मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल 2023: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार एवं शिक्षित नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से जॉब सीकर्स और नियोजकों को एक जगह पर लाया जा सकेगा, जिससे ऐसे युवा जो शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार हैं वह पोर्टल पर पंजीकरण करके अपनी योग्यता और रूचि अनुसार रोजगार का चयन कर सकेंगे। इसके लिए यदि आप भी मध्य प्रदेश के नागरिक हैं और MP Rojgar Portal का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट mprojgar.gov.in पर अपना पंजीकरण करना होगा।
MP Rojgar Portal 2023
अगर आप भी एमपी पंजीयन पोर्टल पर पंजीकरण करना चाहते हैं, तो एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल क्या है ? पोर्टल पर पंजीयन के लाभ, पात्रता, उद्देश्य और पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की पूरी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।
पोर्टल का नाम | मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल |
शुरू किया गया | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
माध्यम | ऑनलाइन प्रक्रिया |
लाभार्थी | राज्य के सभी शिक्षित एवं बेरोजगार नागरिक |
उद्देश्य | युवाओं को रोजगार पंजीयन के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाना |
श्रेणी | राज्य सरकारी |
आधिकारिक वेबसाइट | mprojgar.gov.in |
एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल 2023
मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया पोर्टल है, जिसके माध्यम से राज्य के शिक्षित एवं नौकरी की तलाश कर रहे युवा/युवतियों के लिए रोजगार के बहुत से अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। इसके लिए उन्हें पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करना होगा, जिसके बाद वह पोर्टल पर अपनी योग्यतानुसार रोजगार का चयन कर सकेंगे। पोर्टल पर जॉब सीकर अपनी खुद की प्रोफाइल बनाने, प्रोफाइल एडिट करने और रेज्यूमे भी तैयार कर सकेंगे, ऐसे में राज्य के जो भी नागरिक रोजगार प्राप्त करने के लिए पोर्टल का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वह इसमें पंजीयन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आपको बता दें मध्य प्रदेश के अशोकनगर में बीते दिनों रोजगार मेले का आयोजन किया गया था, जिसमे एमपी राज्य की 11 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया, रोजगार मेले में 615 युवक और युवतियों ने अपना पंजीकरण कराया, इनमे से 28 युवक और युवतियों का चयन प्रारंभिक चारण हो गया है, साथ ही इसके जरिए 205 युवाओं को जॉब ऑफर भी प्रदान किया गया है।
Also Read: मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड 2023
MP Rojgar Panjiyan का उद्देश्य
राज्य सरकार द्वारा एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य देश में युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है, इससे देश के ऐसे युवा जो शिक्षित होने के बाद भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं लेकिन रोजगार उपलब्ध नहीं होने के कारण वह बेरोजगारी और आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे सभी नागरिकों को पोर्टल के माध्यम से एक ही जगह रोजगार पंजीयन की सुविधा प्रदान कर उन्हें उनकी योग्यता और रूचि अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए रोजगार पंजीयन पोर्टल लांच किया गया है, जिससे देश के बहुत से बेरोजगार युवा जो होनहार होने के बाद भी रोजगार नहीं मिलने के कारण बेरोजगारी के चलते कई बार आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लेते हैं वह इस गंभीर समस्या से बच सकेंगे और अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर रोजगार प्राप्त कर अपना बेहतर भविष्य का चयन कर सकेंगे, साथ ही इससे देश में बढ़ती बेरोजगारी को कम करने में भी मदद मिलेगी।
मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल के लाभ
एमपी रोजगार पंजीयन के माध्यम से नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- रोजगार पंजीयन पोर्टल के माध्यम से बेरोजगार युवा रोजगार पंजीयन करके अपनी शैक्षणिक योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
- पोर्टल के माध्यम से जॉब सीकर्स और नियोजकों को एक जगह पर लाया जा सकेगा।
- एमपी रोजगार पोर्टल पर युवा जो रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं वह बिना किसी शुल्क के घर बैठे ही अपने फोन या लैपटॉप के माध्यम से पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
- प्रदेश में नागरिक रोजगार मेलों में भागीदारी कर सकते हैं।
- युवा जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें जिला रोजगार कार्यालय द्वारा काम दिलाया जाता है।
- आवेदक को उसकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है।
- एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल पर नागरिक नौकरी से जुडी सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
- आवेदनकर्ता पोर्टल पर अपनी पसंद की नौकरी, फील्ड और स्थान का चयन कर सकते हैं।
- रोजगार पंजीयन के जरिए नागरिक जो रोजगार की तलाश में दिन-रात भटक रहे हैं वह आसानी से पोर्टल पर एक जगह अपनी पसंद की नौकरी का चयन कर सकेंगे।
- रोजगार प्राप्त कर युवा आत्मनिर्भर बन सकेंगे और आर्थिक रूप सशक्त हो सकेंगे।
- प्रदेश में अधिक से अधिक रोजगार सृजन हो सकेगा जिससे बेरोजगारी की दरों में कमी आ सकेगी।
पोर्टल पर पंजीयन हेतु पात्रता
एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल पर पंजीयन के लिए आवेदक को इसी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, ऐसे सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- पोर्टल पर पंजीकरण के लिए आवेदक मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- ऐसे आवेदक जो शिक्षित हैं और बेरोजगार हैं वह आवेदन कर सकेंगे।
- आवेदक के पास किसी भी प्रकार का कोई रोजगार नहीं होना चाहिए।
- पोर्टल पर पंजीकरण के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है।
रोजगार पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज
एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, बिना पूरे दस्तावेजों के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैनकार्ड)
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेज
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
एमपी रोजगार पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक घर बैठे ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, इसके लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- पोर्टल पर पंजीकरण के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको आवेदन का नया पंजीयन करने के लिए के लिंक में यहाँ क्लिक करें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन पंजीयन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
- जैसे आपका नाम, पिता का नाम, लिंग, जिला, तहसील, गाँव, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर आदि दर्ज करनी होगी।
- सारी जानकारी भरकर आपको दिए गए कैप्चा कोड को भरकर डिक्लेरेशन बॉक्स में टिक करके आखिर में प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आपकी एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
जॉब सीकर लॉगिन कैसे करें ?
यदि आपने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो जॉब सीकर लॉगिन के लिए आप यहाँ बताए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आवेदक पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको लॉगिन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर चार विकल्प आ जाएंगे, इनमे से आपको Job Seekers Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर लॉगिन डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।
- यहाँ आपको यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करके दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा।
- अब आखिर में लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आपकी पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Also Check: बागेश्वर धाम कैसे जाएँ
रजिस्ट्रेशन रेन्यू प्रक्रिया
- रजिस्ट्रेशन रेन्यू करने के लिए सबसे पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- अब होम पेज पर आपको Renew Registration का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक कर दें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज आ जाएगा।
- यहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके Renew Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन रिन्यू कर सकेंगे।
रजिस्ट्रेशन डिटेल जानने की प्रक्रिया
- रजिस्ट्रेशन डिटेल जानने के लिए आवेदक सबसे पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको Know Your Registration के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज पर डिटेल जानने के लिए एक फॉर्म खुलेगा यहाँ आपको पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी।
- जैसे आपका नाम, लिंग, आधार नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड आदि।
- इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन डिटेल खुलकर आ जाएगी।
- इस तरह आप रजिस्ट्रेशन डिटेल चेक कर सकेंगे।
नियोजक नया पंजीयन ऐसे करें
- नियोजक नया पंजीयन करने के लिए सबसे पहले आवेदक पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको नियोजक नया पंजीयन के अनुभाग में जाना होगा।
- इस अनुभाग में आपको नीचे यहाँ क्लिक करें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एम्प्लॉयर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कॉर्पोरेट डिटेल्स, कॉन्टेक्ट डिटेल्स और एरिया डिटेल्स आदि दर्ज करनी होगी।
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
- इसके बाद फॉर्म में भरी गई सभी जानकारी को चेक करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आपकी नियोजन नया पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
नियोजक लॉगिन प्रक्रिया
- नियोजक लॉगिन के लिए आवेदक सबसे पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको लॉगिन करें के ऑप्शन पर जाना होगा।
- यहाँ आपको चार विकल्प दिखाई देंगे, इनमे से आप नियोजक लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लॉगिन डैशबोर्ड आ जाएगा।
- यहाँ आपको यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करके दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा।
- अब आखिर में लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आपकी नियोजक पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
एमपी रोजगार पोर्टल पर जॉब सीकर ऐसे करें सर्च
- पोर्टल पर जॉब सीकर सर्च करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको जॉब सर्च करने के लिए महत्त्वपूर्ण जानकारी भरनी होगी।
- जैसे आपकी शैक्षणिक योग्यता, लोकेशन आदि भर दें।
- सारी जानकारी भरने के बाद आप जॉब सर्च के बटन पर क्लिक कर दें।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर पोर्टल में मौजूद नौकरियां खुलकर आ जाएंगी।
- इस तरह आपकी पोर्टल पर जॉब सीकर सर्च करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल से जुड़े प्रश्न/उत्तर
एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल क्या है ?
एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया पोर्टल है, जिसके माध्यम से देश के बेरोजगार युवा पोर्टल पर रोजगार पंजीयन कर अपनी योग्यता और रूचि के अनुसार रोजगार का चयन कर सकेंगे।
मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट http://mprojgar.gov.in/ है।
रोजगार पोर्टल पर कौन-कौन आवेदन के पात्र होंगे ?
रोजगार पंजीयन पोर्टल पर राज्य के निवासी जो शिक्षित और बेरोजगार हैं और उनके पास किसी तरह का रोजगार उपलब्ध नहीं है वह रोजगार प्राप्त करने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
पोर्टल पर रोजगार पंजीयन के लिए कितना शुल्क निर्धारित है ?
पोर्टल पर रोजगार पंजीयन के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं है, आवेदक अपने मोबाइल या लैपटॉप के जरिए घर बैठे आसानी से पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन के क्या लाभ हैं ?
मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन के तहत नागरिक जो रोजगार की तलाश में आए-दिन भटक रहे हैं वह घर बैठे ही अपनी आवश्यकतानुसार रोजगार पंजीयन करके रोजगार प्राप्त कर सकेंगे, इससे देश में बेरोजगारी की दरें कम हो सकेंगी और रोजगार प्राप्त कर युवा आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
MP Rojgar Panjiyan से संबंधित जानकारी के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
MP Rojgar Panjiyan से संबंधित जानकारी के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर: 1800-5727-751 है।
मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल 2023 से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इससाथ ही इसी तरह की और भी योजनाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं।