इलाहाबाद बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर, जानें पूरी प्रक्रिया

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

इलाहाबाद बैंक अपने ग्रहकों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है, जिनमे ऑनलाइन बैंकिंग या नेट बैंकिंग के जरिए पैसे ट्रांसफर, बैलेंस चेक करना, मिनी स्टेटमेंट या बिल पेमेंट आदि सुविधाओं का लाभ ग्राहक बैंक जाए बिना ही घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। आज के व्यस्थ जीवन में लोग अपने समय की बचत के लिए ऑनलाइन बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग के उपयोग को एक बेहतर विकल्प मानते हैं, इससे जहाँ पहले बैंक से संबंधित किसी भी छोटे कार्य के लिए उन्हें बार-बार बैंक के चक्कर काटने पड़ते थे, वहीं अब ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध होने से लोगों ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, बैंक बैलेंस इन्क्वायरी जैसे कार्य कुछ ही मिनटों में पूरे कर लेते हैं। ऐसे में यदि आप भी इलाहबाद बैंक के ग्राहक हैं और अपने बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं बैंक बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया।

Allahabad Bank Balance Enquiry Number इलाहाबाद बैंक बैलेंस चेक
Allahabad Bank Balance Enquiry Number

Allahabad Bank Balance Check

इलाहबाद बैंक जो देश का एक पब्लिक सेक्टर का बैंक है, इसका विलय अब इंडियन बैंक में हो चुका है, यह बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह की बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करता है, जिसके जरिए ग्राहक नेट बैंकिंग या ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग घर बैठे आसानी से अपने बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें बैंक अकाउंट से अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड करवाना होता है, जिसके बाद उन्हें बैंक की सभी सेवाओं का लाभ या जानकारी अपने मोबाइल पर ही प्राप्त हो जाती है, इसके अलावा ग्राहक बैंक के बैलेंस इन्क्वायरी नंबर, एसएमएस, मोबाइल बैंकिंग, बैंक पासबुक आदि के जरिए भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से अपने बैंक अकाउंट बैलेंस की शेष राशि की जांच अलग-अलग तरीकों से कर सकते हैं।

Also read: बैंक ऑफ बड़ौदा में बैलेंस चेक कैसे करें

इलहाबाद बैंक बैलेंस इन्क्वायरी

इलाहबाद बैंक के ग्राहक जो अपने बैंक के बैलेंस की जांच करना चाहते हैं, वह अलग-अलग तरीकों से अपने बैंक बैलेंस की शेष राशि का पता लगा सकते हैं, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • मिस्ड कॉल सेवा
  • एसएमएस बैंकिंग
  • नेट बैंकिंग
  • मोबाइल बैंकिंग ऐप
  • बैंक पासबुक
  • एटीएम कार्ड

मिस्ड कॉल से से करें इलाहबाद बैंक अकाउंट बैलेंस चेक

बैंक के ग्राहक मिस्ड कॉल सेवा के जरिए अपने अकाउंट की शेष राशि और पिछले पांच ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223150150 या 8108781085 डायल करना होगा, इसके बाद एक रिंग के बाद कॉल अपने आपही डिसकनेक्ट हो जाएगी और आपको एसएमएस के जरिए अपने बैलेंस के अंतिम पांच ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। ग्राहक ध्यान रखें की बैलेंस चेक करने के लिए उपयोग किया गया मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर होना जरुरी है।

एसएमएस से करें बैलेंस चेक

ग्राहक एसएमएस के जरिए अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए 9223150150 पर एसएमएस भेज सकते हैं, इसके लिए आपको मेसेज बॉक्स में SMS”BALAVL<Account Number> फॉर्मेट में लिखकर एसएमएस करना होगा, जिसके बाद आपको बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। यदि आप एसएमएस क्वेरी में अकाउंट नंबर दर्ज नहीं करते हैं, तो आपको बैंक के साथ रजिस्टर्ड प्राथमिक अकाउंट बैलेंस का एसएमएस प्राप्त होगा।

Also read: बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें

नेट बैंकिंग

बैंक के ग्राहक जो नेट बैंकिंग से रजिस्टर्ड हैं तो आप नेट बैंकिंग के माध्यम से भी अपने बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • जब भी आप बैंक में अपना अकाउंट खुलवाते हैं तो बैंक आपको नेट बैंकिंग आईडी और पासवर्ड जारी करता है।
  • इस यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए जब आप अपने अकाउंट में लॉगिन करते हैं तो पासवर्ड बदलकर आप ऑनलाइन बैंकिंग ट्रांजेक्शन जैसे बैलेंस चेक, फंड ट्रांसफर आदि की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

यूपीआई के माध्यम से बैलेंस चेक

ग्राहक यूपीआई के माध्यम से भी अपने बैंक बैलेंस की शेष राशि की जांच कर सकते हैं, इसके लिए आप दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • इसके लिए सबसे पहले आप अपने फ़ोन में इलाहाबाद बैंक यूपीआई ऐप डाउनलोड करें।
  • ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद इसे ओपन करें।
  • अब इसमें बायोमेट्रिक या mPIN के साथ लॉगिन करें।
  • अब उस बैंक खाते का चयन करें जिसकी आप शेष राशि की जांच करना चाहते हैं।
  • इसके बाद चेक बैलेंस के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अब पासकोड के साथ सत्यापित करें।
  • जिसके बाद सत्यापन होने के पश्चात आपकी बकाया राशि आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।

बैंक पासबुक

बैंक के ग्राहक जो ऑनलाइन बैलेंस इन्क्वायरी नहीं करना चाहते हैं, वह ऑफलाइन बैंक की पासबुक से भी अपने बैंक बैलेंस की जांच कर सकते हैं, बैंक पासबुक में ग्राहक द्वारा किए गए सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी उपलब्ध रहती है, इसके लिए जरिए कुल कितनी ट्रांजेक्शन की जा चुकी है इसकी पूरी जानकारी प्राप्त हो जाती है। इसके लिए आपको समय-समय पर अपने बैंक की शाखा से इसे अपडेट करवाना होता है, ऐसा करने पर आप आसानी से बैंक अकाउंट की वर्तमान राशि का पता लगा सकते हैं।

एटीएम कार्ड

ग्राहक अपनी शाखा या किसी अन्य शाखा की एटीएम मशीन से भी अपने बैंक अकाउंट बैलेंस की जांच कर सकते हैं, इसके लिए आपको दिए गए निर्देशों को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आप एटीएम मशीन में अपने कार्ड को स्वाइप करें।
  • अब दिए गए निर्देशों को पढ़कर अपने 4 अंकों के एटीएम पिन को दर्ज करें।
  • अब दिए गए विकल्पों में Balance Enquiry के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अकाउंट की शेष राशि खुलकर आ जाएगी।

Allahabad Bank बैलेंस बैलेंस कौन-कौन से मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए चेक किया जा सकता है?

Allahabad Bank बैलेंस मोबाइल बैंकिंग ऐप जैसे इलाहाबाद बैंक mPower, All Bank m-Power, BHIM ऐप के जरिए चेक किया जा सकता है।

इलाहाबाद बैंक बैलेंस कितने तरीकों से चेक किया जा सकता है?

इलाहाबाद बैंक बैलेंस आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ही तरीकों से कर सकते हैं, जिसमे मिस्ड कॉल सेवा, एसएमएस बैंकिंग, नेट बैंकिंग
मोबाइल बैंकिंग ऐप, बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड के जरिए शेष राशि की जांच की जा सकती है।

क्या बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बैंक बैलेंस चेक किया जा सकता है?

जी नहीं, बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बैंक बैलेंस चेक नहीं किया जा सकता है।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment