Low CIBIL Score: CIBIL Score कम है फिर भी मिलेगा Loan, जानें कैसे

Low CIBIL Score: दोस्तों यदि आप लोन लेना चाहते हैं लेकिन खराब सिबिल स्कोर होने के कारण आपको लोन मिलेगा या नहीं यह सोच रहे हैं तो चिंता की कोई बात नहीं सिबिल स्कोर लो होने पर भी आपपको लोन मिल सकता है इसके लिए आप चाहे तो NBFC से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर जॉइंट या गोल्ड लोन भी लेकर अपना सिबिल स्कोर बेहतर कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको Low CIBIL Score होने पर किस तरह आपको लोन मिल सकेगा, इससे जुडी सभी जानकारी प्रदान करेंगे इसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

Low CIBIL Score apply for loan
Low CIBIL Score apply for Loan

Low CIBIL Score क्या है?

लो सिबिल स्कोर का मतलब है क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो लिमिटेड स्कोर यह क्रेडिट कार्ड इतिहास का तीन अंकों की सांख्यिक सारांश है। यह संख्या 300 से 900 तक के बीच का आंकड़ा होती है और किसी भी व्यक्ति के लोन लेने की योग्यता को दर्शाती है, ऐसे में जब भी कोई नए लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करता है तो फाइनेंस कंपनी लोन देने के जोखिम का मूल्यांकन करने के लिए उसके क्रेडिट कार्ड स्कोर की जांच करती है, बिना सिबिल स्कोर की जांच किए बगैर कोई भी फाइनेंस कंपनी व्यक्ति को लोन नहीं देती। एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखना जो 900 के करीब है यह सबसे बेह्तरीब स्कोर माना जाता है, यह स्कोर आपके लोन या क्रेडिट कार्ड की संभावना को बढ़ा देती है।

वहीं यदि आपका सिबिल स्कोर खराब है या 300 से कम है तो यह बुरा स्कोर माना जाता है, ऐसे में यदि आपका स्कोर 500 से कम है तो ऐसे में आपको कोई भी कंपनी लोन नहीं देती है। सिबिल स्कोर आपके पिछले दिनों के भुगतान तथा क्रेडिट कार्ड पर लिए हुए सामानों के दाम के भुगतान पर भी निर्भर करता है, यदि आपने किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन लिया है और उसका समय पर भुगतान नहीं किया है तो इसके कारण भी आपका सिबिल स्कोर कम हो सकता है।

Also Read:-

क्रेडिट कार्ड स्कोर खराब होने पर भी इस तरह मिलेगा लोन

यदि आपका सिबिल स्कोर लो है तो ऐसी स्थिति में आपको किस तरह लोन मिल सकेगा, चलिए जानते हैं इसकी जानकारी।

  • एक NBFC लोन के लिए आवेदन करें – अगर आपको पैसों की आवश्यकता है और आपका सिबिल स्कोर खराब है, तो ऐसी स्थिति में बैंक से लोन के लिए आवेदन करना एक बेहतर विकल्प है, जी हाँ आप एनबीएफसी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं यह कम क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को भी लोन देता है, लेकिन इससे ली गई ब्याज दरें अन्य बैंकों की तुलना अधिक होती है।
  • वर्तमान आय को देख कर मिल सकता है लोन – सिबिल स्कोर कम होने पर ज्यादातर लोन देने वाली संस्थाएं आपके सिबिल स्कोर के साथ-साथ आपके वर्तमान आय पर भी विचार करती है। ऐसे में क्रेडिट स्कोर कम होने के बाद भी आप अपने वेतन, सालाना, बोनस या अन्य आय स्रोतों में बढ़ोतरी के प्रमाण के साथ बैंक स्टेटमंट भी यह प्रमाणित करने के लिए दे सकते हैं की भविष्य में आप लिए गए लोन का भुगतान कर सकेंगे।
  • जॉइंट लोन ले सकते हैं – आप चाहे तो खराब सिबिल स्कोर होने पर जॉइंट लोन भी ले सकते हैं या फिर आप ऐसे किसी गारंटर के जरिए भी लोन ले सकते हैं जिसका सिबिल स्कोर अच्छा है।
  • गोल्ड लोन – गोल्ड लोन भी एक तरह का सिक्योरड लोन है, जिसके लिए आप अपने सिबिल स्कोर को चेक कराए बिना ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस लोन में कागजी कार्यवाही न के बराबर होती है और बैंक इसे देने से पहले आपका क्रेडिट कार्ड स्कोर भी चेक नहीं करते हैं।
  • बीमा पॉलिसियां दिला सकती है लोन – आपको बिमा पॉलिसी के जरिए भी सिबिल स्कोर खराब होने पर लोन प्राप्त हो सकता है यदि आपने बीमा पॉलिसी ले रखी है तो इस पर भी लोन ले सकते हैं। इसका एक फायदा यह भी है की इसकी ब्याज दरें पर्सनल लोन की तुलना से कम होती है। इस तरह के कर्ज में बीमा पॉलिसी को बैंक के नाम असाइन करना होता है, जिसमे यदि आप अपना कर्ज पूरा चुका देते हैं तो आपके नाम पॉलिसी को री-असाइन कर देता है।
  • फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले ले पर्सनल लोन – यदि आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपके बैंक या पोस्ट ऑफिस के फिक्स्ड डिपॉजिट के जरिए आप जल्द और आसानी से लोन ले सकेंगे, इस तरह के कर्ज में बीमा पॉलिसी के नाम असाइन करना होता है, जिसके बाद यदि आप समय से कर्ज चुका देते हैं तो बैंक वापस आपके नाम पॉलिसी को री-असाइन कर देता है, इस तरह आप अपना सिबिल स्कोर बेहतर कर सकते हैं।

Low CIBIL Score से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इससाथ ही इसी तरह की और भी योजनाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं।

Leave a Comment