एक्सिस बैंक: डिपॉज़िट अकाउंट, लोन, निवेश और बैंकिंग

एक्सिस बैंक: एक्सिस बैंक लिमिटेड जिसका पुराना नाम यूटीआई बैंक था, यह बैंक भारत के निजी क्षेत्र का बैंक है, जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है। यह बैंक ग्राहकों को विभिन्न ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं और सुविधाओं का लाभ प्रदान करता है, जिससे ग्राहक घर बैठे ही कई सेवाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

एक्सिस बैंक: एक्सिस बैंक लिमिटेड जिसका पुराना नाम यूटीआई बैंक था, यह बैंक भारत के निजी क्षेत्र का बैंक है, जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है। यह बैंक ग्राहकों को विभिन्न ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं और सुविधाओं का लाभ प्रदान करता है, जिससे ग्राहक घर बैठे ही कई सेवाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही बैंक कई तरह की निवेश योजनाओं के माध्यम से निवेश करने और बेहतर ब्याज दर के साथ जमा कुंजी को सुरक्षित रखने का विकल्प भी प्रदान करता है।

ऐसे में बैंक के ग्राहक अलग-अलग जमा खाते जैसे बचत खाता, चालू खाता या अन्य योजनाओं में निर्धारित समय के लिए निवेश करके बेहतर ब्याज दर और जमा धनराशि प्राप्त कर सकेंगे। इस लेख के माध्यम से एक्सिस बैंक के ग्राहक अपनी सेविंग्स के लिए कौन-कौन से जमा खाते खुलवा सकेंगे? इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे एक्सिस बैंक डिपॉज़िट अकाउंट, लोन, निवेश और बैंकिंग आदि प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

एक्सिस बैंक: डिपॉज़िट अकाउंट, लोन, निवेश और बैंकिंग

एक्सिस बैंक डिपॉजिट अकाउंट

एक्सिस बैंक ग्राहकों को उनकी जमा पूंजी सुरक्षित रखने के लिए अलग-अलग जमा खातों की सुविधा प्रदान करता है, इनमे सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट आदि शामिल है, ऐसे सभी जमा खातों की जानकारी निम्नलिखित है।

  • सेविंग अकाउंट (बचत खाता)- बचत खाते के तहत ग्राहक अपना सेविंग अकाउंट खुलवाकर इसमें अपने पैसे सुरक्षित रख सकते हैं और प्रतिमाह बेहतर ब्याज प्राप्त कर पैसों की आवश्यकता पड़ने पर पैसे निकाल भी सकेंगे। एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को 14 प्रकार के बचत खाते और विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्रदान करता है। बैंक के बचत खाते के अंतर्गत 50 लाख रूपये से कम बैलेंस पर 3.00% प्रतिवर्ष ब्याज दर और 50 लाख से अधिक अकाउंट बैलेंस पर 3.50% प्रतिवर्ष ब्याज दर लागू होगा।
  • करंट अकाउंट (चालू खाता) – एक्सिस बैंक करेंट अकाउंट के तहत व्यापारी अपने कारोबार के लेनदेन संबंधी आवश्यकताओं को आसानी से पूरा कर सकेंगे। बैंक का चालू खाता Anywhere Banking सुविधाओं के साथ आता है, इससे ग्राहक एसएमएस अलर्ट और NEFT/RTGS ट्रांजेक्शन जैसी डिजिटल सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

एक्सिस बैंक लोन

एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों की व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें विभिन्न तरह के लोन उपलब्ध करवाता है, इस लोन के अंतर्गत होम लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, प्रॉपर्टी के बदले लोन आदि शामिल हैं। इस लोन को ग्राहक अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पैसों की कमी होने पर ले सकते हैं और कार्यों को पूरे कर सकेंगे।

  • होम लोन – बैंक के ग्राहक जो अपने नए घर/फ्लैट को खरीदना या उसकी मरम्मत करवाना चाहते हैं, वह बैंक के होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बैंक ग्राहकों को उनकी आवश्यकताओं के मुताबिक़ 10 तरह के होम लोन प्रदान करता है, जिनमे एक्सिस बैंक हाऊसिंग लोन, एक्सिस बैंक क्विक पे होम लोन, एक्सिस बैंक शुभ आरंभ होम लोन, Axis बैंक आशा होम लोन, एक्सिस बैंक फ़ास्ट फॉरवर्ड होम लोन आदि शामिल है। यह बैंक 30 वर्ष की अवधि के साथ 3 लाख रूपये से शुरू होने वाले होम लोन प्रदान करता है।
  • पर्सनल लोन – एक्सिस बैंक व्यक्तिगत जरूरतों के लिए भी ग्राहकों को 12 महीने से 60 महीने की अवधि के लिए 50000 रूपये से लेकर 15 लाख रूपये तक का होम लोन प्रदान करता है।
  • बिजनेस लोन – बिजनेस से संबंधी जरूरतों जैसे नए व्यापार को शुरू करने, पहले से स्थापित व्यापार का विस्तार, उपकरणों की खरीद आदि लिए बैंक 50 हजार रूपये से लेकर 50 लाख रूपये का बिजनेस लोन भी ग्राहकों को प्रदान करता है।
  • टू-व्हीलर लोन – जो ग्राहक टू-व्हीलर खरीदना चाहते हैं, वह एक्सिस बैंक के टू-व्हीलर लोन ले सकते हैं। बैंक के टू-व्हीलर लोन के तहत लोन 60 महीने की अधिकतम लोन अवधि के लिए वाहन की 85% तक ऑन-रोड कीमत तक का लोन प्रदान करता है।
  • कार लोन – बैंक ग्राहकों को कार खरीदने के लिए 100% ऑन-रोड कीमत पर कार लोन भी प्रदान करता है, इसके लिए ग्राहक को 4 विभिन्न प्रकार के कार लोन भी चुनने का विकल्प दिया जाता है।
  • प्रॉपर्टी के बदले लोन – बैंक ग्राहकों को प्रॉपर्टी के बदले लोन यानी एक सिक्योरेड लोन की सुविधा भी प्रदान करता है, जिसपर ग्राहक अपनी प्रॉपर्टी को कोलेट्रल के रूप में सुरक्षित रखकर लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं। बैंक के प्रॉपर्टी लोन की बात करें तो यह लोन 5 लाख रूपये से षुरूहोता है, जिसके लिए ग्राहकों को 4 प्रकार के होम लोन चुनने का विकल्प भी दिया जाता है
  • गोल्ड लोन – एक्सिस बैंक ग्राहकों के लिए गोल्ड के आभूषण या सक्कों के बदले लोन की सुविधा भी प्रदान करता है, बैंक का होल्ड लोन 6 से 36 महीने तक की अवधि के लिए 25,001 से 20 लाख रूपये तक का गोल्ड लोन प्रदान करता है।
  • शिक्षा लोन – बैंक छात्रों को देश या विदेश में उनकी उच्च शिक्षा के लिए कम ब्याज दरों पर 50 हजार रूपये से लेकर 75 लाखर रूपये तक का शिक्षा लोन भी प्रदान करता है।

एक्सिस बैंक निवेश

एक्सिस बैंक ग्राहकों को निवेश के माध्यम से अपनी आय को सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न जमा खाता योजनाओं की भी सुविधा प्रदान करता है, जिनकी जानकारी निम्नलिखित है।

  • एफडी (स्वाधी जमा) – एक्सिस बैंक के एफडी की बात करें बैंक के ग्राहक द्वारा एफडी पर एक निश्चित अवधि के लिए धनराशि जमा की जताई है, इसपर उन्हें अन्य जमा खातों की तुलना अधिक ब्याज मिलता है। यह अवधि 7 दिन से लेकर 10 वर्ष तक की हो सकती है। एक्सिस बैंक की एफडी ब्याज दरें आम नागरिकों के लिए सालाना 3.50% से 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50% से 7.85% प्रतिवर्ष हैं।
  • आरडी (आवर्ती जमा) – इस खाते पर ग्राहक को एक अवधि में एक निश्चित राशि एक निश्चित समय तक प्रतिमाह या प्रतिवर्ष जमा करनी होती है, जिसके अंत में आप ग्राहक यह राशि बेहतर ब्याज दर के साथ प्राप्त कर सकते हैं। एक्सिस बैंक आवर्ती जमा खाता की ब्याज दरें 4.40% से 6.30% प्रतिवर्ष तक होती है, जिसके अंतर्गत 6 महीने से 120 महीने तक की अवधि के लिए आरडी खोली जा सकती है।

Axis Bank Card

बैंक ग्राहकों को उनकी वित्तीय आवश्यक्ताओं के लिए कार्ड की सुविधा प्रदान करता है, जिसमे क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जैसी सुविधाओं के जरिए ग्राहक आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग, ट्रेवल, खाने-पीने आदि का खर्च आसानी से पूरा कर सकेंगे।

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड – यह बैंक ग्राहकों को कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है, जिसे ग्राहक अपने सभी प्रकार की आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपयोग में ला सकते हैं, इसके साथ ही कार्ड पर फ्लिपकार्ट गिफ्ट वाउचर से लेकर एक्सिस eDGE रिवॉर्ड पॉइंट तक का लाभ था सकते हैं। बैंक द्वारा जारी कुछ टॉप क्रेडिट कार्ड की जानकारी निम्नलिखित है।

  • एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड – इस कार्ड पर शॉपिंग, इंटरटेनमेंट आदि के लिए 250 रूपये वार्षिक और जोइनिंग फीस लगती है, जिसके लिए ग्राहक की न्यूनतम आय 30 हजार रूपये प्रतिमाह होनी चाहिए।
  • एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड – इस क्रेडिट कार्ड पर शॉपिंग के लिए 250 रूपये वार्षिक और जोइनिंग फीस लगती है, जिसके लिए ग्राहक की न्यूनतम आय 15 हजार रूपये प्रतिमाह होनी चाहिए।
  • Axis बैंक माई जाने क्रेडिट कार्ड – इस कार्ड पर इंटरटेनमेंट आदि के लिए 500 रूपये वार्षिक और जोइनिंग फीस लगती है, जिसके लिए ग्राहक की न्यूनतम आय 30 हजार रूपये प्रतिमाह होनी चाहिए।
  • एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड – इस कार्ड पर कैशबैक पर 499 रूपये वार्षिक और जोइनिंग फीस लगती है, जिसके लिए ग्राहक की न्यूनतम आए 30 हजार रूपये प्रतिमाह होनी चाहिए।
  • Axis बैंक सिलेक्ट क्रेडिट कार्ड – इस कार्ड पर ट्रेवल, शॉपिंग, रिवॉर्ड आदि के लिए 3000 रूपये वार्षिक और जोइनिंग फीस लगती है, जिसके लिए ग्राहक की न्यूनतम आय 75 हजार रूपये प्रतिमाह होनी चाहिए।
  • एक्सिस बैंक विस्तारा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड – इस कार्ड पर ट्रेवल आदि के लिए 3000 रूपये वार्षिक और जोइनिंग फीस लगती है, जिसके लिए ग्राहक की न्यूनतम आय 50 हजार रूपये प्रतिमाह होनी चाहिए।

Axis Bank डेबिट कार्ड – डेबिट कार्ड ग्राहकों को कैशलेस लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है, इस कार्ड के जरिए ग्राहकों को उच्च नकद निकासी शुल्क, रिवॉर्ड पॉइंट, कैशबैक जैसे लाभ प्राप्त होते हैं। इसके लिए एक्सिस बैंक ग्राहकों को विभिन्न तरह के डेबिट कार्ड ऑफर करता है, जिनमे एक्सिस बैंक वैल्यू+ डेबिट कार्ड, पुरस्कार+ डेबिट कार्ड, पावर सैल्यूट डेबिट कार्ड, एक्सिस बैंक डिफाल्ट डेबिट कार्ड, Axis बरगंडी डेबिट कार्ड, टाइटेनियम प्राइम प्लस डेबिट कार्ड,रुपे प्लैटिनम डेबिट कार्ड आदि शामिल है।

एक्सिस बैंक बैंकिंग

एक्सिस बैंक ग्राहकों को घर बैठे ही बैंकिंग संबंधी सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करता है। इन सेवाओं के माध्यम से ग्राहकों को कार्यालय के चक्कर काटने की समस्या से राहत मिल सकेगी, ऐसी सभी बैंकिग सेवाओं की जानकारी निम्नलिखित है।

  • नेट बैंकिंग – एक्सिस बैंक नेटबैंकिंग सुविधा के जरिए ग्राहक आसानी से फंड ट्रांसफर कर सकेंगे, इसके अलावा वह बैलेंस चेक करने के साथ-साथ चेक बुक का भुगतान और यूटिलिटी बिल आदि का भी भुगतान कर सकते हैं।
  • बैलेंस इन्क्वायरी – बैंकिंग के जरिए ग्राहक एसएमएस, ग्राहक सेवा, एटीएम, मिस्ड कॉल, पासबुक आदि के जरिए अपने बैंक बैलेंस की इन्क्वायरी आसानी से कर सकेंगे।
  • मिनी स्टेटमेंट -ग्राह्क एसएमएस, मिस्ड कॉल, मोबाइल बैंकिंग आदि के जरिए अपने बैंक के मिनी स्टेटमंट की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
  • ग्राहक सेवा – एक्सिस बैंक के तहत दी जाने वाली सेवाओं के बारे में सहायता प्राप्त करने के लिए बैंक ग्राहकों को 24X7 कस्टमर केयर नंबर अकाउंट तक आसान पहुचन प्रदान करता है।