Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024: राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों से खेलों में प्रतिभा रखने वाले बच्चों एवं बड़े लोगों के टैलेंट को बढ़ावा देने और उनकी खेल प्रतिभा को जिला स्तर पर लाने के लिए राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल की शुरुआत करने का निर्णय लिया था। जिससे प्रदेश के प्रतिभावान नागरिकों एवं बच्चों के एक बेहतर मंच प्रदान किया जा सकेगा और वह खेलों में अपना एक बेहतर भविष्य बना सकेंगे।
ऐसे में यदि आप भी राजस्थान के निवासी हैं और खेलों में रुची रखते हैं तो आप किस तरह अपनी प्रतिभा में अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे? इसके लिए इस लेख के माध्यम से हम आपको राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 क्या है? योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा 29 अगस्त में प्रदेश के नागरिकों की खेल प्रतिभा को जिला स्तर पर लाने के लिए शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत राज्य के लगभग 30 लाख खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में भाग ले सकेंगे साथ ही राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के अधिक से अधिक प्रतिभावान लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का अवसर मिल सके इसके लिए इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी आयु वर्ग यानी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर 100 वर्ष के बूढ़े नागरिक तक आवेदन कर सकेंगे।
इस कार्यक्रम के तहत राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन सरकार ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर करवाएगी। इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत जी द्वारा खेल के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए इसमें 40 करोड़ रूपये का बजट स्वीकृत किया गया है। यह बजट खेल विभाग और शिक्षा विभाग को जारी किया जाएगा। इस खेल कार्यक्रम के तहत कुल छह खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमे राज्य के प्रतिभागी अपनी प्रतिभा अनुसार खेलों में भाग ले सकेंगे।
आर्टिकल का नाम | Rajasthan Gramin Olympic Khel |
शुरू किया गया | मुख्घ्यमंत्री अशोक गेहलोत जी द्वारा |
आरंभ तिथि | 29 अगस्त, 2022 |
वर्तमान वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | राज्य के सभी आयुवर्ग के नागरिक |
उद्देश्य | ग्रामीण क्षेत्रों से बच्चों एवं नागरिकों की खेल प्रतिभा को बढ़ावा देना |
निर्धारित बजट | 40 करोड़ रूपये |
आधिकारिक वेबसाइट | panchayat.rajasthan.gov.in |
Also Read- राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र
ग्रामीण ओलंपिक खेल के तहत आयोजित किए जाने वाले खेल
ग्रामीण ओलंपिक खेल कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 6 खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिनमे राज्य के 30 लाख प्रतिभागी अपनी रुचीनुसार खेलों में भाग ले सकेंगे, ऐसे सभी खेलों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- बॉल क्रिकेट
- कबड्डी
- खो खो (बालक वर्ग)
- शूटिंग बॉल (बालक वर्ग)
- टेनिस
- वॉलीबॉल
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल का उद्देश्य
राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में खेल प्रतिभा वाले खिलाड़ियों के टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतर मंच प्राण करना है। इससे राज्य के बहुत से ऐसे प्रतिभावान एथलीट जो खेलों में अपनी प्रतिभा के जरिए देश का नाम रोशन कर अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं उन्हें प्रोत्साहन मिल सकेगा।
इसके लिए राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल कार्य्रकम के अंतगर्त सरकार राज्य, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर खेलों का आयोजन करेगी। जिससे राज्य के होनहार खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सकेगा यह लाभ अधिक से अधिक लोगों एवं सभी आय वर्ग के नागरिकों को मिल सके इसके लिए योजना में बच्चों से लेकर 100 वर्ष की आयु के नागरिक भी भाग ले सकेंगे और अपने टैलेंट के जरिए देश का नाम ऊँचा कर सकेंगे।
लाभ एवं विशेष्ताएं
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल कार्यर्क्रम के जरिए नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से खेलों में प्रतिभा रखने वाले बच्चों एवं बड़े लोगों की खेल प्रतिभा को जिला स्तर पर लाने के लिए राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल की शुरुआत की गई है।
- राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश स्तर पर 11 हजार 341 ग्राम पंचायतों एम् 352 ब्लॉक स्तरों पर ओलंपिक खेलों का आयजन किया जाएगा।
- योजना के अंतर्गत प्रदेश के 30 लाख खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में भाग ले सकेंगे।
- ग्रामीण ओलंपिक खेल कार्यक्रम की एक खासियत यह है की इसके अंतर्गत प्रदेश के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर 100 वर्ष के बूढ़े नागरिक भी आवेदन कर सकेंगे।
- इस कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर खेलों के आयोजन हेतु 7 करोड़ रुपयों का आवंटन किया जाएगा।
- राज्य के सभी खिलाडियों की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए राज्य के प्रत्येक ग्राम पंचायत को 10 करोड़ 38 लाख रुपयों का आवंटन किया जाएगा।
- ग्रामीण ओलंपिक खेल के माध्यम से सरकार राज्य के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में, खेल के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
- इस कार्य्रकम के अंतर्गत सरकार द्वारा कुल छह खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमे बॉल क्रिकेट, कबड्डी, खो खो (बालक वर्ग), शूटिंग बॉल (बालक वर्ग), टेनिस और वॉलीबॉल शामिल है।
- राज्य में खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को बढ़ावा मिलेगा, जिससे अधिक से अधिक प्रतिभावान नागरिकों एवं बच्चों का भविष्य खेल के क्षेत्रों के बेहतर बन सकेगा।
Also Read- आई एम शक्ति उड़ान योजना में आवेदन कैसे होगा?
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल हेतु पात्रता
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- योजना में आवेदन के लिए आवेदक खिलाड़ी राजस्थान के निवासी होने चाहिए।
- राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे खिलाड़ी योजना में आवेदन हेतु पात्र होंगे।
- राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के अंतर्गत स्कूल के बच्चों से लेकर बूढ़े नागरिक भी आवेदन कर सकेंगे।
Rajasthan Gramin Olympic Khel हेतु आवश्यक दस्तावेज
योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनके माध्यम से वह आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पैनकार्ड
- भामाशाह प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
आवेदन प्रक्रिया
योजना में आवेदन के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- इसके लिए आवेदक सबसे पहले राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे अपने जिले का नाम, ग्राम पंचायत, आधार नंबर, जन्म तिथि, खिलाड़ी का नाम, पता आदि सही से दर्ज करनी होगी।
- सारी जानकारी भरकर आखिर में सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आपकी योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
जो नागरिक ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते हैं, वह ऑफलाइन माध्यम से योजना में आवेदन के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- ऑफलाइन आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले अपनी ग्राम पंचायत में जाएं।
- यहाँ से आपको राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- अब आप फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भर दें।
- इसके बाद फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच कर दें।
- अब आखिर में फॉर्म की अच्छे से जांच करके इसे ग्राम पंचायत में जमा करवा दें।
- इस तरह आप योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
Rajasthan Gramin Olympic Khel मोबाइल ऐप से ऐसे करें आवेदन
- राजस्थान ग्रामीण मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- यहाँ आपको राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल पंजीयन के लिए मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- डाउनलोड करें पर क्लिक करने के बाद ऐप इनस्टॉल की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर ऐप डाउनलोड हो जाएगा।
- अब आप मोबाइल ऐप ओपन करें यहाँ आपको लॉगिन पेज दिखाई देगा।
- जिसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा।
- अब आप ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में भरकर सत्यापित करें और Verify के बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपकी स्क्रीन पर राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी।
- सारी जानकारी भरकर आप Register के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आपके मोबाइल ऐप के माध्यम से राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के लिए आवेदन की प्रकरिया पूरी हो जाएगी।
योजना के अंतर्गत कौन-कौन से खेल आयोजित किए जाएंगे?
योजना के अंतर्गत छह खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमे बॉल क्रिकेट, कबड्डी, खो खो (बालक वर्ग), शूटिंग बॉल (बालक वर्ग), टेनिस और वॉलीबॉल शामिल है।
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल कार्यक्रम में आवेदन के लिए कितनी आयु निर्धारित की गई है?
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल कार्यक्रम में आवेदन के लिए राज्य के बच्चों से लेकर 100 वर्ष तक की आयु के नागरिक आवेदन हेतु पात्र होंगे।
ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रोग्राम के तहत क्या मोबाइल ऐप भी जारी किया गया है?
जी हाना, ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रोग्राम के तहत आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ ग्रामीण ओलंपिक खेल मोबाइल ऐप भी जारी किया गया है, इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके नागरिक योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
इस प्रोग्राम के लिए ऑफलाइन आवेदन की क्या प्रक्रिया है?
इस प्रोग्राम के लिए जुओ नागरिक ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह अपने ग्राम पंचायत में जाकर योजना का फॉर्म प्राप्त करके आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।