सक्षम युवा योजना क्या है: जानें इसकी योग्यता, रजिस्ट्रेशन और आवश्यक दस्तावेज़

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

हरियाणा सरकार समय-समय पर प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोलने के कई प्रयास करती रहती है, ऐसी ही एक योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी द्वारा 1 नवंबर, 2016 में हरियाणा सक्षम युवा योजना के नाम से की गई, जिसके माध्यम से राज्य के शिक्षित बेरोजार युवा जिनके पास रोजगार का कोई साधन नहीं है उन्हें योजना के तहत सरकार द्वारा मासिक बेरोजगारी भत्ता और रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे, जिससे युवाओं को रोजगार मिलने तक उन्हें अपने आर्थिक खर्चों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पडेगा, साथ ही नए रोजगार के अवसर उपलब्ध होने से वह आत्मनिर्भर बन सकेंगे। यह लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के सभी बारहवीं पास, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को योजना में आवेदन की प्रकिया को पूरा करना होगा।

सक्षम युवा योजना क्या है: जानें इसकी योग्यता, रजिस्ट्रेशन और आवश्यक दस्तावेज़
Saksham Yuva Yojana Online Apply

हरियाणा सक्षम युवा योजना 2023

हरियाणा के शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू की गई सक्षम युवा योजना के तहत पात्र एवं जरूरतमंद युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की सुविधा के साथ-साथ उन्हें रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाते हैं। इसके लिए प्रदेश के इंटरमीडिएट, ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट युवा जो बेरोजगार हैं उन्हें योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर होगा, जिसके बाद उन्हें उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर बेरोजगारी भत्ता जारी किया जाएगा इसके अलावा इन योग्य युवाओं को सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में तीन साल के लिए रोजगार भी दिया जाएगा।

सक्षम युवा योजना के तहत लाभार्थी युवाओं को साल के 100 दिन काम करना होगा, जिसमे उन्हें एक दिन के 4 घंटे काम करना जरुरी है। इस योजना के तहत लाभार्थी के वेतन में यह बेरोजगारी भत्ता जोड़ा जाएगा, यानी ग्रेजुएट छात्रों को 6000 रूपये के वेतन में 1500 रूपये का बेरोजगारी भत्ता जोड़कर 7500 रूपये और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को 6000 रूपये के वेतन में 3000 रूपये जोड़कर कुल 9000 रूपये वेतन दिया जाएगा।

शुरू की गईमुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी द्वारा
आरंभ तिथि 1 नवंबर, 2016
वर्तमान वर्ष2023
लाभार्थीराज्य के सभी शिक्षित एवं बेरोजगार युवा/युवती
उद्देश्ययुवाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहयोग प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhreyahs.gov.in

Also Read- हरियाणा राशन कार्ड की एकदम नई लिस्ट 2023

हरियाणा सक्षम युवा योजना के लाभ

  • इस योजना राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर बेरोजगारी भत्ते का लाभ प्रदान करवाती है।
  • योजना के तहत दिया जाने वाला लाभ लाभार्थी को तीन वर्षों के लिए दिया जाता है।
  • सक्षम युवा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इंटरमीडिएट, ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट उत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकते हैं।
  • लाभार्थी छात्र को दिया जाने वाला बेरोजगारी भत्ता उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा।
  • प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए-नए अवसर खुलेंगे और वह रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

सक्षम युवा योजना आवेदन हेतु पात्रता

सक्षम युवा योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक हरियाणा के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • ऐसे युवा जो शिक्षित और बेरोजगार हैं केवल वही योजना में आवेदन के पात्र होंगे।
  • आवेदक का रोजगार कार्यालय में पंजीकरण होना आवश्यक है।
  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • सक्षम युवा योजना में इंटरमीडिएट, ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट उत्तीर्ण छात्र आवेदन के पात्र होंगे।
  • आवेदनकर्ता के परिवार की सालाना आय तीन लाख रूपये या इससे कम होने पर ही वह आवेदन के पात्र होंगे।

Saksham Yuva Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • वोटर आईडी/पैनकार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • परिवार का आय प्राण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक की पासबुक

हरियाणा सक्षम युवा योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

जो नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वह योजना में आवेदन के लिए यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक सक्षम युवा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको लॉगिन/साइन इन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। Haryana saksham yuva yojana apply
  • इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुलकर आ जाएंगे, आपको इनमे SAKSHAM Yuva के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज पर आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा। saksham yuva online registration
  • अब आपकी स्क्रीन पर नए पेज ओपन होगा, इसमें आप अपनी शैक्षणिक योग्यता भरकर Go to Registration के विकल्प पर क्लिक करें।Saksham yuva scheme online registration
  • इसके बाद आपके सामने सक्षम योजना से जुडे कुछ नियम और शर्तें खुलकर आ जाएंगी, जिन्हे पढ़कर आप दिए गए बॉक्स में टिक कर दें। sonline registration on saksham yuva yojana
  • यहाँ आपको दिए गए ऑप्शन में यदि आप हरियाणा के निवासी हैं तो Yes को सेलेक्ट करके आपको अधिवास का प्रकार, जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी भरने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, यहाँ आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे परिवार पहचान प्रमाण पत्र, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि सही से भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • आपको वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी भरकर सबमिट कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
  • इस यूजर आईडी और पासवर्ड से आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment