झारखंड मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना: 1200 रुपये मिलेंगे छात्रों को हर साल, चयन प्रक्रिया, पात्रता

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

झारखंड सरकार द्वारा प्रदेश के छात्रों को शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए कई तरह की योजनाओं की शुरुआत की जाती है, इन योजनाओं के माध्यम से सरकार छात्रों को स्कॉलरशिप के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान करती है। ऐसी ही एक योजना के अंतर्गत राज्य के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के मेधावी छात्र/छात्राओं को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने के लिए सरकार द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गई है, इस योजना के तहत सरकार ऐसे मेधावी छात्रों को शिक्षा पूरी करने में सहयोग देने के लिए स्कॉलरशिप का लाभ प्रदान करती है।

ऐसे में यदि आप भी झारखंड के निवासी हैं और स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको झारखंड मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस लेख के माध्यम से हम आपको झारखंड मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना क्या है? योजना के लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

झारखंड मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना
Jharkhand Medha Scholarship Scheme Apply

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना 2024

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी द्वारा राज्य के छात्रों को शिक्षा में सहयोग देने और शिक्षा के विस्तार हेतु झारखंड मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के मेधावी एवं होनहार छात्र/छात्राओं को प्रतिवर्ष 12000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इसके लिए योजना के तहत राज्य के सरकारी एवं अनुदानित माध्यमिक स्कूलों में अध्धयनरत छात्र आवेदन कर सकते हैं, योजना के तहत इन विद्यालयों में पढ़ रहे कुल 5000 छात्रों का प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा।

शुरू की गईमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी द्वारा
वर्तमान वर्ष2024
आवेदन माध्यमऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थीराज्य के कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्र
उद्देश्यछात्रों को शिक्षा में प्रोत्साहन देने
के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटjac.jharkhand.gov.in

योजना के लाभ

  • मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के मेधावी छात्रों को शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए की गई है।
  • योजना के अंतर्गत राजकीय/राजकीयकृत/कस्तूरबा/मॉडल/अल्पसंख्यक/गैर सहायता प्राप्त और अनुदानित विद्यालयों में अध्धयनरत छात्रों को स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा।
  • राज्य के कक्षा 9वीं से 12वीं में पढ़ रहे छात्रों को योजना के तहत स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत आवेदक छात्रों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत हर वर्ष 5000 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत चयनित छात्र/छात्राओं को 12000 रूपये की स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाएगी।
  • योजना में चयन के आधार पर जिले के प्रत्येक 400 छात्रों को योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त कर छात्र अपनी शिक्षा बिना किसी आर्थिक समस्या के पूरी कर सकेंगे।

झारखंड मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में छात्र/छात्राओं की शिक्षा के विस्तार और उन्हें अपनी शिक्षा पूरी करने में सहयोग देना है, इसके लिए सरकार उन्हें योजना के तहत स्कॉलरशिप का लाभ प्रदान करती है। इसके लिए योजना के अंतर्गत चयनित कक्षा 9वीं से 12वीं में पढ़ रहे छात्रों को यानी 4 साल तक स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा, जिससे बहुत से ऐसे छात्र जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होने के कारण वह अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते वह स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त कर अपनी शिक्षा बिना किसी आर्थिक समस्या के पूरी कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता

योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी सभी पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही छात्रों को योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • मेधा छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने वाले छात्र झारखंड के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • आवेदनकर्ता छात्र एवं छात्रा कक्षा 8वीं में कम से कम 55% अंकों से पास होने चाहिए।
  • योजना में आवेदन करने वाले छात्र झारखंड राज्य के राजकीय/राजकीयकृत/कस्तूरबा/मॉडल/अल्पसंख्यक/गैर सहायता प्राप्त और अनुदानित विद्यालयों में अध्धयनरत होने चाहिए।
  • योजना में आवेदन करने वाले छात्र का बैंक में अकाउंट होना आवश्यक है।

Jharkhand Medha Scholarship Scheme हेतु आवश्यक दस्तावेज

झारखंड मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनके माध्यम से वह योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक की पासबुक
  • मोबाइल नंबर

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना आवेदन प्रक्रिया

मुख्यमंत्री मेधा छात्रविर्ती योजना में आवेदन के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले मेधा छात्रवृत्ति योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको Recent Announcement के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ आपको स्टेट मेरिट स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको बेसिक जानकारी और कम्युनिकेशन जानकारी भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आपको मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अब आखिर में सभी जानकारी चेक करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपकी योजना में आवेदन की प्रकरिया पूरी हो जाएगी।
About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment