महिला पर्सनल लोन कैसे मिलता है? जानें कौन सा बैंक कम ब्याज दर पे दे रहा लोन

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

महिला पर्सनल लोन कैसे मिलता है: आज देश के विकास में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की भी भूमिका बढ़ रही है, इसके लिए देश में महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके उत्थान हेतु सरकार कई योजनाओं के माध्यम से उन्हें नए उद्योग को शुरू करने और आत्मनिर्भर बनाने के कई प्रयास करती रहती है। जिसके तहत बहुत से बैंक महिलाओ को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए बेहद ही कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर करते हैं, इस लोन राशि का उपयोग महिलाओं अपनी व्यक्तिगत जरूरतों जैसे चिकिस्ता आपात, शिक्षा, विवाह, घर की मरम्मत, व्यवसाय की शुरुआत आदि खर्चों को पूरा करने के लिए कर सकती हैं।

ऐसे में देश के जो महिलाएं अपने व्यवसाय की शुरुआत या अन्य वित्तीय खर्चों के लिए पर्सनल लोन लेना चाहती हैं वह किस तरह लोन ले सकेंगी, महिला पर्सनल लोन कैसे मिलता है? और कौन सा बैंक कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध करवा रहा है? इससे संबंधित सभी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

महिला पर्सनल लोन कैसे मिलता है? जानें कौन सा बैंक कम ब्याज दर पे दे रहा लोन
Mahila Personal Loan Apply

महिला पर्सनल लोन कैसे मिलता है?

भारत में महिलाओं के लिए देश के विभिन्न बैंक कम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध करवा रहे हैं, इस लोन सुविधा के जरिए महिलाएं अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को आसानी से पूरा करने में सक्षम बन सकेंगी। महिला पर्सनल लोन महिलाएं बैंक के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत ले सकती हैं, यहाँ बैंक के माध्यम से ग्राहक 1,000 से लेकर 50,000 रूपये तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकती हैं।

बैंक के माध्यम से लोन – महिला परसनल लोन के लिए बैंक सबसे बेहतर एवं सुरक्षित विकल्प माना जाता है, इसके अतिरिक्त महिलाएं एनबीएफसी या महिला ग्रुप लोन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। देश के विभिन्न बैंक जैसे इलाहाबाद बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, केनरा बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक आदि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बिजनेस की शुरुआत या विस्तार, मेडिकल इमरजेंसी, भूमि की खरीद आदि के लिए लोन उपलब्ध करवाते हैं। बैंक के माध्यम से महिलाओं को 10 हजार रूपये से 2 लाख रूपये तक का लोन केवाईसी दस्तावेज एवं फैमिली दस्तावेजों को जमा करने पर आसानी से मिल जाता है जिसके भुगतान के लिए 1 से 3 वर्ष की भुगतान अवधि का समय दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें –ये बैंक बिना किसी डॉक्यूमेंट के देगा 50,000 का लोन, जानें आवेदन की प्रक्रिया

Mahila Personal Loan देने वाले बैंकों की सूची

महिला पर्सनल लोन देने वाले बैंकों की सूची के साथ लोन पर लगने वाले ब्याज दर की जानकारी निम्नलिखित है।

बैंकों की सूची पर्सनल लोन ब्याज दरें
आईडीबीआई बैंक9.50% से 14.00%
बैंक ऑफ इंडिया10.35% से 12.35%
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया9.60% से 13.60%
आरबीएल बैंक 17.50% से 26.00%
आंध्रा बैंक8.90% से 13.00%
आईसीआईसीआई बैंक10.50% से 18.00%
इंडसइंड बैंक10.49% से 31.50%
इलाहाबाद बैंक9.05% से 13.65%
एचएसबीसी बैंक9.99% से 14.00%
एचडीएफसी बैंक11.00% से 21.00%
एक्सिस बैंक10.50% से 25.00%
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स8.95% से 14.00%
करूर वैश्य बैंक11% से 19.00%
कर्नाटक बैंक12.35%
केनरा बैंक11.25% से 13.30%
कॉर्पोरेशन बैंक8.90% से 13.00%
कोटक महिंद्रा बैंक10.25%
जम्मू और कश्मीर बैंक10.30%
डीसीबी बैंक13,.00% से
देना बैंक10.00% से 15.60%
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया9.85% से 10.05%
स्टेंडर्ड चार्टर्ड बैंक10.75% से 13.00%
पंजाब एंड सिंध बैंक11.10%
पंजाब नेशनल बैंक8.95% से 14.00%
फुलटर्न इंडिया12.00% से 24.00%
फेडरल बैंक10.49% से 17.99%
बजाज फिनसर्व12.00% से 16.00%
बैंक ऑफ बड़ौदा10.00% से 15.60%
यूको बैंक8.45% से 10.45%
यस बैंक10.75% से 18.00%
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया8.95% से 14.00%
लक्ष्मी विलास बैंक11.55%
विजय बैंक10.00% से 15.60%
सिंडिकेट बैंक11.25% से 13.30%
सिटी बैंक9.99% से 16.49%

महिला पर्सनल लोन के लिए पात्रता

पर्सनल लोन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको लोन मिल सकेगा, ऐसी सभी पात्रता की जानकारी निम्नलिखित है।

  • महिला पर्सनल लोन के आवेदक महिला भारतीय निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक का पिछेल छह महीने का बैंकिंग रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए।
  • बैंक से लोन के लिए महिला ग्रुप लोन का इस्तेमाल कर सकती हैं, यहाँ 10 से 15 महिलाओं का ग्रुप बना हो।
  • आवेदक का आधार मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
  • जो महिलाऐं बिजनेस के लिए लोन लेना चाहे हैं, उन्हें सैलरी स्लिप और आईटीआर स्लिप भी भी आवश्यकता पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें – सिर्फ 5 मिनट में मिलेगा 10 लाख का लोन, जानें कैसे

Mahila Personal Loan हेतु आवश्यक दस्तावेज

महिला पर्सनल लोन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनकी जानकारी निम्नलिखित है।

  • आवेदक का आईडी प्रूफ (आधार कार्ड)
  • पैनकार्ड
  • निवास प्रमाण (डीएल, वैध पासपोर्ट)
  • एक कैंसिल चेक
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • आईटीआर स्लिप
  • बैंक खाता संख्या

महिला पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया

महिला पर्सनल लोन के लिए आवेदक बैंक की शाखा में जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, वहीं पर्सनल लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकते है उद्धरण के लिए यदि आप एसबीआई से लोन लेना चाहते हैं, तो आप दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक एसबीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Personal Loan For Women के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा, यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी।
  • पूछी गई सारी जानकारी भरकर आप फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • जिसके बाद बैंक के अधिकारी आपके आवेदन फॉर्म की समीक्षा करेंगे और आपको ऋण की प्रक्रिया के बारे में आगे जानकारी प्रदान करेंगे।
  • इसके बाद आपको अतिरिक्त दस्तावेजों को उपलब्ध करवाने होंगे।
  • फिर बैंक द्वारा आपकी प्रदान की गई जानकारी और दस्तावेजों के आधार पर आपकी पात्रता और साख का आकंलन किया जाएगा।
  • दस्तावेजों की सफलतापूर्वक समीक्षा के बाद आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment