झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के छात्र/छात्राओं को शिक्षा के माध्यम से बेहतर भविष्य के लिए झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत सरकार राज्य के छात्र/छात्राओं को उनकी उच्च शिक्षा बिना किसी आर्थिक समस्या के पूरी करने में सहयोग देने के लिए बैंक से बिना मार्जिन के लोन की सुविधा प्रदान करती है। जिससे छात्र बिना किसी आर्थिक समस्या के अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर भविष्य में बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
ऐसे में यदि आप भी झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना क्या है? योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।
झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना 2023
झारखंड गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना राज्य सरकार की और से गरीब या कमजोर आय वर्ग छात्र/छात्राओं के लिए शुरू की गई एक कल्याणकारी योजना, जिसके माध्यम से सरकार छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा पूरी करने में सहयोग प्रदान करती है। इसके लिए योजना में आवेदन करने वाले पात्र छात्र/छात्राओं को सरकार बैंकों से बिना मार्जिन के लोन उपलब्ध करवाएगी, जिससे छात्र अपनी उच्च शिक्षा बिना किसी आर्थिक समस्या के पूरी कर सकेंगे। योजना के तहत छात्रों को लिया गया लोन 15 वर्षों की अवधि के भीतर चुकाना होगा।
शुरू की गई | झारखण्ड सरकार द्वारा |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों |
लाभार्थी | राज्य के छात्र/छात्रा |
उद्देश्य | छात्रों को उच्च शिक्षा पूरी करने में सहयोग देने के लिए लोन प्रदान करना |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द जारी की जाएगी |
गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना 2023 के लाभ एवं विशेषताएं
- झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के छात्रों को उच्च शिक्षा पूरी करने और भविष्य में आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग देने के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गई है।
- योजना के तहत छात्र बिना किसी गारंटी के लोन प्राप्त कर सकेंगे।
- इस योजना के बेहतर संचालन के लिए सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 26 करोड़ 13 लाख रूपये का बजट निर्धारित किया गया है।
- योजना के तहत लोन प्राप्त कर छात्र अपनी शिक्षा बिना किसी समस्या के पूरी कर सकेंगे।
- छात्रों का भिवष्य उज्जवल हो सकेगा और वह आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकेंगे।
झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य
राज्य सरकार द्वारा झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के छात्र/छात्राओं को उनकी शिक्षा पूरी करने में आर्थिक सहयोग देने के लिए गई है। जैसा की देश में बहुत से होनहार छात्र अपने परिवार की आर्थिक समस्याओं के चलते अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते ऐसे में छात्रों को शिक्षा में सहयोग देने के लिए केंद्र सरकार की तरह राज्य सरकारें आर्थिक सहायता प्रदान करती है। झारखण्ड सरकार द्वारा गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से छात्रों को अपनी उच्च शिक्षा पूरी करने में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए बिना गारंटी के लोन की सुविधा प्रदान करती है, जिससे उनकी शिक्षा पूरी हो सके और वह भविष्य में एक बेहतर रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना हेतु पात्रता
गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, योजना की निर्धारित पात्रता कुछ इस प्रकार है।
- योजना में आवेदन करने वाले छात्र झारखण्ड के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- आवेदक छात्र किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में स्टूडेंट के रूप में पंजीकृत होने चाहिए।
- आवेदक छात्र या उसके अभिभावक का झारखण्ड राज्य के बैंक में खाता होना अनिवार्य है।
गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना आवश्यक दस्तावेज
गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन हेतु आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिसके माध्यम से वह आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, ऐसे भी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक का आधारकार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना 2023 आवेदन प्रक्रिया
राज्य के जो छात्र गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। सरकार द्वारा अभी योजना की केवल घोषणा की गई है। योजना में आवेदन की प्रक्रिया या आधिकारिक वेबसाइट को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। जैसा की सरकार की और से आधिकारिक वेबसाइट को लेकर कोई सूचना जारी की जाती है, उसकी जानकारी हम आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर देंगे।
झारखण्ड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना 2023 से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इसके साथ ही इसी तरह की और भी योजनाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं।