फूलो झानो आशीर्वाद योजना; महिलाओं को मिल रहा सम्मानजनक जीवन, जानें इसके लाभ

झारखण्ड सरकार द्वारा समय-समय पर राज्य में महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उत्थान के लिए कई तरह के प्रयास किए जाते हैं। ऐसी ही एक योजना के माध्यम से राज्य में महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा फूलो झानो आशीर्वाद योजना की शुरुआत की गई है, इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा हड़िया दारू के निर्माण या बिक्री से जुडी महिलाओ को सम्मानजनक रोजगार प्रदान करने का कार्य किया जाएगा।

ऐसे में राज्य की जो महिलाएं योजना में आवेदन करना चाहती हैं, वह योजना की ऑफिसियल वेबसाइट cm.jharkhand.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको फूलो झानो आशीर्वाद योजना क्या है? योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रकरिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

फूलो झानो आशीर्वाद योजना
Jharkhand Phoolo Jhano Aashirwad Yojana Apply

फूलो झानो आशीर्वाद योजना

झारखण्ड सरकार की और से राज्य में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से फूलो झानो आशीर्वाद योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग परिवार की महिलाएं जो अपने परिवार का गुजारा करने के लिए हड़िया दारू के निर्माण या बिक्री से जुडी हुई है। ऐसी महिलाओं को एक बेहतर रोजगार देने के लिए मुख्य धारा से जोडने का कार्य करेगी, जिसके लिए वह ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें एक सम्मानजनक रोजगार प्रदान करेंगे ताकि उन्हें हड़िया दारु जैसे कार्य को करने की आवश्यकता न पड़े।

राज्य सरकार फूलो झानो आशीर्वाद योजना के अंतर्गत आवेदक महिलाओं को बेहतर रोजगार की सुविधा प्रदान करेगी, इसके लिए सरकार का मुख्य लक्ष्य योजना में राज्य के 17 लाख परिवार को जोड़ने का रखा गया है जिससे उन्हें एक बेहतर आजीविका का साधन मिल सकेगा।

वर्तमान वर्ष 2023
आवेदन माध्यम ऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थी हड़िया दारू के निर्माण या बिक्री से जुडी सभी महिलाऐं
उद्देश्य महिलाओं को मुख्य धारा में लाकर
सम्मानजनक रोजगार प्रदान करना
श्रेणी राज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट cm.jharkhand.gov.in

फूलो झानो आशीर्वाद योजना के लाभ

योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • Phoolo Jhano Aashirwad Yojana के तहत हड़िया दारू के निर्माण और उन्हें बेचने से जुडी महिलाओं बेहतर रोजगार प्रदान किया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत ऐसी सभी ग्रामीण महिलाओं को चिह्नित कर उन्हें जीवन यापन के लिए बेहतर आजीविका का साधन उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • राज्य सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत 17 लाख परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • योजना के माध्यम से 15 हजार से अधिक महिलाओं को सर्वे मिशन योजना में जोड़ा जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत महिलाओं की जीवन शैली में सुधार हो सकेगा।
  • महिलाएं सम्मानजनक रोजगार प्राप्त कर अपने व अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेंगी।

आवेदन हेतु पात्रता

फूलो झानो आशीर्वाद योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आप आवेदन कर सकेंगे, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • योजना में आवेदन हेतु आवेदक झारखण्ड के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • राज्य की महिलाएं ही योजना में आवेदन हेतु पात्र होंगी।
  • वह महिलाएं जो हड़िया दारू से जुड़े निर्माण या बिक्री से जुडी हुई हैं, वह योजना में आवेदन के पात्र होंगी।
  • आवेदनकर्ता के पास योजना में आवेदन हेतु सभी दस्तावेज होने आवश्यक है।

Jharkhand Phoolo Jhano Aashirwad हेतु आवश्यक दस्तावेज

योजना में आवेदन के लिए आपको कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक की पासबुक

फूलो झानो आशीर्वाद योजना आवेदन प्रक्रिया

फूलो झानो आशीर्वाद योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए योजना में आवेदन करना होगा, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आवेदन की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको फूलो झानो आशीर्वाद योजना का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद अगले पेज में आपको फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे आपका नाम, लिंग, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आप फॉर्म में मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  • अब आखिर में जानकारी की अच्छे से जांच करके सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपकी योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

योजना के तहत कीन्हे लाभ प्रदान किया जाएगा?

योजना के तहत झारखण्ड के आर्थिक रूप से कमजोर या गरीब परिवार की महिलाएं जो हड़िया दारू के निर्माण या बिक्री से जुडी हुई हैं, उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

Jharkhand Phoolo Jhano Aashirwad Yojana में आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Jharkhand Phoolo Jhano Aashirwad Yojana में आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट cm.jharkhand.gov.in है।

इस योजना में आवेदन की क्या प्रक्रिया है?

इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया ऊपर लेख के माध्यम से प्रदान कर दी गई है, जिसे पढ़कर आप आवेदन कर सकेंगे।

फूलो झानो आशीर्वाद योजना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इसके साथ ही इसी तरह की और भी योजनाओं से संबंधित जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं।

Leave a Comment