How to get Benefits from Government Subsidy Loan for Business? Procedure to Apply

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

देश में बढ़ती बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है। इतनी बड़ी आबादी वाले देश में हर किसी को सरकारी नौकरी दे पाना सरकार के लिए संभव नहीं है। इसीलिए देश के बेरोजगार युवाओं को अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए हमारी सरकार कई प्रकार की बिज़नेस लोन स्कीम पेश करती है। जिसके अंतर्गत देश का कोई भी नागरिक बैंकों के माध्यम से लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकता है। सरकार द्वारा पात्र लोगों को कम ब्याज दर, सब्सिडी और सरकारी गारंटी पर लोन दिया जाता है। इसके अलावा सरकार देश के वर्तमान छोटे व्यवसायों (Existing Business Units) को भी सब्सिडी पर ऋण (Government Subsidy Loan) प्रदान कराती हैं।

हममे में कई लोगों को सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इन महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी ही नहीं होती है। जिनको इन योजनाओं के बारे में पता भी होता है उन्हें इन योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन की प्रक्रिया (Procedure to Apply) की जानकारी नहीं मिल पाती है। जिससे आप इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा संचालित सभी सब्सिडी वाले बिज़नेस लोन की जानकारी, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।

अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि बिज़नेस के लिए सरकारी सब्सिडी लोन पाने का तरीका क्या है (How to get benefits from Government Subsidy Loan for Business?) तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Government Subsidy Loan क्या होता है?

छोटे और मध्यम श्रेणी के व्यवसाय भारत की GDP में लगभग 40 प्रतिशत का योगदान देते हैं। लेकिन निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनियों के आगे इन्हे कड़ी प्रतिस्पर्धा और विभिन्न प्रकार की समस्यायों का सामना करना पड़ता है। जिसका मुख्य कारण पूंजी की कमी के कारण नवीनतम तकनीकी का इस्तेमाल न कर पाना है। इसीलिए भारत सरकार इन SMEs (Small and Medium Enterprises) को अपने उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने और लागत को कम करने के लिए नवीनतम तकनीकी का इस्तेमाल करने के लिए ऋण उपलब्ध कराती है।

इसके अलावा इन्हे कैपिटल के लिए भी ऋण उपलब्ध कराया है। इस ऋण पर सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। इसके अलावा सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं में लोन की ब्याज दर पर भी सब्सिडी प्रदान की जाती है। इस Government Subsidy Loan का उपयोग एसएमई द्वारा अपने दैनिक कार्यों के लिए, व्यवसाय का विस्तार करने, नए उपकरण खरीदने इत्यादि के लिए किया जा सकता है।

How to get Benefits from Government Subsidy Loan for Business? Procedure to Apply

पात्रता और जरुरी डाक्यूमेंट्स

Government Subsidy Loan for Business हेतु पात्रता की शर्तें सभी लोन योजनाओं के अनुसार अलग अलग है तथा इस लोन योजनाओं हेतु आवेदन करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स भी हर लोन स्कीम के अनुसार भिन्न भिन्न है। अलग अलग Government Subsidy Loan स्कीम की पात्रता और जरुरी दस्तावेजों की जानकारी आप सम्बंधित योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर देखा सकते हैं। सभी प्रमुख योजनाओं की ऑफिसियल वेबसाइट का विवरण इसी पोस्ट में दिया गया है।

प्रमुख सरकारी सब्सिडी बिज़नेस लोन योजनाएं (Schemes of Government Subsidy Loan for Business)

सरकारी सब्सिडी बिज़नेस लोन योजनाओं का लाभ उठाने के इच्छुक लोगों को विभिन्न व्यवसायों के लिए सरकार द्वारा जारी नवीनतम योजनाओं और दिशानिर्देशों की जानकारी रखना जरुरी है, क्योंकि सरकार द्वारा समय समय पर इन योजनाओं में महत्वपूर्ण बदलाव किये जाते रहते हैं। जिसके लिए आप स्थानीय सरकारी कार्यालय अथवा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योजनाओं से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से पा सकते हैं। सरकार द्वारा लघु और मध्यम उद्योगों (Small & Medium Enterprises) को सब्सिडी पर ऋण देने के लिए निम्नलिखित योजनाएं शुरू की गई है।

यहाँ हमने केंद्र अथवा राज्य सरकार की कुछ प्रमुख Government Subsidy Loan योजनाओं की जानकारी दी है। आप उद्यमी मित्र की ऑफिसियल वेबसाइट https://udyamimitra.in/ के होमपेज पर Programs के लिंक पर जाकर Subsidy Schemes सेक्शन में भारत सरकार तथा सभी राज्य सरकारों द्वारा सरकारी सब्सिडी बिज़नेस लोन योजनाओं का लाभ लेने हेतु पात्रता की पूरी जानकारी पा सकते हैं।

केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाएं

  • Coir Udyami Yojana– इस योजना भारत सरकार के MSME मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम है जिसके अंतर्गत जूट उद्योग शुरू करने के लिए आप सब्सिडी पर लोन ले सकते हैं। इस योजना में अधिकतम 10 लाख तक के प्रोजेक्ट के लिए ऋण मिलता है। जिसमें प्रोजेक्ट की लागत का 5 प्रतिशत आपको खर्च करना पड़ेगा शेष 95 प्रतिशत बैंक से लोन मिलेगा। इस योजना में इसके अलावा आपको प्रोजेक्ट की लागत का अधिकतम 25 प्रतिशत वर्किंग कैपिटल के लिए भी लोन मिलेगा। Coir Udyami Yojana के अंतर्गत आपको लोन राशि पर 40% सब्सिडी मिलती है।
  • ASPIRE योजना– इस योजना का पूरा नाम Scheme for promoting Innovation, Rural Industry & Entrepreneurship (ASPIRE) है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य भारत में Entrepreneurship को प्रमोट करना है। जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा हो और जिला स्तर पर इकोनॉमिक का विकास हो सके। इस योजना के तहत के तहत आपको प्लांट और जरुरी मशीनों की कुल लागत का 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है जो अधिकतम 50 लाख तक हो सकती है। अगर आप PPP मॉडल के तहत KVIC, Coir Board, NSIC अथवा केंद्र /राज्य सरकार की किसी एजेंसी के साथ प्रोजेक्ट शुरू करना चाहते हैं तो आपको प्लांट और जरुरी मशीनों की कुल लागत पर 100 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी, जो अधिकतम 1 करोड़ रुपये तक हो सकती है। इस योजना में जमीन की कीमत और इंफ्रास्टक्टर का खर्च आपको स्वयं वहन करना पड़ेगा।
  • MPDA स्कीम– इस योजना का नाम Market Promotion and Development Assistance Scheme है। इस योजना को खादी सेक्टर के अलग अलग योजना को Merge करके बनाया गया है। इस योजना के अंतर्गत खादी की पब्लिसिटी, मार्केटिंग, प्रमोशन और नए खादी शोरूम (Khadi Plaza) खोलने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत खादी प्रमाणपत्र रखने वाले खादी संस्थान जिनकी रेटिंग A+, A, B अथवा C है, वो खाड़ी आउटलेट खोलने के लिए आर्थिक सहायता पा सकते हैं। मेट्रो शहरों में अधिकतम 25 लाख की लागत से खादी आउटलेट खोल सकते हैं जिसमें 75% अर्थात 18.75 लाख का सरकारी अनुदान मिलेगा जबकि 6.25 लाख आपको स्वयं खर्च करना पड़ेगा। जबकि नॉन मेट्रो शहरों में अधिकतम 20 लाख की लागत से खादी आउटलेट खोल सकते हैं जिसमें 75% अर्थात 15 लाख का सरकारी अनुदान मिलेगा जबकि 5 लाख आपको स्वयं खर्च करना पड़ेगा।
  • Scheme for Technology Upgradation/ Establishment/ Modernization for Food Processing Industries- यह भारत सरकार के Ministry of Food Processing Industries की योजना है जिसके अंतर्गत फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना के लिए सरकारी अनुदान है। इसके अंतर्गत फल, सब्जी, मिल्क प्रोडक्ट, मीट, पोल्ट्री, मछली, Oil Seed, फ़ूड फ्लेवर, मसाले, नारियल, मशरुम प्रोसेसिंग प्लांट खोल सकते हैं। इस योजना में फ़ूड प्रोसेसिंग के प्लांट, मशीनें तथा तकनीकी सिविल वर्क की लागत पर सरकारी अनुदान मिलता है। सामान्य प्रदेशों में परियोजना की लागत का 25% सब्सिडी मिलती है जो अधिकतम 50 लाख तक हो सकती है। जबकि जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, सिक्किम, उत्तर-पूर्वी राज्यों, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह तथा लक्ष्यद्वीप के लोगों को प्लांट की लागत पर 33.3% अनुदान मिलेगा जो अधिकतम 75 लाख तक हो सकता है।
  • केंद्र सरकार की कुछ अन्य प्रमुख बिज़नेस लोन योजनाओं (Government Subsidy Loan for Business) का विवरण निम्नलिखित है।
योजना का नामविशेषताऑफिसियल वेबसाइट
SMILE (SIDBI Make in India Loan for Enterprises)नए बिज़नेस की स्थापना अथवा Existing MSME के लिए 10 लाख से 25 लाख तक का लोन
3 साल तक का Moratorium Period
प्रोजेक्ट की लागत का 85% तक लोन, 10 साल तक के लिए
https://www.sidbi.in/
Yarn Bank Scheme2 करोड़ तक का लोन बिना किसी ब्याज के
लोन राशि का 25% बैंक गारंटी लाभार्थी को देना पड़ेगा।
इस योजना के तहत लोन लेने के लिए 11 लोगों का SPV बनाना पड़ेगा।
https://texmin.nic.in/
Agri Clinic & Agribusiness Centers Scheme (ACABC स्कीम)अग्रि क्लिनिक और बिज़नेस सेंटर खोलने के लिए 20 लाख से 1 करोड़ तक का लोन, प्रोजेक्ट कॉस्ट के लोन पर 36 से 44% की सब्सिडीhttps://www.jansamarth.in/agricultural-loan-agri-clinic-and-agri-business-centers-scheme
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (PMEGP)मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के व्यवसाय के लिए 50 लाख तक जबकि सर्विस सेक्टर के लिए 20 लाख तक का लोन
सब्सिडी– शहरी क्षेत्र (सामान्य 15% विकलांग और आरक्षित वर्ग- 25%)
ग्रामीण क्षेत्र- (सामान्य 25% विकलांग और आरक्षित वर्ग- 35%)
https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)50 हजार से 10 लाख तक का गारंटी मुक्त लोन, कम ब्याज दर परhttps://www.mudra.org.in/
Stand-Up India Schemeसभी वर्ग की महिलाओं और SC/ST श्रेणी के लोगों को अपना व्यवसाय शुरू करने हेतु 7 साल तक की अवधि के लिए 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का लोन और 18 महीने का Moratorium Periodhttps://www.standupmitra.in/
Scheme for Extension of Financial Assistance for Generator Set / Diesel EngineCoir बोर्ड में पंजीकृत यूनिट में जनरेटर सेट लगवाने के लिए लागत पर 25% सब्सिडी, जो अधिकतम 50 हजार तक हो सकती है।http://coirboard.gov.in/
क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी स्कीम (CLCS- TU)अधिकतम 1 करोड़ तक का लोन
सब्सिडी- सामान्य- 15% जो अधिकतम 15 लाख जबकि आरक्षित वर्ग और पहाड़ी क्षेत्र के आवेदकों को 25% जो अधिकतम 25 लाख तक हो सकता है।
https://my.msme.gov.in/
Integrated Development of Leather Sector (IDLS) Schemeलेदर के जूते और अन्य सामान्य बनाने वाली इकाइयों के टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन और नयी यूनिट की स्थापना के लिए 3 करोड़ तक की लिमिट तक यूनिट की श्रेणी के अनुसार लोन पर 20 से 30% की सब्सिडीhttps://leatherindia.org/
Coir विकास योजनाCoir (जूट) उद्योग से सम्बंधित व्यक्तियों को Motorised Ratt (मोटर द्वारा चलने वाले चूल्हे) खरीदने के लिए 75% सब्सिडी जो कि अधिकतम 7500 रुपये तक हो सकती हैhttps://udyamimitra.in/

राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाएं

भारत के विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा संचालित बिज़नेस लोन योजनाएं और उनकी सब्सिडी का विवरण निम्नलिखित है। सभी राज्यों की अन्य बिज़नेस लोन योजनाओं (Government Subsidy Loan for Business) के बारे में जानने के लिए उद्यमी मित्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।

योजना का नामसम्बंधित राज्यपात्रतासब्सिडी की राशिऑफिसियल वेबसाइट
New Entrepreneur cum Enterprise Development Schemeतमिलनाडु10 लाख से 5 करोड़ तक के मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर के प्रोजेक्ट के लिए
(लाभार्थी अंश- प्रोजेक्ट कॉस्ट का 10%)
प्रोजेक्ट कॉस्ट पर 25% सब्सिडी (अधिकतम 75 लाख) और लोन की ब्याज दर पर 3% सब्सिडीhttps://www.msmetamilnadu.tn.gov.in/needs.php
Annal Ambedkar Business Champions Scheme (AABCS)तमिलनाडुकेवल SC/ST वर्ग के लोगप्रोजेक्ट कॉस्ट पर 35% सब्सिडी (अधिकतम 1 करोड़ 50 लाख) और लोन की ब्याज दर पर 6% सब्सिडीhttps://www.msmetamilnadu.tn.gov.in/aabcs.php
Unemployed Youth Employment Generation Programme (UYEGP)तमिलनाडुन्यूनतम 8वीं पास और परिवार की वार्षिक आय 5 लाख से कम
(लाभार्थी अंश- 10%)
बैंक लोन- सामान्य वर्ग के लिए प्रोजेक्ट कॉस्ट का 90% जबकि आरक्षित वर्गों के लिए 95% तक
15 लाख तक के प्रोजेक्ट पर 25% सब्सिडी (अधिकतम 3.75 लाख)https://www.msmetamilnadu.tn.gov.in/uyegp.php
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनामध्य प्रदेशन्यूनतम दसवीं पास
मध्य प्रदेश का निवासी
नए व्यवसाय की स्थापना हेतु
(लाभार्थी अंश- 15%)
10 लाख से 2 करोड़ तक का लोन मात्र 6% की ब्याज दर पर (महिलाओं के लिए केवल 5%)
प्रोजेक्ट की लागत पर सामान्य श्रेणी को 15% सब्सिडी (अधिकतम 12 लाख) जबकि BPL श्रेणी के आवेदक को 20% सब्सिडी (अधिकतम 18 लाख)
https://msme.mponline.gov.in/
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनामध्य प्रदेशन्यूनतम 5 पास
मध्य प्रदेश का निवासी
आयकर दाता न हो।
50 हजार से 10 लाख तक के प्रोजेक्ट पर लोन
सामान्य श्रेणी के लिए 15% सब्सिडी (अधिकतम 1 लाख) जबकि BPL, विकलांग तथा आरक्षित वर्गों के लिए 30% सब्सिडी (अधिकतम 2 लाख)
https://msme.mponline.gov.in/
निवेश प्रोत्साहन योजनाउत्तर प्रदेशMSMEMSME की वार्षिक टर्नओवर के 10 प्रतिशत के बराबर ब्याज मुक्त लोन, 10 साल के लिए, लोन का भुगतान 7 साल बाद शुरू करना पड़ेगा।https://invest.up.gov.in/

Credit Guarantee Scheme क्या है?

क्रेडिट गारंटी स्कीम को भारत सरकार द्वारा शुरू किया किया गया है। इस योजना CGTMSE (Credit Guarantee Trust Scheme for Micro and Small Enterprises) द्वारा संचालित होती है। यह योजना व्यापार करने वाले लोगों को बिना किसी Collateral के 5 करोड़ तक का बिज़नेस लोन उपलब्ध कराने के शुरू की गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको CGTMSE Certificate बनवाना पड़ेगा। इस Credit Guarantee Scheme के लिए आपको सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। जिसका विवरण निम्नलिखित है।

क्रेडिट लिमिटCGTMSE फीस
10 लाख तक0.37%
10 लाख से अधिक और 50 लाख तक0.55%
50 लाख से अधिक और 1 करोड़ तक0.60%
1 करोड़ से अधिक और 2 करोड़ तक1.20%
2 करोड़ से अधिक और 5 करोड़ तक1.35%

CGTMSE Certificate के लिए कैसे अप्लाई करें?

CGTMSE Certificate हेतु अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें। इस सर्टिफिकेट की मदद से आप बिना किसी गारंटी के बिज़नेस लोन (Government Subsidy Loan for Business) ले सकते हैं।

  • स्टेप-1 सबसे पहले Online PSB loans Ltd की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.psbloansin59minutes.com/ को ओपन करें।
  • स्टेप-2 वेबसाइट के होमपेज पर Know More के लिंक पर क्लिक करें इसके बाद ड्राप डाउन मेनू में जो विकल्प खुलकर आएगा उसमें CGTMSE Scheme के विकल्प पर क्लिक करें।
CGTMSE Scheme
  • स्टेप-3 अब आपकी स्क्रीन पर जो विंडो खुलकर आएगी उसमें Apply Now के लिंक पर क्लिक कर देना है।
CGTMSE Certificate Apply Now
  • स्टेप-4 इस स्टेप में आपकी स्क्रीन पर CGTMSE हेतु रजिस्ट्रेशन का पेज खुलकर आ जायेगा जहाँ सभी जरुरी जानकारी को भरकर पोर्टल पर पंजीकरण कर लेना है इसके बाद स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए CGTMSE Certificate के लिए अप्लाई कर देना है।

Bank Credit Facilitation Scheme क्या है?

सूक्ष्म, लधु और माध्यम श्रेणी इकाइयों (MSME) को बैंक के माध्यम से ऋण पाने की प्रक्रिया में सहायता प्रदान करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। यह योजना भारत सरकार के National Small Industries Corporation (NSIC) द्वारा संचालित की जाती है। देश का कोई MSME क्षेत्र का व्यापारी अगर बैंकों के माध्यम से बिज़नेस लोन लेना चाहता है तो NSIC उसको निःशुल्क सभी प्रकार की मदद प्रदान करता है। आप नीचे दी गई प्रक्रिया से ऑनलाइन अप्लाई करके Bank Credit Facilitation Scheme के अंतर्गत सहायता ले सकते हैं। इसके अलावा NSIC के नजदीकी ऑफिस में संपर्क करके भी इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।

बैंक क्रेडिट फैसिलिटेशन योजना के लिए कैसे अप्लाई करें?

  • स्टेप-1 सबसे पहले NSIC की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.nsic.co.in/ को ओपन करें।
  • स्टेप-2 वेबसाइट के होमपेज पर Schemes के लिंक पर क्लिक करें इसके बाद आपकी स्क्रीन पर जो विकल्प खुलकर आएंगे उसमें Bank Credit Facilitation के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप-3 अब आपकी स्क्रीन पर जो विंडो खुलकर आयी है उसमें Show Your Interest के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप-4 इस स्टेप में आपके स्क्रीन पर जो पेज खुलकर आया है उसमें अपने बिज़नेस का नाम, अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य विवरण भरकर Show Interest के लिंक पर क्लिक कर दें।

MSME लोन (Government Subsidy Loan for Business) हेतु आवेदन करने का तरीका (Procedure to Apply)

नए बिज़नेस की स्थापना अथवा वर्तमान व्यवसाय के विस्तार हेतु लगभग सभी सरकारी प्राइवेट बैंक लोन ऑफर करते हैं। सरकार ने व्यवसायियों को आसानी से बिज़नेस लोन उपलब्ध करने हेतु MSME Loans in 59 minutes पोर्टल, उद्यमी मित्र पोर्टल तथा जनसमर्थ पोर्टल की शुरुआत की है। जिनके माध्यम से इच्छुक व्यवसायी विभिन्न सरकारी सब्सिडी बिज़नेस लोन, वर्किंग कैपिटल लोन तथा अन्य बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आइये इन पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं।

MSME Loans in 59 minutes पोर्टल के माध्यम से अप्लाई करने का तरीका

देश में स्थित छोटे व्यवसायों (MSME) को आसानी से ऋण उपलब्ध कराने के लिए एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी को बनाया गया है जिसका नाम Online PSB loans Ltd है। इसमें SIDBI तथा देश के अन्य पब्लिक सेक्टर बैंक Stakeholder है। इस पोर्टल के माध्यम से बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई करने पर, पात्र लोगों को, मात्र 59 मिनट में लोन का अप्रूवल मिल जाता है। इसीलिए इस पोर्टल का नाम MSME Loans in 59 minutes रखा गया है।

अप्रूवल के 7 से 10 दिन के अंदर लोन की राशि लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। इस पोर्टल के माध्यम से आप 10 लाख से लेकर 5 करोड़ तक के MSME Loan तथा मुद्रा योजना के अंतर्गत 10 लाख तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप MSME बिज़नेस लोन और Government Subsidy Loan for Business हेतु आवेदन कर सकते हैं।

  • स्टेप-1 सबसे पहले PSB loans Ltd की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.psbloansin59minutes.com/ को ओपन करें।
  • स्टेप-2 वेबसाइट के होमपेज पर Know More के लिंक पर क्लिक करें इसके बाद ड्राप डाउन मेनू में जो विकल्प खुलकर आएगा उसमें Business Loan के विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्टेप-3 इस स्टेप में जो विंडो खुलकर आएगी उसमें Apply Now के लिंक पर क्लिक कर देना है।
Business Loan Apply
  • स्टेप-4 अब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का पेज खुलकर आ जायेगा जहाँ अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज कराकर पोर्टल पर पंजीकरण कर लेना है। इसके बाद पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है। अगर आपने पहले से ही पोर्टल पर पंजीकरण करा लिया हो तो होमपेज पर लॉगिन के लिंक पर क्लिक करके अपने मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी के माध्यम से लॉगिन करें।
  • स्टेप-5 पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद सबसे पहले अपनी बिज़नेस प्रोफाइल बनाना पड़ेगा। जिसके लिए आपको Business के विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद Proceed के लिंक पर क्लिक करना है और सभी जरुरी जानकारी को भरकर अपनी बिज़नेस प्रोफाइल बना लेना है। इसके बाद स्क्रीन पर बायीं तरफ Loans के विकल्प पर क्लिक करके लोन के लिए अप्लाई कर देना है।
Loans 1

जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने का तरीका

इस पोर्टल के माध्यम से आप PMEGP, मुद्रा योजना, Stand-Up India योजना, ACABC स्कीम जैसी कई Government Subsidy Loan योजनाओं के लिए अप्लाई कर सकते हैं। नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत आसानी से इन लोन योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • स्टेप-1 जन समर्थ पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.jansamarth.in/ को ओपन करें।
  • स्टेप-2 सबसे पहले पोर्टल पर पंजीकरण करना पड़ेगा। इसके लिए वेबसाइट के होमपेज पर Register के लिंक पर क्लिक करें और दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें।
  • स्टेप-3 होमपेज पर आपको विभिन्न बिज़नेस लोन Schemes की लिस्ट दिखाई देगी जहाँ आपको Business Activity Loan के नीचे बने Check Eligibility के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद जो पेज ओपन होगा उसमें अपना विवरण भरकर Calculate Eligibility के लिंक पर क्लिक कर दें।
Check Eligibility 1
  • स्टेप-5 अब आपकी पात्रता के अनुसार कई Government Subsidy Loan स्कीम का विवरण दिखाई देगा जहाँ आपको Login to Apply के लिंक पर क्लिक कर देना है। इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी से लॉगिन करके लोन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर देना है।
Login to Apply

नए व्यवसाय (Entrepreneur) के लिए Government Subsidy Loan हेतु अप्लाई करने का लिंक

किसी नए बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए ऋण (Government Subsidy Loan for Business) लेने हेतु आप निम्नलिखित योजनाओं की ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक के माध्यम से सीधे अप्लाई कर सकते हैं।

योजना का नामअप्लाई करने का लिंक
SMILE (SIDBI Make in India Loan for Enterprises)यहाँ क्लिक करें।
ASPIRE योजनायहाँ क्लिक करें
Stand-Up India योजनायहाँ क्लिक करें
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (PMEGP)यहाँ क्लिक करें।
SIDBI की STHAPAN स्कीमयहाँ क्लिक करें।
ACABC स्कीमयहाँ क्लिक करें।
New Entrepreneur cum Enterprise Development Schemeयहाँ क्लिक करें।
Unemployed Youth Employment Generation Programme (UYEGP)यहाँ क्लिक करें।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनायहाँ क्लिक करें।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)यहाँ क्लिक करें।

Conclusion

बहुत से लोगों की ये शिकायत रहती है बैंक ने हमें बिज़नेस लोन देने से इनकार कर दिया है। ऐसा इसलिए होता है कि लोग बिज़नेस लोन को भंडारे का प्रसाद समझ कर लेने चले जाते हैं। अगर आप बिज़नेस करने के लिए सरकारी सब्सिडी लोन (Government Subsidy Loan for Business) या कोई अन्य बिज़नेस लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए अप्लाई करने से पहले पूरी तैयारी कर लें। सबसे पहले बिज़नेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट का ब्लू प्रिंट, एस्टीमेट, कोटेशन, अपने फाइनेंसियल रिकॉर्ड इत्यादि का पूरा विवरण तैयार कर लें। इसके बाद ही ऋण हेतु आवेदन करें। इस प्रक्रिया का पालन करके आप निश्चित तौर पर सफलता पूर्वक लोन पा सकते हैं।

About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment