10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है: कई बार आकस्मिक पैसों की जरुरत पड़ने पर लोग पैसों के लिए इधर-उधर से लोन की तलाश में भटकते रहते हैं। हालांकि आज के डिजिटल युग में बैंक और ऑनलाइन ऐप के जरिए आसानी से लोन लिया जा सकता है, इसके अलावा यदि आपके पास गोल्ड है तो भी आप अपने गोल्ड को सुरक्षा के रूप में गिरवी रखकर गोल्ड लोन ले सकते हैं, इस लोन के लिए आपको सिबिल स्कोर की जरुरत नहीं होती और ना ही इसमें अन्य लोन की तरह अधिक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है।
ऐसे में जो लोग गोल्ड लोन लेना चाहते हैं, वह किस तरह लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे। इस लेख के माध्यम से हम आपको 10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है, लोन के लाभ, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है
जैसा की गोल्ड लोन सोने के आभूषणों के बदले लिया जाने वाला एक सिक्योर्ड लोन है, जिसके अंतर्गत आवेदक द्वारा एक निश्चित अवधि के लिए सोने को गिरवी रखकर लोन लिया जाता है। गोल्ड लोन देश के किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से लिया जा सकता है इस लोन के तहत ग्राहक द्वारा मार्किट प्राइस, समता के आधार पर, सोने की शुद्धता और एलटीवी वैल्यू के अनुसार 75% तक की लोन राशि प्राप्त की जा सकती है।
यानी 10 ग्राम सोने पर बैंक या एनबीएफसी 30,000 रूपये से लेकर 2,000,00 रुपये तक का लोन लिया जा सकता है यह सोने की शुद्धता 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट में वॉल्यूम प्रति ग्राम और मूल्य प्रति ग्राम को दर्शाता है, जिसके आधार पर और अन्य कारकों को ध्यान में रखते हुए ही लोन जारी किया जाता है।
गोल्ड लोन के लाभ एवं विशेषताएं
- गोल्ड लोन एक तरह का सिक्योर्ड लोन है, जिसके अंतर्गत ग्राहक अपने सोने को सुरक्षित रखकर ग्राहक लोन प्राप्त कर सकेंगे।
- इस लोन को इमरजेंसी के दौरान बिना अधिक दस्तावेजीकरण के लिया जा सकता है।
- यह लोन बेहद ही कम समय में अप्रूव्ड हो जाता है।
- 10 ग्राम गोल्ड लोन के लिए आवेदक बिना सिबिल स्कोर के भी अप्लाई कर सकते हैं।
- गोल्ड लोन के लिए किसी सर्टिफिकेट या गारंटी की आवश्यकता नहीं होती।
- गोल्ड लोन के लिए आवेदक आसानी से ऑनलाइन घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
- यदि आप इस लोन की भुगतान अवधि से पहले रीपेमेंट करते हैं तो ऐसे में आपका सिबिल स्कोर धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा इससे आप भविष्य में बैंक से दोबारा भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- बैंक या एनबीएफसी से लिए जाने वाले गोल्ड लोन पर अन्य लोन की तरह प्रीपेमेंट पेनल्टी लागू नहीं होती है।
इसे भी पढ़ें- ऐसे मिलेगा इंस्टेंट पर्सनल लोन, 10 मिनट में पैसे अकाउंट में
10 ग्राम गोल्ड लोन पर लगने वाली ब्याज दर
10 ग्राम गोल्ड लोन पर विभिन्न बैंकों द्वारा अलग-अलग ब्याज दर लागू किया जाता है, इन ब्याज दरों की जांच कर आप अनुमान लगा सकते हैं की कौन से बैंक से आपको कम ब्याज दर पर लोन ऑफर किया जा रहा है, ऐसे सभी बैंक की लिस्ट और ब्याज दर निम्नलिखित है।
बैंक के नाम | ब्याज दर |
आईडीबीआई बैंक | 9.85% से 10.855% |
आईसीआईसीआईसी बैंक | 11% प्रतिवर्ष से शुरू |
एसबीआई | 8.30% से 8.60% |
मुथूट फाइनेंस | 9% से शुरू |
मणप्पुरम गोल्ड लोन | 9.90% से 24.00% |
एचडीएफसी बैंक | 8.50% से 15.97% |
जम्मू और कश्मीर बैंक | 10.65% से शुरू |
कर्नाटक बैंक | 9.86% से 10.16% |
पंजाब एंड सिंध बैंक | 8.60% |
श्रीराम फाइनेंस | 11.50% से 24% |
बजाज फाइनेंस | 9.50% से 28% |
यूको बैंक | 8.40% से 8.90% |
पंजाब नेशनल बैंक | 10% से शुरू |
यूनियन बैंक | 8.40% से 10.15% |
इंडियन बैंक | 9.90% से 9.99% |
कोटक महिंद्रा फाइनेंस | 8% से 17% |
बैंक ऑफ बड़ौदा रिटेल | 7.75% से 7.85% |
केनरा बैंक | 9.50% |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया | 8.45% से 8.55% शुरू |
बैंक ऑफ बड़ौदा अग्रि | 7.35% |
एक्सिस बैंक | 8.25% से 8.75% |
बैंक ऑफ इंडिया | 7.35% से शुरू |
फेडरल बैंक | 8.64% से शुरू |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र | 9.05% से शुरू |
जाने 10 ग्राम गोल्ड लोन हेतु जरूरी दस्तावेज
इस लोन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनके माध्यम से वह आवेदन कर सकेंगे, ऐसे जानकारी निम्नलिखित है।
- आवेदक के आधार कार्ड की फोटोकॉपी
- लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म
- पैनकार्ड की फोटोकॉपी
- बैंक अकाउंट की पासबुक की फोटोकॉपी
- सोने के आभूषण का पक्का बिल
- पासपोर्ट साइज फोटो
इसे भी पढ़ें – कम ब्याज पर लें होम लोन, जानें कितनी होगी EMI?
10 ग्राम गोल्ड लोन आवेदन प्रक्रिया
यदि आप 10 ग्राम गोल्ड के बदले लोन लेना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी किसी भी प्राइवेट बैंक या फिर सरकारी बैंक से लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं, वहीँ ऑनलाइन आवेदन के लिए मुथूट फाइनेंस जो गोल्ड के बदले लोन देने वाली देश सबसे जानी मानी एनबीएफसी है, इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर लोन के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर कुछ ही समय में लोन ले सकते हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- लोन के लिए सबसे पहले आवेदक मुथूट फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आप Gold Loan के सेक्शन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आप गोल्ड लोन आवेदन करने का एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- अब अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर सही से भर दें।
- अब आप स्टेट पिन कोड को भरकर गोल्ड टाइप को इंटर कर लें।
- इसके बाद लोन राशि और और कितने ग्राम सोने पर लोन लेना चाहते हैं उसे दर्ज करें।
- अब Generate OTP के विकल्प पर क्लिक कर लें, जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
- ओटीपी प्राप्त होने के बाद इसे भरकर वेरिफाई कर लें।
- अब आप Calculate के ऑप्शन पर क्लिक करें, यहाँ से आपको पता चल जाएगा की आपको कितना लोन मिल सकता है।
- इस तरह से आप ऑनलाइन लोन आवेदन करके यह पता लगा सकेंगे की आपको 10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलेगा।