हर घर नल योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? लाभ और योग्यता

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

केंद्र सरकार की Jal Jeevan Mission Scheme के अंतर्गत हर घर नल योजना को लागू किया गया है। देश के कई हिस्सों विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है। कई स्थानों पर तो लोगों को अपने घर से बहुत दूर जाकर पीने के लिए पानी लाना पड़ता है। इसके आलावा लोगों को गुणवत्तायुक्त TDS वाला साफ़ पानी मुश्किल से ही मिल पा रहा है। इससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है और लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।

इसीलिए केंद्र सरकार ने Har Ghar Nal Yojana के माध्यम से 2024 तक देश के प्रत्येक राज्य के नागरिकों को पीने के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस योजना की विशेषताए, लाभ, हर घर जल योजना के तहत नल का कनेक्शन लेने हेतु पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराने जा रहें हैं। अतः आप सभी सम्मानित पाठकों से अनुरोध है कि हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

हर घर नल योजना
हर घर नल योजना

हर घर नल योजना

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लाल किले से स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन 15 अगस्त 2019 को इस योजना की घोषणा की थी। इस योजना के अंतर्गत देश के ग्रामीण क्षेत्र के हर घर को अनिवार्यरूप से 2024 तक नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ पानी उपलब्ध करा दिया जायेगा। इस योजना में जल ही उपलब्धता के साथ ही साथ इसकी गुणवत्ता पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक राजस्व ग्राम में महिला स्वयं सहायता समूहों को Field Testing Kit (FTK) के माध्यम से पानी की शुद्धता की जांच के लिए प्रशिक्षण दिया गया है।

हर घर नल योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर में निःशुल्क नल कनेक्शन, स्टैंड और पीतल की टोंटी के साथ उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना के माध्यम से वर्तमान में गोवा, हरियाणा, तेलंगाना, पांडिचेरी, गुजरात, पंजाब, हिमांचल प्रदेश, अंडमान निकोबार, दादर नगर हवेली और दमन द्वीप समूह (D&NH and D&D) के 100% घरों में नल के माध्यम से शुद्ध जल उपलब्ध करा दिया गया है।

Har Ghar Jal Yojana Highlights

योजना का नामहर घर नल योजना
विभागजल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार
लक्ष्य2024 तक प्रत्येक नागरिक को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराना
लाभार्थीदेश के ग्रामीण क्षेत्र का प्रत्येक नागरिक
शुरुआत15 अगस्त 2019 को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा
योजना का फण्ड3.5 लाख करोड़ से अधिक
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://jaljeevanmission.gov.in/

अब तक की उपलब्धियां (Achievements)

Jal Jeewan Mission की आधिकारिक वेबसाइट के डैशबोर्ड पर उपलब्ध आकड़ों के अनुसार इस योजना के शुरुआत से पहले देश के मात्र 16.82% घरों में ही नल के माध्यम पानी की आपूर्ति हो पा रही थी। अर्थात देश के कुल 19,23,93,548 घरों में से मात्र 3,23,62,838 घरों में ही नल कनेक्शन था जबकि 16,00,30,710 घर नल की सुविधा से वंचित थे।

वर्तमान (नवंबर 2023 तक) में हर घर नल योजना के अंतर्गत 13 करोड़ 66 लाख से अधिक घरों (71%) में नल के माध्यम से शुद्ध और पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचा दिया गया है। शेष बचे लगभग 6.5 करोड़ घरों में भी शीघ्र ही इस योजना के माध्यम से शुद्ध पेय जल उपलब्ध करा दिया जायेगा। इस योजना का राज्यवार उपलब्धियों का विवरण निम्नलिखित है। यह आकड़ा नवंबर 2023 तक का है।

राज्य का नामकुल परिवार (Household)नल कनेक्शन युक्त परिवार संख्याप्रतिशत
Goa2,63,0132,63,013100.00
A & N Islands62,03762,037100.00
D&NH and D&D85,15685,156100.00
Haryana30,41,31430,41,314100.00
Telangana53,98,21953,98,219100.00
Puducherry1,14,9691,14,969100.00
Gujarat91,18,44991,18,449100.00
Punjab34,25,72334,25,723100.00
Himachal Pradesh17,08,72717,08,727100.00
Mizoram1,33,0601,28,86096.84
Bihar1,66,30,2501,60,33,67396.41
Arunachal Pradesh2,28,9152,16,88394.74
Ladakh41,96237,29888.89
Sikkim1,31,8801,16,50788.34
Uttarakhand14,54,20312,59,70486.63
Maharashtra1,46,74,0041,19,93,31081.73
Nagaland3,69,2043,00,06281.27
Manipur4,51,5663,50,10477.53
Tamil Nadu1,25,31,59695,97,38176.59
Jammu & Kashmir18,69,49013,98,28474.79
Tripura7,46,2145,39,55272.31
Andhra Pradesh95,53,98368,59,92271.80
Karnataka1,01,16,80771,43,20870.61
Uttar Pradesh2,63,14,6191,83,32,04769.66
Chhattisgarh49,95,51534,50,64869.07
Odisha88,63,52460,17,59167.89
Assam69,05,44144,46,85364.40
Meghalaya6,51,5294,16,04163.86
Madhya Pradesh1,11,86,52866,02,60359.02
Kerala70,78,06536,54,20551.63
Jharkhand61,76,12128,32,37645.86
Rajasthan1,06,63,31047,86,33644.89
Lakshadweep13,3705,37740.22
West Bengal1,73,94,78568,96,99139.65

विशेषताएं और लाभ (Benefits)

हर घर नल योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की बहुत ही महत्वपूर्ण, उपयोगी, जनकल्याणकारी और महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना से निम्नलिखित लाभ हैं।

  • प्रत्येक घर में अनिवार्य और निःशुल्क नल कनेक्शन, इसके साथ ही नल के लिए निःशुल्क स्टैंड और पीतल की टोंटी।
  • प्रत्येक व्यक्ति के लिए 55 लीटर शुद्ध पेयजल की उपलब्धता।
  • पानी की शुद्धता की जाँच के लिए गाँव की कुछ महिलाओं का चयन कर प्रशिक्षित किया जायेगा और उस गांव के सभी जल स्रोतों के पानी की जांच सुनिश्चित की जाएगी।
  • स्वच्छ जल पीने से बच्चों के मृत्यु दर में कमी आई है।
  • डायरिया के कारण होने वाली मृत्युदर में कमी।
  • प्रत्येक तीन महीने में पानी की गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित करना।
  • हर घर नल योजना के सफल रूप से सञ्चालन के लिए प्रत्येक गाँव में जल समिति का गठन।
  • प्रतिदिन निश्चित समय पर दिन में 3 बार (सुबह, दोपहर और शाम) पानी मिलेगा।

योजना का उद्देश्य

हर घर नल योजना का उद्देश्य देश के ग्रामीण क्षेत्र के हर घर में पीने के लिए साफ़ पानी उपलब्ध कराना है। इस योजना में परिवार के प्रत्येक सदस्य के हिसाब से न्यूनतम 55 लीटर पानी उपलब्ध कराया जायेगा। जिससे लोगों को कई दूर जाकर पेय जल लाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित है।

  • प्रत्येक स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत भवन, सामुदायिक भवन और स्वास्थ्य केंद्र पर नल कनेक्शन उपलब्ध कराना।
  • नल कनेक्शन सुचारु रूप से सञ्चालन की निगरानी करना।
  • सूखा ग्रसित और रेगिस्तानी क्षेत्र, कम गुणवत्ता युक्त पानी वाले क्षेत्र तथा सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत आने वाले गावों को प्राथमिकता देना।
  • स्वच्छ पेयजल से लाभ के बारे में लोगों को जागरूक करना।
  • हर घर नल योजना के प्रभावी सञ्चालन हेतु लोगों को प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, विभिन्न क्षेत्र में प्रशिक्षण देकर मानव संसाधन का विकास करना।
  • प्रत्येक परिवार को पाइपलाइन द्वारा पानी की सप्लाई देने के लिए बुनियादी ढाँचे का विकास करना।
  • 2024 तक देश के सभी 19 करोड़ 24 लाख परिवारों तक नल की उपलब्धता सुनिश्चित करना।

पात्रता (Eligibility)

इस योजना के अंतर्गत सभी ग्रामीण घरों में अनिवार्यरूप से शुद्ध और पर्याप्त पीने के पानी का कनेक्शन दिया जायेगा। इसीलिए हर घर नल योजना के अंतर्गत सभी ग्रामीण नागरिक पात्र हैं। इस योजना के अंतर्गत देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोग पात्र हैं।

आवश्यक दस्तावेज (Documents)

प्रिय पाठकसाथियों क्या आप भी हर घर नल योजना के अंतर्गत नल कनेक्शन (Functional Household Tap Connection- FHTC) लेना चाहते हैं? विभिन्न न्यूज़ पोर्टल पर बताया गया है कि इस योजना के लिए कई दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। जबकि बता दें कि आपको केवल नीचे दिए दस्तावेज की ही आवश्यकता पड़ेगी।

आवेदन की प्रक्रिया

हर घर नल योजना के अंतर्गत नल कनेक्शन (Functional Household Tap Connection- FHTC) के लिए आपको किसी भी प्रकार के ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के क्रियान्वयन (Implementation) के लिए जारी किये गए दिशानिर्देशों में स्पष्ट निर्देश है कि इस योजना के अंतर्गत गाँव के प्रत्येक घर में अनिवार्यरूप से नल का कनेक्शन निःशुल्क दिया जायेगा चाहे वह घर गाँव की आबादी से दूर ही बसा हो।

अगर आप के गांव में Jal Jeevan Mission Scheme के अंतर्गत हर घर जल योजना का काम पूरा हो चुका है और आपको नल का कनेक्शन नहीं दिया गया है तो आप जल जीवन मिशन के राष्ट्रीय, राज्य अथवा जिला स्तरीय अधिकारियों के पास अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आप IGRS के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

हर घर नल योजना डैशबोर्ड देखने का तरीका

इस योजना के डैशबोर्ड के माध्यम से देश के किसी भी प्रदेश, जिला, ब्लॉक अथवा ग्राम पंचायत में हर घर नल योजना का पूरा विवरण ऑनलाइन ऑनलाइन देखा जा सकता है। डैशबोर्ड में प्रतिदिन के काम को अपडेट किया जाता है जिससे आपने इस योजना की वर्तमान और लाइव प्रोग्रेस रिपोर्ट देख सकते हैं। हर घर जल योजना का डैशबोर्ड देखने के लिए जल जीवन मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर सबसे ऊपर Dashboard के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद बायीं तरफ बने भारत के मानचित्र (नक्शा) में अपने राज्य के मैप पर क्लिक करें। इसके बाद क्रमशः अपना जिला, विकासखंड (ब्लॉक) और ग्राम पंचायत को चुनें। अब आपकी स्क्रीन पर डैशबोर्ड खुलकर आ जायेगा।

जल सखी की नौकरी

देश के प्रत्येक ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत 5 लोगों का चयन स्वयं सहायता समूह के रूप में किया गया है। जिनको जिला स्तर पर 2 दिन का प्रशिक्षण दिया गया है। ये महिलाएं FTK (Field Test Kit) के माध्यम से अपने गाँव के 100 जलस्रोतों के पानी की गुणवत्ता की जांच करके ई-जलशक्ति पोर्टल पर रिपोर्ट को अपलोड कराती हैं। जिसके लिए सरकार प्रत्येक टेस्टिंग के लिए 20 रुपये की दर से पारिश्रमिक का भुगतान करती है। इससे प्रत्येक महिला को 400 रूपया मिलेगा। यह पैसा उन्हें एक बार ही मिलता है।

वर्तमान समय तक सरकार ने हर घर नल योजना के अंतर्गत जल सखी नाम के किसी भी स्थाई पद का सृजन नहीं किया है जिसमें इनकों स्थाई रोजगार और वेतन मिले। इसलिए इस पद पर नौकरी के लिए किसी भी भ्रामक विज्ञापन से सतर्क रहें। अगर इस प्रकार के किसी भी पद का सृजन कराती है तो हम आपको आर्टिकल के माध्यम से सूचित करेंगे।

About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment