Haryana Kisan Rin Byaj Mafi; किसानों का फसल ऋण पर ब्याज और पेनल्टी माफ, 5 लाख किसानों को मिलेगा लाभ

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Haryana Kisan Rin Byaj Mafi; हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में कृषि से जुड़े किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने और उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए कई तरह के प्रयास किए जाते हैं। इसी कड़ी में राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा 23 फरवरी को अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करते हुए किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। इस ऐलान में मुख्यमंत्री जी द्वारा बजट पेश करते हुए हरियाणा ऋण ब्याज माफी योजना के तहत राज्य के सभी किसानों के कृषि ऋण पर ब्याज माफ करने की बात कही है, इसके साथ ही यदि किसी पर कोई पैनल्टी लगी होगी तो वह भी नहीं देनी होगी। Haryana Kisan Rin Byaj Mafi के अंतर्गत यह लाभ किसानों को इस साल मई से मिलने लगेगा।

इससे राज्य के किसान जो अपनी आर्थिक तंगी के कारण ऋण पर ब्याज एवं पेनल्टी का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं, वह ब्याज और पेनल्टी माफ होने से अपने लोन का भुगतान समय से कर सकेंगे। इस लेख के माध्यम से हम आपको हरियाणा किसान ऋण ब्याज माफी क्या है? ऋण पर कितने किसानों को ब्याज और पेनल्टी से राहत मिलेगी इससे सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

Haryana Kisan Rin Byaj Mafi

हरियाणा किसान ऋण ब्याज माफी

हरियाणा के मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करते हुए किसानों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है, बता दें राज्य सरकार द्वारा इस बजट में 1 लाख 89 हजार करोड़ रूपये का बजट पेश किया है, जो पिछले बजट के मुकाबले 11% अधिक है। बजट में सरकार ने राज्य के किसानों के लिए हरियाणा किसान ऋण ब्याज माफी योजना को शुरू किया है, जिसके तहत सरकार किसानों द्वारा लिए गए ऋण पर लगने वाले ब्याज और पेनल्टी में छूट प्रदान कर रही है। इससे राज्य के 5 लाख किसानों का फसल ऋण पर ब्याज एयर पेनल्टी माफ़ की जाएगी, यह सुविधा किसानों को इस साल मई से मिलेगी उसके बाद जो भी ब्याज या पेनल्टी होगी वह नए सिरे से लगेगी जो किसानों को देनी होगी। इस ऋण को राज्य के किसान 31 मई, 2024 तक जमा कर सकते हैं।

योजना के माध्यम से राज्य सरकार कुल 5 लाख 47 हजार डिफॉल्टर किसानों के ऋण पर ब्याज और पेनल्टी माफ कर रही है। यह लाभ उन सभी किसानों को मिल सकेगा, जिन्होंने 30 सितंबर, 2023 तक के लिए ऋण लिया है। वह सभी किसान योजना में आवेदन कर यदि 31 मई, 2024 तक ऋण राशि का समय से भुगतान करते हैं, तो उनके लिए गए ऋण पर ब्याज और पेनल्टी माफ़ की जाएगी।

आर्टिकल का नामHaryana Kisan Rin Byaj Mafi
शुरू किया गयामुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टा जी द्वारा
वर्तमान वर्ष2024
माध्यमऑफलाइन प्रक्रिया
लाभार्थीराज्य के सभी किसान
उद्देश्यकिसानों के लिए गए ऋण पर ब्याज एवं पेनल्टी माफ करना
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटजल्द जारी की जाएगी

हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा के लिए आवेदन कैसे करें? पात्रता एवं लाभ

हरियाणा के 10 हजार युवाओं को मिलेगी स्किल ट्रेनिंग, ऐसे करें आवेदन

Haryana Kisan Rin Byaj Mafi का उद्देश्य

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए किसान ऋण ब्याज माफी योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य किसानों द्वारा लिए गए ऋण पर ब्याज और पेनल्टी से छूट प्रदान करना है। इससे राज्य के बहुत से किसने जो कृषि संबंधी वित्तीय जरूरतों के लिए बैंकों से लोन तो ले लेते हैं, लेकिन अपनी आर्थिक समस्याओं के कारण उसे चुकाने में सक्षम नहीं होते, जिसके कारण लिए गए ऋण पर ब्याज और पेनल्टी बढ़ती ही रहती है और किसान ऋण के बोझ तले दब जाते हैं। ऐसे सभी किसानों को ऋण पर लगने वाले ब्याज और पेनल्टी माफ कर सरकार राहत प्रदान कर रही है, जिससे वह समय पर अपने ऋण का भुगतान समय पर बिना किसी समस्या के कर सकेंगे।

किसान ऋण ब्याज माफी योजना हेतु पात्रता

इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको योजना का लाभ मिल सकेगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • किसान ऋण ब्याज माफी योजना में आवेदन के लिए आवेदक हरियाणा के निवासी होने चाहिए।
  • योजना के अंतर्गत सभी जाति वर्ग के किसान कर्ज पर ब्याज और पेनल्टी माफी के पात्र होंगे।
  • इस योजान के लिए वह किसान जिन्होंने 30 सितंबर, 2023 तक के लिए ऋण लिया है, उन्हें लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • ऐसे किसान जो सरकारी सेवा में कार्यरत हैं या सरकारी पेंशन लेते हैं उन्हें योजना में ऋण पर ब्याज और पेनल्टी माफी का लाभ नहीं मिलेगा।

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2024: हरियाणा सरकार देगी बेटियों को ₹21000 की आर्थिक सहायता

Kisan Rin Byaj Mafi Yojana जरुरी दस्तावेज

हरियाणा किसान ऋण ब्याज माफी योजना में आवेदन के लिए आवेदक को कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनके माध्यम से वह आवेदन कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • पैनकार्ड
  • राशन कार्ड
  • ऋण संबंधी दस्तावेज
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

हरियाणा किसान ऋण ब्याज माफी आवेदन प्रक्रिया

राज्य के किसान जिन्होंने 30 सितंबर, 2023 तक ऋण लिया है, वह योजना के तहत ब्याज और पेनल्टी माफी के ले आवेदन कर सकते हैं, योजना में आवेदन की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • योजना में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले उसी बैंक शाखा में जाना होगा, जहाँ से आपने कृषि ऋण प्राप्त किया है।
  • अब बैंक में जाकर आपको हरियाणा किसान ऋण ब्याज माफी योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • फॉर्म प्राप्त करके आपको उसमे पूछी गई सभी जानकारी सही से दर्ज करनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आप फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को उसके साथ अटैच कर दें।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा और 30 सितंबर, 2023 तक के लिए बैंक द्वारा दिए गए लोन की राशि को जमा करना होगा।
  • जिसके बाद लोन राशि जमा करने पर आपके ब्याज और पेनल्टी को माफ कर दिया जाएगा।
  • इस तरह आपको योजना के अंतर्गत ऋण ब्याज और पेनल्टी की छूट मिल सकेगी।

हरियाणा किसान ऋण ब्याज माफी से जुड़े प्रश्न/उत्तर

Kisan Rin Byaj Mafi का लाभ कीन्हे दिया जाएगा?

Kisan Rin Byaj Mafi के माध्यम से राज्य के किसान जिन्होंने 30 सितंबर, 2023 तक के लिए बैंक से ऋण लिया है उन्हें लाभ दिया जाएगा।

योजना के माध्यम से कितने किसान लाभांवित किए जाएंगे?

योजना के माध्यम से राज्य के कुल 5 लाख 47 हजार डिफॉल्टर किसानों को लाभांवित किया जाएगा।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment