है?

मार्कशीट पर लोन देने वाली संस्थाएं एवं ऐप्स

मार्कशीट पर कौन-कौन सी वित्तीय संस्थाओं से आपको लोन प्राप्त हो सकेगा, इसके लिए सभी वित्तीय संस्थाओं की सूची कुछ इस प्रकार है।

  • कैनरा बैंक मार्कशीट लोन
  • यूनियन बैंक मार्कशीट लोन
  • एचडीएफसी बैंक मार्कशीट लोन
  • आईसीआईसीआई बैंक मार्कशीट लोन
  • देना बैंक मार्कशीट लोन
  • रिलायंस मार्कशीट लोन
  • मुथूट फाइनेंस मार्कशीट लोन
  • बजाज फाइनेंस मार्कशीट लोन
  • यूनाइटेड बैंक मार्कशीट लोन
  • पंजाब नेशनल बैंक मार्कशीट लोन
  • बैंक ऑफ बड़ौदा मार्कशीट लोन
  • यूको बैंक मार्कशीट लोन
  • महिंद्रा फाइनेंस मार्कशीट लोन
  • आदित्य फाइनेंस ग्रुप मार्कशीट लोन

मार्कशीट पर लोन के लिए योग्यता शर्तें

मार्कशीट पर लोन लेने के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको लोन मिल सकेगा, ऐसी सभी योग्यताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • इस लोन के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • लोन के लिए आवेदक के पास 10वीं, 12वीं कक्षा की मार्कशीट होनी चाहिए।
  • मार्कशीट पर लोन के लिए आवेदक का बैंक में अपना खाता होना जरुरी है।
  • इस लोन के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है।
  • आवेदनकर्ता के पास उनके केवाईसी दस्तावेज और स्टूडेंट आईडी होनी चाहिए।
  • अगर आपके पास कोई प्रॉपर्टी है तो बैंक आपको प्रॉपर्टी के आधार पर भी बिजनेस लोन प्रदान करता है।
  • आवेदक का मानसिक संतुलन बिकुल स्वस्थ होना चाहिए और वह दिवालिया नहीं हो।
  • आवेदक का पहले से किसी भी तरह का ऋण बकाया नहीं होना चाहिए।

Markseet Par Loan हेतु आवश्यक दस्तावेज

मार्कशीट पर लोन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनके माध्यम से वह लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।

पहचान प्रमाण के लिए

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पैनकार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस

एड्रेस प्रूफ के लिए प्रमाण

  • राशन कार्ड
  • बिजली बिल
  • टेलीफोन बिल
  • आय प्रमाण पत्र
  • रेंट एग्रीमेंट में से कोई एक दस्तावेज
  • बैंक के तीन महीने पुराना विवरण
  • पासपोर्ट
  • गारंटर का प्रमाण पत्र

Markseet Par Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

जो आवेदक अपनी मार्कशीट के जरिए लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह अपनी शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन हेतु आवेदन की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक गूगल प्ले स्टोर से StuCred App को इंस्टॉल कर लें।
  • अब ऐप ओपन करके उसमे अपना नाम, पासवर्ड भरकर, इसके बाद अपने कॉलेज के नेम, ईमेल को दर्ज करके सबमिट करें।
  • अब ईमेल के माध्यम से ओटीपी को सबमिट कर दें।
  • इसके बाद अपने कोर्स डिटेल जैसे BA, MA, B.Tech, M.Tech आदि भर दें।
  • अब आपको जो सेमेस्टर चल रहा है, उसका चयन करें और अपने कोर्स को कब से शुरू किया है Year को सुब्मिट कर दें।
  • अब आप अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी को वेरिफाई करें।
  • इसके बाद आपका Sign up Successfully हो जाता है।
  • सिग्न अप करने के बाद आप Get it 1 Min Loan पर क्लिक कर दें।
  • अब अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे आपका आधार कार्ड, पैनकार्ड आदि भरकर वेरिफाई करें।
  • अब आप Student Authentication College Document Authentication डिटेल्स को सबमिट कर दें।
  • इसके बाद यूपीआई आईडी को दर्ज करें।
  • अब कुछ समय इंतजार करें और लोन अप्रूव्ड होने के बाद लोन राशि आपके बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें – 5GB जियो डाटा लोन कैसे ले?

मार्कशीट पर लोन हेतु ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

मार्कशीट पर लोन प्राप्त करने के लिए यदि आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन नहीं करना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, इसके लिए आप सबसे पहले अपने बैंक की नजदीकी शाखा जहाँ आपको खाता है वहां जाएं।

इसके बाद बैंक के अधियकारी से मार्कशीट लोन से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करके आप लोन के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लें, फॉर्म प्राप्त करके आप इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही से भर दें, फॉर्म भरने के बाद इसमें मांगे गए सभी दस्तावेजों को इसमें अटैच कर दें।

अब आखिर में फॉर्म को बैंक के अधिकारी के पास जमा कर दें, इस तरह आपके लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। आवेदक ध्यान दें फॉर्म भरने के दौरान सभी नियम व शर्तों को ठीक से जरूर पढ़ लें।

मार्कशीट पर लोन के लिए फीस एवं शुल्क

मार्कशीट पर लोन के लिए फीस एवं शुल्क की जानकारी निम्नलिखित है।

  • ब्याज दर- 7.30%-16%
  • प्रोसेसिंग फीस – एप्लीकेशन से लोन लेने पर लोन राशि का 2% तक
  • जीएसटी फीस – सभी चार्जेस पर 18% जीएसटी शामिल है
  • लोन राशि – मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेने पर एजुकेशन कोर्स के लिए 4 लाख से 20 लाख रूपये तक
  • लोन अवधि – 3 महीने से लेकर 5 साल तक

मार्कशीट पर लोन देने वाले ऐप्स

10वीं, 12वीं कक्षा की मार्कशीट पर लोन देने वाले ऐप्स की सूची निम्नलिखित है।

लोन ऐप्स लोन राशि
Simplye Cash200000 रूपये तक
Kreditzy2 लाख रूपये तक
Krazybee (Consumer Loan)2 लाख रूपये तक
Ola Money Pay Later15,000 से लेकर 20,000 रूपये तक
Stashfin – (Credit Line+ Personal Loan)5 लाख रूपये तक
Stashfin – Credit Line+ Loan1,000 से लेकर 5,00,000 रूपये तक
Freopay (Credit Line)10,000 रूपये तक
KreditOne5,000 से लेकर 25,000 रूपये तक
nxt – Union Bank of India 1,000 से लेकर 1.5 लाख रूपये तक
Swift Loan अधिकतम 50,000 रूपये
Loaney200 रु से 20,000 रूपये
RupeePark5,000 से लेकर 5,00,000 रूपये तक
Tata Neu App (Qik Personal Loan)1,000 से लेकर 10 लाख रूपये तक
Tata Neu Credit Card (Qik EMI Card)1,000 से लेकर 1.5 लाख रूपये तक
Bajaj Finserv App50,000 रु से लेकर 5 लाख रूपये तक
Cashbeen 1 लाख रूपये तक
Mobikwik 2 लाख रूपये तक
MoneyTap1,000 रु से लेकर 60,000 रूपये तक
PaPa Money1 लाख रूपये तक
Pocketly10,000 रूपये तक
SBI YONO App1500 रु से लेकर 60,000 रूपये तक
Tata Capital 10 लाख रूपये से ऊपर
CASHe1,000 से लेकर 3 लाख रूपये तक
Flipkart Pay Later 60,000 रूपये तक
mPokket500 रु से लेकर 30,000 रूपये तक
Paysense5 लाख रूपये तक
Smartcoin 2 लाख रूपये तक
True Caller 5 लाख रूपये तक
Lazypay 1 लाख रूपये तक
Niyox – Digital Banking 50,000 रूपये तक
Paisabazaaar credit limit 50,000 रूपये से 10 लाख रूपये तक
PayRupik20,000 रूपये तक
Rufilo Loan App5,000 से लेकर 25,000 रूपये तक
Slice (Credit line)1 लाख रूपये तक
True Balance 50,000 रूपये तक
Early Salary8,000 से लेकर 500000 रूपये तक
Kreditbee2 लाख रूपये तक
Loanfront 2000 रु से 2 लाख तक
NIRA2 लाख रूपये तक
One Card App10,000 रूपये से लेकर 1.5 लाख रूपये तक
Simple Pay Later1 लाख रूपये तक
Small Credit- Buddy Cash10,000 रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक
FlexSalary Instant Loan App5,000 रु से 25,000 रु तक
Handy Loan 2000 रु से 2 लाख रूपये तक
Money View1,000 रु से लेकर 5 लाख रूपये तक
Paytm Personal loan 2 लाख रूपये तक
Paytm Postpaid (Credit Line)1 लाख रूपये तक
Rupeek App (Gold Loan)50 लाख रूपये तक
About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment