बालिका समृद्धि योजना; बेटियों की शिक्षा का सारा खर्चा सरकार उठाएगी, जानें योग्यता और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

देश में बालिकाओं के जीवनस्तर में सुधार लाने और उनके प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के लक्ष्य से केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर समय-समय पर कई तरह की योजनाओं के माध्यम से प्रयास करती रहती है। ऐसी ही एक पहल के जरिए बेटियों के जन्म और शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बालिका समृद्धि योजना (BSY) शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से देश के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवार की बालिकाओं के जन्म और शिक्षा के लिए कक्षा एक से लेकर कक्षा दसवीं तक की शिक्षा पूरी करने में सहयोग देने के लिए सरकार उन्हें कक्षा अनुसार स्कॉलरशिप का लाभ प्रदान करती है, जिससे बालिका समृद्धि योजना का लाभ प्राप्त कर बालिकाएं भविष्य में पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

ऐसे में यदि आप भी अपनी बेटी को बालिका समृद्धि योजना का लाभ प्रदान करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा जिसके बाद ही आप योजना से जुडी सभी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा, इस लेख के माध्यम से हम आपको बालिका समृद्धि योजना क्या है? योजना के लाभ, पात्रता, आवेदन प्रकारिया से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Balika Samriddhi Yojana Apply बालिका समृद्धि योजना
Balika Samriddhi Yojana Apply

बालिका समृद्धि योजना

बालिका समृद्धि योजना भारत सरकार के महिला एवं बालक कल्याण विकास विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली एक बेहद ही लाभकारी योजना है, जिसके तहत सरकार समाज में बालिकाओं की स्थिति को सुधारने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य करती है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग परिवार में माँ को योजना के तहत 500 रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है, इसके साथ ही उसे शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए कक्षा एक से दसवीं तक प्रत्येक वर्ष 300 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक की छात्रवृत्ति की सुविधा भी प्रदान की जाती है। इससे बालिकाएं बिना किसी आर्थिक समस्या के अपनी शिक्षा पूरी कर सकेंगी और भविष्य में बिना किसी पर निर्भर रहे अपन पैरों पर खड़ी हो सकेंगी।

योजना का नाम बालिका समृद्धि योजना (BSY)
शुरू की गई केंद्र सरकार द्वारा
संबंधित विभाग महिला एवं बालक कल्याण विकास विभाग
वर्तमान वर्ष 2023
आवेदन माध्यम ऑफलाइन
लाभार्थी देश की बालिकाएं
उद्देश्य बालिकाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना
आधिकारिक वेबसाइट wcd.nic.in

BSY के तहत दी जाने वाली स्कॉलरशिप

बालिका समृद्धि योजना के तहत लाभार्थी बालिका को उसकी कक्षा के अनुसार छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान किया जाता है, यह लाभ कक्षा एक से लेकर दसवीं की बालिकाओं को दिया जाता है। योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति राशि कुछ इस प्रकार है।

  • कक्षा एक से तीन में प्रवेश करने वाली बालिका को 300 रूपये प्रतिवर्ष
  • कक्षा 4 में प्रवेश करने वाली बालिका को 500 रूपये प्रतिवर्ष
  • कक्षा 5 में प्रवेश करने वाली बालिका को 600 रूपये प्रतिवर्ष
  • कक्षा छठवीं और सातवीं में प्रवेश करने वाली बालिका को 700 रूपये प्रतिवर्ष
  • कक्षा आठवीं प्रवेश करने वाली बालिका को 800 रूपये प्रतिवर्ष
  • कक्षा नौवीं और दसवीं में प्रवेश करने वाली बालिका को 1000 रूपये प्रतिवर्ष

बालिका समृद्धि योजना के लाभ

  • BSY देश के गरीब परिवार की बालिकाओं को शिक्षा में प्रोत्साहन देने और उन्हें भविष्य में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई लाभकारी योजना है।
  • इस योजना के तहत बेटी के जन्म पर माँ को 500 रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
  • बेटी को शिक्षा में सहयोग देने के लिए उसे कक्षा एक से लेकर दसवीं तक 300 रूपये से लेकर 1000 रूपये प्रतिवर्ष तक की छात्रवृत्ति दी जाती है।
  • योजना के तहत दी जाने वाली वित्तीय राशि आवेदक बालिका के बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।
  • बालिका समृद्धि योजना के माध्यम से एक परिवार की दो बालिकाओं को योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।
  • योजना के तहत बालिका के 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेने के बाद वह जमा की गई वित्तीय धनराशि ले सकेंगी।
  • BSY के तहत बालिकाएं अपनी शिक्षा पूरी कर भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

बालिका समृद्धि योजना हेतु योग्यता मानदंड

BSY में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही वह योजना में आवेदन कर सकेंगे, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • योजना में आवेदन के लिए गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल वर्ग परिवार की बालिकाएं आवेदन हेतु पात्र होंगी।
  • एक परिवार की दो बालिकाएँ योजना में आवेदन के पात्र होंगी।
  • वह बालिकाएं 15 अगस्त, 1997 के बाद हुआ है वह योजना में आवेदन हेतु पात्र होंगी।
  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक कन्या की शादी यदि 18 वर्ष से पहले हो जाती है तो वह योजना से मिलने वाले लाभ के पात्र नहीं होंगी।

Balika Samriddhi Yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज

बालिका समृद्धि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बीपीएल प्रमाण पत्र
  • वार्षिक आय प्रमाण पत्र
  • बैंक की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

बालिका समृद्धि योजना 2023 आवेदन प्रक्रिया

बीएसवाई का लाभ प्राप्त करने के लिए इसमें आवेदन की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक जो शहरी क्षेत्र में रह रहे हैं वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
  • और यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक हैं तो आप अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से योजना का फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
  • बालिका समृद्धि योजना का फॉर्म प्राप्त करके आपको उसमे पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी भरकर आपको उसमे मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो फॉर्म के साथ अटैच कर देनी होगी।
  • अब फॉर्म की आखरी बार जांच करके इसे आंगनबाड़ी या स्वास्थ्य केंद्र में जमा करवा दें।
  • जिसके बाद दस्तावेजों की सफलतापूर्वक जांच हो जाने के बाद आपको योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

बालिका समृद्धि योजना क्या है?

बालिका समृद्धि योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है जिसके माध्यम से बालिकाओं के जन्म और शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है।

योजना के तहत बालिकाओं को कितनी स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाएगी?

योजना के तहत बालिकाओं को कक्षा एक से लेकर कक्षा दसवीं तक 300 रूपये से लेकर 1000 रूपये की स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाएगी।

BSY में आवेदन के लिए कौन-कौन सी बालिकाएं आवेदन हेतु पात्र होंगी?

BSY में आवेदन के लिए गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की बालिकाएं जिनका जन्म 15 अगस्त, 1997 या इसके बाद हुआ है वह आवेदकन के पात्र होंगी।

बालिका समृद्धि योजना में आवेदन के लिए कहाँ जाना होगा?

बालिका समृद्धि योजना में आवेदन के लिए आवेदक अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या आंगनबाड़ी केंद्र से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर आवेदन कर सकेंगे।

Leave a Comment