Instant loans without CIBIL Score from NBFCs; बैंक नहीं दे रहे बिना सिविल स्कोर के लोन तो यहाँ से लेलो मनचाहा लोन, ये एप दे रहे बिना सिविल लोन

Instant loans without CIBIL Score from NBFCs; अक्सर पैसों की अर्जेन्ट आवश्यकता पड़ने पर बैंकों या बाहर से लोन मिलने में काफी समय लगता है। बैंकों से लोन के लिए व्यक्ति का सिबिल स्कोर एक अहम भूमिका निभाता है यदि आपका सिबिल स्कोर खराब होता है या नहीं होता है तो आपको लोन मिलने में

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Instant loans without CIBIL Score from NBFCs; अक्सर पैसों की अर्जेन्ट आवश्यकता पड़ने पर बैंकों या बाहर से लोन मिलने में काफी समय लगता है। बैंकों से लोन के लिए व्यक्ति का सिबिल स्कोर एक अहम भूमिका निभाता है यदि आपका सिबिल स्कोर खराब होता है या नहीं होता है तो आपको लोन मिलने में परेशानी हो सकती है। ऐसे में कई सारे एनबीएफसी ऐसे हैं जो लोगों की वित्तीय जरूरतों को देखते हुए उन्हें बिना सिबिल स्कोर के इंस्टेंट लोन (Instant loans without CIBIL Score from NBFCs) भी प्रदान करते हैं। यह एनबीएफसी ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए ग्राहकों को इंस्टेंट लोन ऑफर करते हैं यह लोन वह लोग भी ले सकते हैं जिनका सिबिल स्कोर नहीं है।

ऐसे में अगर आप भी अपना मनचाहा लोन लेना चाहते हैं, तो आपको लोन के लिए बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे ही Instant loans without CIBIL Score from NBFCs के लिए अप्लाई कर सकेंगे। इस लेख के माध्यम से हम आपको एनबीएफसी से बिना सिबिल स्कोर के लोन कैसे लें? इंस्टेंट लोन देने वाले ऐप्स, लोन के लिए जरुरी दसतावेज एवं योग्यता से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा आवश्य पढ़ें।

Instant loans without CIBIL Score from NBFCs; बैंक नहीं दे रहे बिना सिविल स्कोर के लोन तो यहाँ से लेलो मनचाहा लोन, ये एप दे रहे बिना सिविल लोन

Instant loans without CIBIL Score from NBFCs के लाभ

एनबीएफसी से बिना सिबिल स्कोर इंस्टेंट लोन के तहत मिलने वाले फायदों की जानकारी निम्नलिखित है।

  • ऑनलाइन एनबीएफसी रजिस्टर प्लेटफॉर्म के जरिए बिना सिबिल स्कोर वाले ग्राहक भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • इन लोन ऐप के जरिए ग्राहक 1000 रूपये से अधिकतम 10 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • बिना सिबिल स्कोर के लोन के लिए आपको किसी तरह के आय प्रमाण जैसे सैलरी स्लिप या आईटीआर देने की जरूरत नहीं होती।
  • यह लोन पूरी तरह सुरक्षित एवं त्वरित संवितरण के साथ आवेदक के खाते में ट्रांसफर किया जाता है।
  • Instant loans without CIBIL Score के लिए आवेदक को किसी तरह गारंटी या सिक्योरिटी देने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • यह लोन आप 100% डिजिटल तरीके से यानी बिना किसी पेपरवर्क के घर बैठे ही लिया जा सकता है।
  • अर्जेन्ट पैसों की आवश्यकता होने पर यह लोन केवल कुछ ही मिनटों में अप्रूव कर दिया जाता है।
  • बिना सिबिल स्कोर इंस्टेंट लोन आप मोबाइल ऐप से केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करके ले सकते हैं।
  • इस लोन का समय से भुगतान करने पर आवेदक के सिबिल स्कोर भी धीरे-धीरे बढ़ता है, जिससे आपको दोबारा लोन मिलने में आसानी होती है।

बिना सिविल स्कोर इंस्टेंट लोन के लिए योग्यता

बिना सिबिल स्कोर इंस्टेंट लोन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा, ऐसी सभी योग्यताओं की जानकारी निम्नलिखित है।

  • इस लोन के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • इंस्टेंट लोन के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास एक नियमित आय का स्रोत होना जरुरी है।
  • NACH अप्रूवल के लिए इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड की जररूत होगी।
  • आवेदक को आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।
  • लोन के लिए आवेदक का बचत खाता होना चाहिए।

जरुरी दस्तावेज (Required Documents)

इंस्टेंट लोन के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनकी जानकारी निम्नलिखित है।

  • आधार कार्ड
  • नकार्ड
  • लोन ऐप से सेल्फी
  • लोन एग्रीमेंट e-sign के लिए ओटीपी जरुरी
  • कुछ ऐप्स में बैंक स्टेटमेंट देना पड़ सकता है

Bharat Loan – 101% Instant Loan ₹60000 with Bad Cibil Score, ऐसा ऑफर फिर नहीं

Low Cibil Score Shriram Personal Loan; 22 को आ गए श्रीराम और 98700 का पर्सनल लोन भी, श्रीराम फाइनेंस दे रहा ये ऑफर

Instant loans without CIBIL Score from NBFCs Interest & Fees

  • ब्याज दर – 26% से 36% वार्षिक
  • प्रोसेसिंग फीस – लोन राशि की 10% प्रोसेसिंग फीस
  • पेनल्टी – लोन राशि का भुगतान देर से करने पर रोजाना के आधार पर पेनल्टी देनी पड़ सकती है
  • अतिरिक्त शुल्क – किसी भी तरह की जोइनिंग फीस, सालाना फीस या अन्य शुल्क लागू नहीं
  • जीएसटी – सभी खर्चों पर आपको 18% जीएसटी शुल्क देना होगा।

बिना सिबिल स्कोर इंस्टेंट लोन कैसे लें?

  • बिना सिबिल स्कोर इंस्टेंट लोन लेने के लिए आवेदक सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
  • अब आप ऊपर बताए गए जिस भी ऐप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं उसे इंस्टॉल कर लें।
  • ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद आप अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर का उपयोग करके अकाउंट बनाएं।
  • यहाँ आपको केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसके लिए आपको अपने जरूरी डॉक्युमेंट्स, लोन ऐप से सेल्फी और बैंक डिटेल्स देनी होगी।
  • अब अगर आप लोन के लिए योग्य होते हैं तो आपको बिना सिबिल स्कोर के एनबीएफसी लोन ऑफर मिल जाएंगे।
  • इस लोन ऑफर को लेने के लिए आपको आधार ओटीपी के जरिए लोन एग्रीमेंट को e-sign करना होगा।
  • यहाँ आपको NACH की जरूरत होगी, जिसके लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड की जरूरत होगी।
  • अब जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो लोन राशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

L&T Finance Personal Loan: सुनो! सुनो! सुनो! सिर्फ आधार और पैन कार्ड से 90 हजार का इंस्टेंट लोन, जरुरत है लेलो

Piramal Finance Personal Loan 2024: Instant loan from Rs 25 thousand to Rs 12 lakh in just 5 minutes, तरीका जान हो जाएँगे हैरान

Without CIBIL Score इंस्टेंट लोन देने वाले ऐप्स

बिना सिबिल स्कोर के इंस्टेंट लोन देने वाले ऐप्स जो आरबीआई द्वारा एप्रूव और एनबीएफसी से रजिस्टर होते हैं, ऐसे सभी ऐप्स में मिलने वाले लाओं और ऐप्स की पूरी जानकारी निम्नलिखित है।

  • होम क्रेडिट लोन ऐप – 5 लाख रूपये तक लोन
  • इन्क्रेड लोन ऐप – 5 लाख रूपये तक लोन
  • Amazon Pay Later – 1 लाख रूपये तक लोन
  • स्नैपमिंट लोन – 5 लाख रूपये तक लोन
  • Fibe लोन ऐप – 10 लाख रूपये तक लोन
  • क्रेडिटबी लोन ऐप – 4 लाख रूपये तक लोन
  • Mobikwik जीप लोन – 60,000 तक लोन
  • NAVI ऐप – 10 लाख रूपये तक लोन
  • पिरामल फाइनेंस लोन – 5 लाख रूपये तक लोन
  • Buddy Loan – 15 लाख रूपये तक लोन
  • मनीव्यू लोन ऐप – 5 लाख रूपये तक लोन
  • मायश्रीराम लोन – 10 लाख रूपये तक लोन
  • कैशई लोन ऐप – 4 लाख रूपये तक लोन
  • हीरो फिनकॉर्प लोन – 3 लाख रूपये तक लोन
  • फ़ोन पे लोन – 5 लाख रूपये तक लोन
  • धनी वन फ्रीडम कार्ड – 5 लाख रूपये तक लोन
  • कोष लोन ऐप – 2 लाख रूपये तक लोन
  • नीरा लोन ऐप – 1 लाख रूपये तक लोन
  • फ्लेक्सपे लोन ऐप – 2 लाख रूपये तक लोन
  • भारत पे लोन ऐप – 5 लाख रूपये तक लोन
  • क्रेडिफ़िन लोन – 10 लाख रूपये तक लोन
  • टाटा न्यू लोन – 5 लाख रूपये तक लोन
  • ब्रांच लोन ऐप – 50000 तक लोन
  • मनीटैप लोन ऐप – 5 लाख रूपये तक लोन
  • इंडियाबुल लोन ऐप – 10 लाख रूपये तक लोन
  • योनो बाय एसबीआई – 10 लाख रूपये तक लोन
  • स्मार्टकॉइन लोन ऐप – 1 लाख रूपये तक लोन
  • भीम ऐप – 10 लाख रूपये तक लोन
  • किश्त लोन ऐप – 2 लाख रूपये तक लोन
About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment