मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2024: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, पात्रता व दस्तावेज

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2024: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों की सुविधा के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जाती है। ऐसी ही एक योजना के माध्यम से राज्य के वरिष्ठ नागरिक को तीर्थ दर्शन करवाने के लिए सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2024: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों की सुविधा के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जाती है। ऐसी ही एक योजना के माध्यम से राज्य के वरिष्ठ नागरिक को तीर्थ दर्शन करवाने के लिए सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा नागरिकों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा के दर्शन के साथ-साथ उनके खाने-पीने का भी पूरा प्रबंध किया जाएगा।

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत राज्य के सभी 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को योजना का लाभ दिया जाएगा, ऐसे में राज्य के वह इच्छुक एवं पात्र नागरिक जो तीर्थ दर्शन के लिए जाना चाहते हैं, उन्हें योजना की ऑफिसियल वेबसाइट dharmasva.mp.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

इस लेख के माध्यम से हम आपको MP Tirth Darshan Yojana क्या है? योजना के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाएं, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगें, इसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना
Madhya Pradesh Tirth Darshan Yojana Online Apply

एमपी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2024

इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2012 में की गई थी, जिसका संचालन मध्य प्रदेश सरकार के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग तथा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन द्वारा किया जाता है। इस योजना के माध्यम से राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वृद्धि एवं विकलांग नागरिकों को तीर्थ दर्शन करवाने के लिए सरकार निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। यह सुविधा राज्य के 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्धा नागरिकों के साथ-साथ दिव्यांगजनों को भी प्रदान की जाएगी।

इससे राज्य के नागरिक बिना किसी आर्थिक समस्या के तीर्थ यात्रा पर जा सकेंगे। बता दें इस योजना के तहत लाभार्थी नागरिकों को योजना के अंतर्गत चयनित विभिन्न धार्मिक स्थलों में निःशुल्क यात्रा करवाई जाएगी, जिसमे उनकी यात्रा के दौरान भोजन एवं शुद्ध पेयजल और रुकने आदि सभी व्यवस्था का भी ख़ास तौर पर रखा जाएगा।

शुरू की गई मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
आरंभ वर्ष 2012
संबंधित विभाग धार्मिक न्यास और धर्मस्व एमपी
वर्तमान वर्ष 2024
लाभार्थी राज्य के वृद्धा नागरिक
उद्देश्य वृद्धा नागरिकों को तीर्थ दर्शन करवाना
आधिकारिक वेबसाइट dharmasva.mp.gov.in

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन स्थान की सूची

योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा नागरिकों को तीर्थ दर्शन के लिए विभिन्न तीर्थ स्थलों पर यात्रा के लिए ले जाया जाएगा, जिनमे विभिन्न तीर्थ स्थलों को चयनित किया गया है, ऐसे सभी तीर्थ स्थलों की सूची निम्नलिखित है।

परिशिष्ट एक

  • श्री द्वारकापुरी
  • बद्रीनाथ
  • जगनाथपुरी
  • केदारनाथ
  • हरिद्वार
  • द्वारकापुरी
  • वैष्णोदेवी
  • अमरनाथ
  • शिर्डी
  • अजमेर शरीफ
  • तिरुपति
  • श्रवणबेलगोला
  • काशी (वाराणसी)
  • अमृतसर
  • गया
  • रामेश्वरम
  • सम्मेद शिखर
  • कामाख्या देवी
  • मध्य प्रदेश के तीर्थ स्थल (उज्जैन, मेहर, श्री रामराजा मंदिर ओरछा, चित्रकूट, ओंकारेश्वर, महेश्वर और मुड़वारा)
  • वेलाकानी चर्च (नागपट्ट्नम)

परिशिष्ट दो

  • काशी – गया
  • अमृतसर – वैष्णोदेवी
  • हैद्वार – ऋषिकेश
  • पूरी – गंगासागर
  • तिरुपति – श्री कालहस्ती
  • द्वारका – सोमनाथ
  • रामेश्वरम – मदुरई

तीर्थ दर्शन के अंतर्गत उपलब्ध सुविधाएं

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत नागरिकों को विभिन्न धार्मिक स्थालों पर यात्रा के लिए कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध की जाएगी, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • यात्रियों को यात्रा के दौरान ठहरने की व्यवस्था
  • गाइड एवं अन्य प्रकार की विशेष सुविधाएं
  • खाने-पीने की सभी प्रकार की सुविधा
  • आवश्यकता वाली जगहों में बस से यात्रा
  • विशेष रेल सेवा यात्रा

एमपी तीर्थ दर्शन योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के वृद्धजनों को तीर्थ दर्शन करवाने के लिए वर्ष 2012 में एमपी तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत की गई है।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों एवं विकलांग जन नागरिकों को तीर्थ दर्शन के लिए लेकर जाया जाएगा।
  • योजना के माध्यम से देश के चयनित विभिन्न धर्मिक स्थलों में वृद्धजनों को निःशुल्क यात्रा करवाई जाएगी।
  • तीर्थ दर्शन योजना का संचालन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग तथा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन द्वारा किया जाता है।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक ऑनलाइन घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
  • यात्रा के दौरान यात्रियों को रहने, यात्रा के दौरान खाने-पीने और रुकने आदि की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • योजना का लाभ प्राप्त कर नागरिक बिना किसी आर्थिक समस्या के तीर्थ यात्रा पर जा सकेंगे।

MP Tirth Darshan Yojana के दिशा-निर्देश

एमपी तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन करने वाले नागरिकों के लिए कुछ जरुरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जो कुछ इस प्रकार है।

  • तीर्थ यात्रा दर्शन योजना के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को आवेदन फॉर्म हिंदी में भरना आवश्यक है।
  • यात्रा के दौरान यात्री को संपर्क अधिकारी का पालन करना अनिवार्य होगा।
  • राज्य के सभी लाभार्थियों को यात्रा एके दौरान अपने साथ अपना परिचय पत्र ले जाना जरुरी होगा।
  • एमपी तीर्थ दर्शन योजना के तहत यात्रा के दौरान यात्री को अपने साथ मूलयवान समान साथ लेकर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • यात्री को यात्रा के समय अन्य यात्रियों के साथ अच्छा आचरण रखना जरुरी होगा।
  • योजना के तहत आवेदक लाभार्थी को आवेदन के लिए आवेदन फॉर्म में अपनी रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लगाना अनिवार्य है।
  • सभी यात्रियों को यह ध्यान रखना होगा की यात्रा के दौरान उनके पास किसी भी तरह के ज्वलनशील एवं मादक पदार्थ साथ लेकर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

एमपी तीर्थ दर्शन योजना हेतु पात्रता

योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी निम्नलिखित है।

  • एमपी तीर्थ दर्शन योजना में आवेदन करने वाले नागरिक राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • यदि आवेदक आयकर दाता नहीं है तो ही वह तीर्थ दर्शन योजना में आवेदन कर सकेंगे।
  • योजना के अंतगर्त 60% विकलांग व्यक्तियों के लिए सरकार द्वारा कोई आयु सीमा तय नहीं की गई है।
  • तीर्थ दर्शन योजना के अंतगर्त महिलाओं को तीर्थ यात्रा के लिए दो वर्ष की छूट दी जाएगी, यानी 58 वर्ष की आयु वाली महिलाएं यात्रा के लिए आवेदन कर सकती हैं।
  • तीर्थ यात्रा के लिए यदि पति-पत्नी दोनों एक साथ यात्रा करना चाहते हैं, तो पति/पत्नी दोनों में से किसी एक यात्रा के लिए पात्र होने पर उनके जीवन साथ भी यात्रा पर जा सकते हैं. चाहे उनकी आयु 60 वर्ष से कम ही क्यों न हो।
  • योजना के अंतर्गत आवेदक द्वारा समूह बनाकर भी आवेदन किया जा सकता है, जिसमे समूह का मुखिया मुख्य आवेदक होगा, हालाँकि एक समूह 25 से अधिक व्यक्तियों का नहीं होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता यात्र के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम होने और किसी संक्रामक रोग जैसे टीबी, कृष्ठ रोग, मासनिक व्याधि, कार्डियाक, कोजेष्टिव, कोरोनरी थ्रोम्बोसिस, शवास में अवरोध संबंधी बिमारी, संक्रमण आदि से ग्रसित नही होने चाहिए।
  • मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से पांच वर्ष की अवधि के बाद आवेदक नागरिक दोबारा यात्रा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

MP Tirth Darshan Yojana आवेदन हेतु दस्तावेज

एमपी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं, जिनके माध्यम से वह ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक यात्री का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • स्वास्थ्य प्रमाण पत्र
  • सालाना वार्षिक आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ऑनलाइन आवेदन

राज्य के जो नागरिक तीर्थ दर्शन पर जाने के लिए मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले धार्मिक न्यास और धर्मस्व एमपी की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजाना के लिंक पर क्लिक करना होगा। Muhyamantri tirth darshan yojana registration
  • अब अगले पेज में आपको मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा से संबंधित आवेदन पत्र यहाँ से डाउनलोड करें के नीचे देखें और डाउनलोड करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा। tirth darshan yojana apply
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर दो विकल्प दिखाई देंगे, आपको इसमें तीर्थ दर्शन के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ फॉर्मेट में आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको सेव आइकन पर क्लिक करके फॉर्म को सेव करके उसका प्रिंट निकाल लेना है।
  • फॉर्म प्राप्त करके आपको उसमे पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आप फॉर्म में मांगे गए सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर दें।
  • फॉर्म भरने के बाद आखिए में इसकी अच्छे से जांच करके इसे तहसील या उप तहसील में जमा करवा दें।
  • इस तरह आपके इस योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

एमपी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना आवेदन स्थिति ऐसे देखें

इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने वाले नागरिक योजना में अपने आवेदन स्थिति की जांच भी ऑनलाइन कर सकते हैं, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • योजना में आवेदन स्थिति की जांच के लिए आवेदक सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर आपको मेन्यू में डैशबोर्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक लिस्ट खुलकर आ जाएगी, यहाँ आपको आवेदन की स्थिति जाने के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति देखने के लिए आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में आवेदक की समग्र मेंबर आईडी दर्ज करके आवेदन की स्थिति देखें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन आवेदन स्थिति खुलकर आ जाएगी।
  • इस तरह आप योजना में अपने आवेदन स्थिति की जांच कर सकेंगे।

तीर्थ यात्रा की सूची ऐसे देखें

तीर्थ दर्शन योजना में आवेदन करने वाले नागरिक योजना की लाभार्थी लिस्ट यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • तीर्थ यात्रा सूची देखने के लिए आवेदक सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको यात्रा का विवरण का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर दो विकल्प खुलकर आ जाएंगे।
  • यहाँ आपको तीर्थ यात्रा की सूची देखें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर तीर्थ यात्रा की सूची खुलकर आ जाएगी।
  • इस तरह आपकी तीर्थ यात्रा की सूची देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

जिलानुसार तीर्थ यात्रा की जानकारी ऐसे देखें

जिलानुसार तीर्थ यात्रा की जानकारी देखने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • इसके लिए आवेदक सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको जिलानुसार तीर्थ यात्रा की जानकारी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में अपने जिले का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको तीर्थ दर्शन यात्रियों की सूची देखें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर जिलानुसार तीर्थ यात्रा की सूची खुलकर आ जाएगी।

परिपत्र डाउनलोड ऐसे करें

  • परिपत्र डाउनलोड करने के लिए आवेदक सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको फॉर्म डाउनलोड करें के ऑप्शन पर जाना होगा।
  • जिसके बढ़ आपके सामने दो ऑप्शन खुलकर आ जाएंगे, जिसमे से आपको परिपत्र डाउनलोड करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपक स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में परिपत्र खुलकर आ जाएगा।
  • इस तरह आपके इस योजना परिपत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment