मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार हेल्पलाइन नंबर; इस नंबर पर करें शिकायत

बिहार सरकार द्वारा राज्य की बालिकाओं को शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य शुरू की गई मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना केंद्र सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अभियान का एक एहम हिस्सा है। जिसके अंतर्गत बालिकाओं को उनकी शिक्षा पूरी करने में सहयोग देने के लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

ऐसे में कन्या उत्थान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इसमें आवेदन करने वाली बालिकाएं जिन्हे आवेदन से संबंधित किसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। बिहार सरकार द्वारा योजना से संबंधित किसी भी तरह की समस्या के समाधान हेतु इसका हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिसपर संपर्क करके आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार हेल्पलाइन नंबर
Bihar mukhyamantri kanya utthan yojana helpline number

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार हेल्पलाइन नंबर

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन से संबंधित किसी तरह की शिकायत होने पर आवेदकों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, इससे अब कन्या उत्थान योजना से संबंधित जाकारी या समस्या के लिए आवेदक इसके हेल्पलाइन नंबर: +91-8292825106, +91-9534547098, +91-8986294256 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है?

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार सरकार द्वारा राज्य में बालिकाओं को उनकी उच्च शिक्षा पूरी करने में सहयोग देने के लिए शुरू की गई योजना है। इस योजना के माध्यम से सरकार बालिका के जन्म से लेकर उसकी शीसखा पूरी होने तक कुल 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता निर्धारित किस्तों में प्रदान करती है। यह लाभ एक परिवार की दो बालिकाओं को प्रदान किया जाता है। इसके लिए योजना में आवेदन हेतु आवेदक बालिका ई-कल्याण की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकती हैं।

राज्य की जिन भी इच्छुक एवं पात्र बालिकाओं द्वारा बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन किया गया है, सरकार की और से उनकी लिस्ट भी जारी की गई है, इस लिस्ट के जारी होने के साथ-साथ बालिकाओं के खातों में पैसे भी आने शुरू हो गए हैं। इस योजना के माध्यम से अब तक सरकार की और से 726114 बालिकाओं को सहायता राशि जारी कर दी गई है, इससे बालिकाएं अपनी उच्च शिक्षा बिना किसी आर्थिक समस्या के पूरी कर सकेंगी।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन के इच्छुक एवं पात्र बालिका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जून, 2023 से पहले ई-कल्याण बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2023 आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, जिसके बाद ही आपको योजना के माध्यम से सहायता राशि प्राप्त हो सकेगी।

कन्या उत्थान योजना की पात्रता

कन्या उत्थान योजना में आवेदन के लिए आवेदक बालिका को इसकी कुछ निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जो कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक बालिका बिहार की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • योजना में आवेदन करने वाली बालिका 12वीं पास या ग्रेजुएट होनी आवश्यक है।
  • एक परिवार की दो बालिकाएं योजना में आवेदन के पात्र होंगी।
  • कन्या उत्थान योजना में आवेदन करने के लिए केवल अविवाहित बालिकाएं पात्र मानी जाएगी।
  • आवेदक बालिका का किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता होना आवश्यक है।

Kanya Utthan Yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज

योजना में आवेदन के लिए आपको कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बारहवीं की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • आवेदक का हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक की पासबुक

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन आवेदन

  • कन्या उत्थान योजना में आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले ई-कल्याण पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आप रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक 1 या लिंक 2 (For student registration and login only) में से किसी एक लिंक पर क्लिक करके लॉगिन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • यदि आप पोर्टल पर पहले से पंजीकृत हैं तो होम पेज पर आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे, इनमे से आपको “मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नए लिंक में आप Important Link के अनुभाग में Click here to apply पर क्लिक कर दें।
  • अब अगले पेज में पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि को दर्ज करके आप दिए गए कैप्चा कोड को भरें और लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आप पूछी गई सभी जानकारी सही से भर दें।
  • जानकारी भरकर आप फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर दें, साथ ही अपने बैंक से संबंधित सभी जानकारी भी दर्ज कर दें।
  • अब आखिर में सबमिट के बटन पर क्लिक करके फॉर्म को जमा कर दें।
  • जिसके बाद आपकी योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

कन्या उत्थान योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?

कन्या उत्थान योजना से संबंधित किसी तरह की समस्या होने पर आप इसके हेल्पलाइन नंबर +91-8292825106, +91-9534547098, +91-8986294256 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Kanya Utthan Yojana के क्या लाभ हैं?

Kanya Utthan Yojana के तहत बालिका को उसकी शिक्षा पूरी करने के लिए 50 हजार रूपये की सहायता राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन हेतु इसकी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन हेतु इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ekalyan.bih.nic.in है।

Leave a Comment