Poor Cibil Score Loan 2024: गिरे से गिरा क्रेडिट स्कोर, फिर भी मिलेगा लाखों का लोन, किसी भी समय, कहीं से भी

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Poor Cibil Score Loan 2024: अगर आपको अर्जेंट पैसों की आवश्कता है लेकिन सिबिल स्कोर खराब होने के कारण बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन नही मिल पा रहा है, तो अब आपको लोन के लिए और परेशान होने की जरूरत नही है। इस लेख के माध्यम से है आपको खराब सिबिल लोन (Poor Cibil Score Loan 2024) से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके जरिए आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में लाखों का लोन प्राप्त कर सकेंगे। ऑनलाइन लोन देने वाले ऐसे कई प्लेटफॉर्म हैं, जो लोगों को बिना सिबिल स्कोर के कभी भी पर्सनल लोन ऑफर करते हैं, इन ऐप से लोन के लिए आप सिंपल केवाईसी के जरिए आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे में यदि आप अपने खराब सिबिल स्कोर पर पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं ऐसे ऑनलाइन पर्सनल लोन देने वाले ऐप्स क्या हैं? लोन के लिए जरूरी योग्यता, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी।

Poor Cibil Score Loan 2024

जैसा की आपने अक्सर देखा होगा, किसी भी बैंक से पर्सनल लोन के लिए व्यक्ति का सिबिल स्कोर एक अहम कारक माना जाता है। सिबिल स्कोर जो एक तीन अंकों की सांख्यिक सारांश है, 300 से 900 तक होता है। यह व्यक्ति के लोन लेने के की योग्यता को दर्शाता है, ऐसे में 700 या उससे अधिक का सिबिल स्कोर जो एक अच्छा स्कोर माना जाता है इस पर आपको आसानी से कम ब्याज पर लोन मिल जाता है। वहीं यदि आपका सिबिल स्कोर 600 या उससे कम होता है, तो आपको लोन मिलने में समस्या हो सकती है।

बहुत से लोग बैंक से लोन लेने के बाद उसका समय से भुगतान नहीं करते हैं या अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट से अधिक उपयोग कर लेते हैं, जिससे उनका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है, हालांकि ऐसा नही है की खराब सिबिल स्कोर पर लोन नही मिल सकता। भारत में मौजूद बहुत लोन देने वाले ऐप्स हैं जो ग्राहकों को केवाईसी के आधार पर कम सिबिल स्कोर पर्सनल लोन दे रहे हैं। ऐसे सभी ऑनलाइन ऐप्स आरबीआई अप्रूव्ड और एनबीफसी रजिस्टर्ड होते हैं, जिसके चलते यह लोन के लिए पूरी तरह सुरक्षित माने जाते हैं। इनकी जानकारी निम्नलिखित है।

Loan Calculator

Input

.00
9%
0%20%
7years
1years50years

/-

How can we contact you?

खराब सिबिल स्कोर लोन देने वाले ऐप्स लिस्ट

खराब सिबिल स्कोर लोन देने वाले ऐप्स की लिस्ट की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

ऐप के नाम लोन राशि ब्याज दर
MoneyView10,000 से 5 लाख रूपये1.33% प्रतिमाह से शुरू
Bajaj Finserv10 लाख रूपये तक10.49% प्रतिवर्ष से शुरू
Dhani App1,000 से 15 लाख रूपये3.17% प्रतिमाह से शुरू
Stashfin App5,000 से 5 लाख रूपये11.99% से 59.99% प्रतिवर्ष
PaySense Loan App5,000 से 5 लाख रूपये16% से 36% प्रतिवर्ष
mPokket App30,000 रूपये0%-4% प्रतिमाह
Piramal Finance1,00,000 रूपये1.33% प्रतिमाह
Hero Fincorp5 लाख रूपये तक25% प्रतिवर्ष
Upwards App5 लाख रूपये तक18% से 36% प्रतिवर्ष
Lendingplate Personal Loan app10 हजार से 2 लाख रूपये तक12% से 36% प्रतिवर्ष
LazyPay10,000 से 1 लाख रूपये15% से 32% प्रतिवर्ष
MoneyTap5 लाख रूपये तक1.08% प्रतिमाह

बच्चे को विदेश मे पढ़ाने मे पैसा बन रहा मुसीबत तो आज ही लें 45 लाख तक का लोन, वो भी थोड़े से ब्याज दर पर

1 मिनट की केवाईसी, 2 मिनट में 1000 से 3 लाख तक इन्स्टेन्ट कैश लोन, सोच क्या रहे जल्दी लो

Poor Cibil Score Loan 2024: गिरे से गिरा क्रेडिट स्कोर, फिर भी मिलेगा लाखों का लोन, किसी भी समय, कहीं से भी

जरूरी योग्यता (Eligibility)

  • खराब सिबिल स्कोर पर्सनल लोन के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • लोन के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास एक नियमित आय का स्रोत होना जरूरी है।
  • लोन के लिए आवेदक को आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।
  • सेविंग अकाउंट के साथ NACH के लिए इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड की आवश्यकता होगी।

Low Cibil Score लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

खराब सिबिल स्कोर पर्सनल लोन के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • लोन ऐप से सेल्फी
  • लोन एग्रीमेंट साइन के लिए आधार ओटीपी की जरूरत होगी

इस से सस्ता तो कहीं मिलेगा ही नहीं, 5 लाख का अर्जेंट लोन, खुद ही चेक कर लो

होम लोन नही 15 लाख का पर्सनल लोन लेकर बनाओ अपना घर, बिना किसी सिक्युरिटी के

Poor Cibil Score Loan आवेदन प्रक्रिया

खराब सिबिल स्कोर पर्सनल लोन लेने के लिए आप ऊपर बताए गए जिस भी ऐप से लोन लेना चाहते हैं, उसे डाउनलोड करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते है, इसके लिए लोन की आवेदन प्रक्रिया आप यहां बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • लोन के लिए सबसे पहले आप किसी भी भरोसेमंद मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाल कर लें।
  • अब ऐप ओपन करके इसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉगिन कर लें।
  • इसके बाद अगले पेज में आपको Intsant Personal Loan के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप Apply Now के लिंक पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर लोन आवेदन के लिए फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहां आपको अपनी केवाईसी, बैंक डिटेल्स और इनकम डिटेल्स को भरकर आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जाएगा, जिसके बाद ऋणदाता अपने सिस्टम से आपके आवेदन की जांच करेगा।
  • जांच सफल होने के बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Poor Cibil Score Loan App Charges

कम सिबिल स्कोर पर्सनल लोन पर लगने वाली फीस एवं शुल्क कुछ इस प्रकार है।

  • ब्याज दर: 12% से 48% प्रतिवर्ष
  • प्रोसेसिंग फीस: 10% + लागू जीएसटी
  • पेनल्टी: समय पर लोन का भुगतान नही करने पर प्रतिदिन के आधार पर पेनल्टी देनी पीडीए सकती है।

बैंक से कम सिबिल स्कोर पर लोन लेने के तरीके

खराब सिबिल स्कोर पर बैंक नए ग्राहकों को लोन नही देते क्योंकि खराब सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति को लोन देने का जोखिम अधिक होता है, जिसके चलते अधिकतर बैंक आवेदन को रिजेक्ट कर देते हैं। हालांकि यदि ग्राहक पुराना है और उनका सिबिल स्कोर 650 या उससे कम है और उन्होंने अपने पुराने लोन के भुगतान देर से कर दिया है तो यदि ऐसे ग्राहक के पास एक नियमित आय का स्रोत है, तो बैंक से कम सिबिल स्कोर पर भी लोन मिल सकता है। ऐसे में बैंक से लोन के लिए आप यहां बताए गए तरीकों से आवेदन कर सकते हैं।

  • कम सिबिल स्कोर पर आप किसी सह-आवेदके (Co-Applicant) के साथ लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • आप बैंक से कम राशि वाले लोन के लिए अप्लाई करें, इससे आपका लोन अप्रूव होने की संभावना अधिक रहती है।
  • सुरक्षित लोन के लिए अप्लाई करें, इसके लिए आप अपने सोने के आभूषण, एफडी, म्यूचुअल फंड्स, प्रॉपर्टी आदि को गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं।
About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment