600 Cibil Score Loan Apps – 600 सिबिल स्कोर पर चाहिए लोन, ये एप दे रहे 5 लाख तक का लोन, बिना किसी पूछ ताछ के

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

600 Cibil Score Loan Apps: जब आप किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था से लोन एक लिए अप्लाई करते हैं तो वह लोन के सभी कारकों में सिबिल स्कोर की जांच सबसे पहले करते हैं। एक अच्छा सिबिल स्कोर किसी भी असुरक्षित लोन के लिए एक अहम भूमिका निभाता है, जिससे ऋणदाता को उधरकर्ता को लोन देने के जोखिम का पता लगाने में आसानी होती है।

कई बार बहुत से लोग बैंक से लोन लेने के बाद उसका समय पर भुगतान नहीं करते या अपने क्रेडिट कार्ड का अधिक उपयोग कर लेते हैं, जिससे उनका स्कोर खराब हो जाता है। इस कारण उन्हें बैंक से लोन नही मिल पाता। हालांकि देश में ऐसे बहुत से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद है जो ग्राहकों को कम सिबिल स्कोर पर भी पर्सनल लोन उपलब्ध करवा रहे हैं।

ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप्स के जरिए ग्राहक आसानी से घर बैठे ही कम सिबिल स्कोर पर भी अधिकतम 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको इस ऐप्स की जानकारी प्रदान करेंगे, जो ग्राहकों को 600 सिबिल स्कोर होने पर भी बिना किसी पूछ ताछ के पर्सनल लोन (600 Cibil Score Loan App) ऑफर कर रहे हैं, तो चलिए जानते हैं लोन ऐसे लोन देने वाले ऐप्स की पूरी जानकारी।

600 Cibil Score Loan Apps

सिबिल स्कोर व्यक्ति जो एक तीन अंकों की संख्या है, यह 300 से 900 तक होती हैं और किसी भी व्यक्ति के लोन लेने की योग्यता को दर्शाता है। यदि आपका सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक है तो सिबिल स्कोर अच्छी श्रेणी में आता है और आपको कम ब्याज पर लोन मिलने की संभावना अधिक रहती है वहीं यदि आपका सिबिल स्कोर 600 या उससे कम होता है तो आपका सिबिल स्कोर खराब श्रेणी में आता है, जिसपर आपको लोन मिलने में समस्या हो सकती है।

हालांकि बहुत से ऑनलाइन ऐप्स हैं, जो ग्राहकों को कम सिबिल स्कोर पर पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। यह ऐप्स आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड और एनबीफस से रजिस्टर्ड होते हैं जिससे यह लोन के लिए पूरी तरह सुरक्षित माने जाते हैं, ऐसे सभी लोन ऐप्स की लिस्ट निम्नलिखित है।

600 Cibil Score Loan Apps - 600 सिबिल स्कोर पर चाहिए लोन, ये एप दे रहे 5 लाख तक का लोन, बिना किसी पूछ ताछ के
ऐप्स के नाम लोन राशि ब्याज दर
MoneyView5,000 से 5 लाख रुपये1.33% प्रतिमाह से शुरू
PaySense5,000 से 5 लाख रुपये1.4% से 2.3% प्रतिमाह
IIFL Finance5,000 से 5 लाख रुपये12.75% से 33.75% प्रतिवर्ष
Fibe5,000 से 5 लाख रुपये9 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से
MoneyTap3,000 से 5 लाख रुपये1.08% प्रतिमाह से शुरू
EarlySalary5,000 से 5 लाख रुपये16% प्रतिवर्ष से शुरू
Navi5,000 से 5 लाख रुपये9.90% प्रतिवर्ष से शुरू
HomeCredit10,000 से 5 लाख रुपये2% प्रतिमाह से शुरू
Lazypay10,000 से 5 लाख रुपये15% से 32% प्रतिवर्ष
PayMeIndia5,00 से 5 लाख रुपये1.5% प्रतिमाह से शुरू
Stashfin1,000 से 5 लाख रुपये11.99% प्रतिवर्ष से शुरू
Upwards5 लाख रुपये तक9% प्रतिवर्ष से शुरू
Zest5 लाख रुपये तक14% प्रतिवर्ष

शॉपिंग के साथ लोन भी, फ्लिपकार्ट दे रहा 5 लाख का लोन, बिना किसी इनकम प्रूफ के

सब कुछ करने के बाद भी नहीं मिला लोन, तो यहाँ से लो 25000 से 3 लाख का लोन, बिना किसी किचकिच के

कम सिबिल स्कोर पर्सनल लोन की योग्यता

600 सिबिल स्कोर पर्सनल लोन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको लोन मिल सकेगा, ऐसी सभी योग्यताओं की जानकारी निम्नलिखित है।

  • इस लोन के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • लोन के लिए आवेदक के पास एक नियमित आय होनी जरूरी है।
  • आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक का आधार से लिंक बैंक अकाउंट होना चाहिए।

जरूरी दस्तावेज (Documents Required)

कम सिबिल स्कोर लोन के लिए आवेदक को कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • ई-साइन एग्रीमेंट ऑनलाइन सिग्नेचर
  • एक सेल्फी फोटो

बहुत ही ईमर्जन्सी है और लोन चाहिए? तो CASHe एप से लो 1000 से 4 लाख का लोन, सिर्फ नॉर्मल केवाईसी से

सिर्फ 2 मिनट में मिलेगा ₹10 लाख तक का लोन वो भी फ़ोन से, बस ये करना होगा

600 सिबिल स्कोर पर लोन लेने की आवेदन प्रक्रिया

यदि आपका सिबिल स्कोर कम है और आप लोन लेना चाहते हैं तो आप ऊपर बताए गए ऐप्स में से किसी भी एक ऐप के जरिए लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इसकी लोन की ऐंड प्रक्रिया आप यहां बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • इसके लिए आप जिस भी मोबाइल ऐप से लोन के लिए आवेदन करना चाहते है, उसे अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाल कर लें।
  • ऐप इंस्टाल हो जाने के बाद आप इसमें आधार कार्ड और पैनकार्ड के जरिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लें।
  • इसके बाद आपको पर्सनल लोन का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ आदि भरकर अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको एक छोटी लोन राशि का चयन करके उसके लिए आवेदन करना होगा।
  • आवेदन के बाद एनबीएफसी कंपनी आपके आवेदन की जांच करेगी।
  • जांच सफलतापूर्वक हो जाने के बड़ा यदि आप लोन की सभी पात्रताओं को पूरा करते हैं तो आपको लोन अप्रूव्ड कर दिया जाएगा।
  • लोन अप्रूव्ड होती ही लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • इस तरह आप कम सिबिल स्कोर पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

600 सिबिल स्कोर लोन ऐप्स से जुड़े प्रश्न/उत्तर

600 सिबिल स्कोर लोन के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकते हैं?

कम सिबिल स्कोर (600 या उससे कम) लोन के लिए कोई भी नौकरीपेशा आवेदक जिनके पास एक नियमित आय का स्रोत है, वह अपने आय का प्रमाण देकर ऐप्स से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

कम सिबिल स्कोर पर बैंक से किस तरह ऋण लिया जा सकता है?

कम सिबिल स्कोर पर ऐप्स के अलावा अगर आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो कम लोन राशि के लिए आवेदन करें या सह-आवेदक के साथ आवेदन करें या फिर सुरक्षित ऋण के लिए अप्लाई करें ऐसा करने पर आपको लोन मिलने की संभावना बढ़ सकती है।

अपने सिबिल स्कोर में सुधार करने के लिए क्या करना होगा?

अगर आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है, तो उसमे सुधार के लिए आप ऐप्स से लोन के लिए अप्लाई करें और उसका समय पर भुगतान करें इसके साथ ही अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को अधिक उपयोग ना करें ऐसा करने पर आपके क्रेडिट स्कोर में धीरे-धीरे सुधार होने लगेगा।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment