Tata TSDPL Silver Jubilee Scholarship Program 2024 – टाटा दे रहा 1 लाख रुपये की स्कॉलरशिप, आखिरी डेट नजदीक

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TSDPL) की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब परिवार के बच्चों को Tata TSDPL Silver Jubilee Scholarship Program में अंतर्गत शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को टाटा दे रहा 1 लाख रुपये की स्कॉलरशिप जिसकी आखिरी डेट नजदीक आ चुकी है। अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत स्कालरशिप लेना चाहते हैं तो जल्दी आवेदन करें।

इस आर्टिकल में हम आपको TSDPL सिल्वर जुबली स्कालरशिप प्रोग्राम 2024 के लिए आवेदन हेतु पात्रता और आवश्यक दस्तावेज, आवेदन का तरीका, योजना का लाभ, स्कालरशिप योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण नियम और विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं। अगर आप भी पैसों की कमी कारण के अपना अपनी आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। इस लेख में योजना से सम्बंधित पूरी जानकारी के माध्यम से Tata TSDPL Silver Jubilee Scholarship Program के लिए आवेदन करके आप भी एक लाख की स्कालरशिप पा सकते हैं।

Tata TSDPL Silver Jubilee Scholarship Program 2024

TSDPL (Tata Steel Downstream Products Limited) टाटा स्टील के सौ प्रतिशत स्वामित्व वाली कंपनी है। कंपनी अपने Corporate Social Responsibility के तहत जमशेदपुर, कलिंगनगर, पंतनगर, फरीदाबाद, पुणे, चेन्नई, टाडा और कोलकाता के रहने वाले गरीब परिवार के प्रतिभाशाली बच्चों को अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए एक लाख रुपये की स्कालरशिप देता है। इस योजना के अंतर्गत नर्सिंग, मेडिकल (MBBS, BDS, BHMS, BAMS, MD, MS, BDS इत्यादि), पैरामेडिकल, ITI/Diploma (फिटर, इलेक्ट्रिकल, वेल्डर, सेफ्टी इत्यादि) कोर्स कर रहे बच्चों को छात्रवृति प्रदान की जाती है।

Tata TSDPL Silver Jubilee Scholarship Program 2024 - टाटा दे रहा 1 लाख रुपये की स्कॉलरशिप, आखिरी डेट नजदीक
उद्देश्य शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता
स्कालरशिप की राशि1 लाख रुपये
वर्ष2024
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि21 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन पोर्टलhttps://www.buddy4study.com/
TSDPL ऑफिसियल वेबसाइट

JN Tata Endowment Loan Scholarship 2024 – ऐसा मौका फिर नहीं, टाटा ट्रस्ट दे रहा 10 लाख का लोन स्कालरशिप, जल्दी से कर लो आवेदन

विशेषताएं

TSDPL की इस सिल्वर जुबली स्कालरशिप योजना में निम्नलिखित श्रेणी के आवेदकों को वरीयता दी जाएगी।

  • बालिकाएं।
  • शारीरिक रूप से दिव्यांग आवेदक।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के अंतर्गत आने वाले आवेदक।
  • जिला /प्रदेश/ राज्य स्तर पर स्पोर्ट अथवा किसी अन्य Extracurricular Activities में Perform करने वाले बच्चे।

TTSJSP पात्रता (Eligibility)

टाटा ग्रुप के TSDPL की तरफ से दी जाने वाली Tata TSDPL Silver Jubilee Scholarship Program के लिए केवल जमशेदपुर, कलिंगनगर, पंतनगर, फरीदाबाद, पुणे, चेन्नई, टाडा और कोलकाता के रहने वाले प्रतिभावान बच्चे ही आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए इन बच्चों को निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना पड़ेगा।

  • इस योजना में स्कालरशिप हेतु वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो और वर्तमान में आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक अथवा पीजी कोर्स में पढ़ रहे हो। इसके अंतर्गत नर्सिंग, मेडिकल (MBBS, BDS, BHMS, MD, MS इत्यादि), पैरामेडिकल, ITI/Diploma (फिटर, इलेक्ट्रिकल, वेल्डर, सेफ्टी इत्यादि) कोर्स शामिल हैं।
  • आवेदक के परिवार की सभी स्रोतों से वार्षिक आय 5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • TSDPL और Buddy4Study में काम करने वाले कर्मचारियों के बच्चे इस योजना में आवेदन के लिए पात्र नहीं है।

PM Yasasvi Post Matric Scholarship 2024: कक्षा 9 से 11वीं के छात्रो को मिलेगी 2 लाख की स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन

TATA Scholarship 2024: 50,000 रुपये की छात्रवृति 6वीं से Graduation के छात्रों को, ऐसे करें आवेदन

TSDPL स्कालरशिप आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज

  • हाई स्कूल अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र।
  • इंटरमीडिएट अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र।
  • आधार कार्ड।
  • वर्तमान में जिस कोर्स में अध्ययनरत है उसका एडमिशन लेटर, फीस रसीद, कॉलेज का आईडी कार्ड।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • बैंक खाते की डिटेल।
  • छात्र की फोटो।

ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका

प्रिय विद्यार्थियों टाटा दे रहा 1 लाख रुपये की स्कॉलरशिप जिसकी आखिरी डेट 21 जनवरी 2024 है। अगर आप इसकी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं तो शीघ्र ही आवेदन करें और इस योजना का लाभ उठायें। Tata TSDPL Silver Jubilee Scholarship Program 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के निम्नलिखित स्टेप्स हैं।

  • स्टेप-1 इस स्कालरशिप हेतु आवेदन के लिए buddy4study की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • स्टेप-2 होमपेज पर Register के लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एक नया पासवर्ड टाइप करके के बाद Register पर क्लिक करना है इसके बाद अपने मोबाइल पर प्राप्त OTP को लिखकर सबमिट करना है।
Register
  • स्टेप-3 अब जो पेज खुलकर आया है उसमें अपना क्लास, राज्य, लिंग, धर्म और Disability के बारे में जानकारी भरने के बाद Update पर क्लिक कर देना है। इस तरह से आप इस पोर्टल पर सफलता पूर्वक पंजीकरण कर चुके हैं।
  • स्टेप-4 वेबसाइट के होमपेज पर Scholarship के लिंक पर क्लिक करना है अब जो पेज खुलकर आएगा उसमे Tata TSDPL Silver Jubilee Scholarship Program 2024 के नीचे बने View Scholarship के लिंक पर क्लिक कर देना है।
View Scholarship
  • स्टेप-5 अब जो पेज खुलकर आया है उसमें Apply Now के लिंक पर क्लिक करना है।
Apply Now 2
  • स्टेप-6 इस स्टेप में आपकी स्क्रीन पर जो पेज खुलकर आया है उसमें Start Application के लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • स्टेप-7 अब स्क्रीन पर Tata TSDPL Silver Jubilee Scholarship Program 2024 का फॉर्म खुलकर आ जायेगा जहाँ आपको अपनी पर्सनल डिटेल, शैक्षिक विवरण, परिवार के सदस्यों का विवरण, अपने बैंक खाते का विवरण तथा अन्य विवरण लिखकर सभी जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करना है। इसके बाद Save & Continue पर क्लिक करना है। अब Declaration के सभी बॉक्स को सेलेक्ट करने के बाद Preview पर क्लिक कर देना है।
Application Form
  • स्टेप-8 स्क्रीन पर आपका भरा हुआ आवेदन फॉर्म दिखाई देगा, इस फॉर्म को सावधानी पूर्वक चेक करना है। अगर कोई गलत एंट्री हो गई हो तो उसे Edit करना है, अन्यथा फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है।
About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment