झारखंड जमीन का खतियान ऑनलाइन कैसे देखें; जानें पूरी प्रक्रिया

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

झारखंड जमीन का खतियान अब प्रदेश के नागरिकों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध है। इस आर्टिकल में आपको अपने जमीन की खतियान ऑनलाइन देखने की पूरी प्रक्रिया चित्र सहित बताएँगे। आप अपने खाता संख्या के द्वारा खतियान को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको अपने जमीन की खाता संख्या नहीं पता हो तो आप अपने नाम के द्वारा भी अपने झारखंड जमीन का खतियान ऑनलाइन देख सकते हैं। अतः अपने सभी सम्मानित पाठकों से अनुरोध है कि खतियान को ऑनलाइन देखने की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

झारखंड जमीन का खतियान ऑनलाइन कैसे देखें; जानें पूरी प्रक्रिया

झारखंड खतियान (Jharkhand Khatiyan)

खतियान शब्द खतयोनि से बना है जिसे अन्य प्रदेशों में खतौनी कहा जाता है। इसका अधिकार अभिलेख भी कहा जाता है। इसमें किसान का नाम, पिता का नाम, खाता संख्या, जमीन का क्षेत्रफल, जमीन का प्रकार, खाताधारक का पूरा पता और जाति इत्यादि का विवरण दर्ज रहता है। झारखंड जमीन का खतियान आपके जमीन के मालिकाना हक़ का कानूनी रूप से मान्य (Valid) अभिलेख है। इसका इस्तेमाल निवास प्रमाण पत्र बनवाने में किया जाता है। खतियान का सबसे महत्वपूर्ण उपयोग जाति प्रमाणपत्र बनवाने में होता है। क्योकि खतियान ही वो सरकारी अभिलेख है जिसमे आपकी जाति दर्ज होती है इसीलिए जाति प्रमाणपत्र बनवाने में खतियान एक महत्वपूर्ण अभिलेख का काम करता है।

झारखंड जमीन का खतियान ऑनलाइन कैसे देखें?

अगर आप अपनी झारखंड जमीन का खतियान ऑनलाइन (Jharkhand Khatiyan Online) देखना चाहते हैं नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें। आप अपने जमीन का खतियान खाता संख्या से खोज सकते हैं। इसके अलावा अपने नाम से भी खतियान को ऑनलाइन खोज सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको दोनों तरीके से जमीन का खतियान खोजने का तरीका बताएँगे। अपने खतियान को ऑनलाइन देखने और डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए आसान से स्टेप्स को फॉलो करें।

खाता संख्या के अनुसार खतियान कैसे देखें?

  • स्टेप-1 सबसे पहले झारभूमि झारखंड की आधिकारिक वेबसाइट को अपने कंप्यूटर अथवा मोबाइल के ब्राउज़र में ओपन करें।
  • स्टेप-2 इसके बाद Jharbhoomi Jharkhand Khatiyan के होमपेज पर खाता एवं रजिस्टर-II देखें पर क्लिक करें।
खाता एवं रजिस्टर-II देखें
  • स्टेप-3 अब आपकी स्क्रीन पर खाता संख्या के अनुसार खतियान देखने का पेज खुलकर आएगा जहाँ आपको सबसे पहले खतियान के चेकबॉक्स पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपने जिला का नाम, अंचल का नाम, हल्का का नाम, मौजा का नाम और जमीं की किस्म का चयन करना है। जैसा की चित्र में दिखाया गया है।
खाता संख्या के अनुसार खतियान
  • स्टेप-4 इसके बाद कैप्चा कोड (सुरक्षा कोड) को नीचे बॉक्स में लिखकर खतियान पर क्लिक कर देना है। आप आपके स्क्रीन पर आपकी जमीन का खतियान दिखाई देने लगेगा जिसे आप सबसे ऊपर दाहिनी तरफ Back के बगल में बने लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
खतियान

खाताधारक के नाम के अनुसार खतियान कैसे देखें?

दोस्तों अगर आपको अपने जमीन का खाता संख्या नहीं पता है तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे कि कैसे आप नाम द्वारा भी अपने झारखंड जमीन का खतियान ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करें।

  • स्टेप-1 सबसे पहले झारखंड जमीन का खतियान देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ को अपने मोबाइल / कम्प्यूटर के ब्राउज़र में ओपन करें।
  • स्टेप-2 इसके बाद होमपेज पर “अपना खाता देखें” पर क्लिक करें।
अपना खाता देखें
  • स्टेप-3 अब आपकी स्क्रीन पर झारखण्ड के सभी जिलों का नक्शा (District Map Of Jharkhand) खुलकर आएगा नक़्शे में आपको अपने जिला के नाम पर क्लिक करना है।
District Map Of Jharkhand
  • स्टेप-4 इसके बाद आपकी स्क्रीन पर उस जिले के सभी अंचल का नक्शा (Block Map) खुलकर आएगा नक़्शे में आपको अपने अंचल के नाम पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • स्टेप-5 अब अपने हल्का और जमीन की किस्म का चयन करें। उसके बाद नीचे की तरफ उस हल्का के सभी मौजा का नाम दिखाई देगा जिसमे अपने मौजा के नाम के बगल में बने Select के लिंक पर क्लिक कर दें। जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है।
मौजा के नाम
  • स्टेप-6 इसके बाद मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें के बगल में बने चेकबॉक्स पर क्लिक करें और कैप्चा कोड (सुरक्षा कोड) को लिखकर खाता खोजें के बटन पर क्लिक कर दें।
 खाता खोजें
  • स्टेप-7 इसके बाद आपकी स्क्रीन पर उस मौजा के सभी खाताधारकों की लिस्ट खुलकर आ जाएगी जिसमें अपने नाम के सामने अधिकार अभिलेख के कॉलम में देखें के लिंक पर क्लिक कर दें। अब आपकी स्क्रीन पर झारखंड जमीन का खतियान दिखाई देगा जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं।
अधिकार अभिलेख
About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment