लाड़ली लक्ष्मी योजना: योग्यता, विशेषताएँ, लाभ और आवेदन प्रक्रिया

लाड़ली लक्ष्मी योजना में आवेदन हेतु पात्रता, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, इस योजना के लाभ और लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें? लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी सरल शब्दों में उपलब्ध कराइ गई है। आपको इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु लाड़ली और उसके परिवार की समग्र आईडी कैसे जाने? के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी। यदि परिवार में दूसरी संतान जुड़वा पैदा हुई हो तो उनको इस योजना का लाभ कैसे प्राप्त होगा, इस बारे में भी आपको पूरी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। अतः इन सब के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

लाड़ली लक्ष्मी योजना क्या है?

देश में लिंगानुपात सामान्य से काम होना चिंता का विषय है। लोग लड़किओं के जन्म पर सामान्यतः खुश नहीं होते है। इसलिए प्रदेश में बालिका के जन्म के प्रति लोगों में सकारात्मक सोच विकसित करने, लिंगानुपात में सुधार करने, और बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुवात की गई है। इसके अंतर्गत लाभार्थी को 1 लाख 18 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है। इस योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2007 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा की गई।

Ladli Lakshmi Yojana Highlights

राज्य मध्य प्रदेश
विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश
किसके द्वारा शुरुआत हुईमा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी
योजना के लागू होने की तिथि1 अप्रैल 2007
योजना के लाभार्थीमध्य प्रदेश के स्थाई निवासी की 2 पुत्रियाँ
वर्तमान में लाभार्थियों की संख्या1359024
योजना के अंतर्गत प्राप्त राशि1 लाख 18 हजार
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://ladlilaxmi.mp.gov.in/

मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना का उद्देश्य

इस योजना का मूल उद्देश्य बेटियों को पढ़ने के सामान अवसर प्रदान करना हैं जिससे कि बेटियों के आर्थिक सशक्तिकरण को प्रोत्साहन मिल सके। जिससे की बेटियों को बोझ समझने की मानसिकता और दहेज़ प्रथा जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए समाज को समाज के सामने उदाहण प्रस्तुत हो। Ladli Laxmi Yojana के निम्नलिखित उद्देश्य हैं।

  • लिंगानुपात को बढ़ाना
  • परिवार नियोजन को बढ़ावा देना
  • कन्या भ्रूण हत्या और लड़की के जन्म के बाद हत्या को समाप्त करना
  • व्यावसायिक और उच्च शिक्षा में बालिकाओं का नामांकन बढ़ाना
  • दहेज़ प्रथा को समाप्त करना
  • समाज में बेटियों के प्रति मानसिकता को बदलना
  • बालिकाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना

Mukhyamantri Ladli Lakshmi Yojana की विशेषताएं और लाभ

इस योजना में लाभार्थी बालिका को उसकी सम्पूर्ण शिक्षा के दौरान कुछ राशि प्रदान की जाएगी जिसका विवरण नीचे दिया गया है। इसके अलावा बालिका के 21 वर्ष की आयु पूरी होने पर उसे 1 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत लाभार्थी बालिका के नाम पर कुल 30 हजार रुपये का राष्ट्रीय बचत पत्र खरीदा जाता है जिसकी राशि का भुगतान मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जाता है। इस योजना में यदि लाभार्थी बालिका की शादी उसके 18 वर्ष की उम्र के पहले कर दी जाती है या बालिका को न्यूनतम 12वीं तक नहीं पढ़ाया जाता है तो लाभार्थी को योजना द्वारा प्राप्त होने वाली 1 लाख की राशि नहीं दी जाती है। जिससे बाल विवाह पर रोक लगेगी और बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

क्रमांकलाभार्थी को धनराशि मिलने का समय प्राप्त होने वाली धनराशि
1 कक्षा 6 में प्रवेश लेने के समय 2000
2 कक्षा 9 में प्रवेश लेने के समय4000
3 कक्षा 11 में प्रवेश लेने के समय6000
4 कक्षा 12 में प्रवेश लेने के समय6000
5 लाभार्थी बालिका के 12 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 1 लाख

Also Read- एमपी पंचायत दर्पण 2023 पोर्टल लॉगिन

लाड़ली लक्ष्मी योजना हेतु आवेदन कैसे करें?

बालिका के जन्म के 1 वर्ष के अंदर इस योजना हेतु आवेदन करना पड़ेगा। यदि किसी बीमारी या अन्य कारण से इस समय अवधि में आवेदन नहीं कर सके हैं तो बालिका के जन्म के 2 वर्ष के भीतर अनिवार्य रूप से बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) के पास प्रत्यावेदन देकर लाडली लक्ष्मी योजना हेतु आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। लाभार्थी अपने नजदीक के आंगनबाड़ी केंद्र पर अपने अपने आवेदन की 2 प्रतियों में ऑफलाइन आवेदन कर सकता है। इसके अलावा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर स्वयं द्वारा भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन का प्रत्येक स्टेप इसी आर्टिकल में नीचे दिया गया है।

पात्रता

लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश हेतु पात्रता की निम्नलिखित शर्तें हैं।

  • लाभार्थी बालिका के माता-पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी हों।
  • लाभार्थी बालिका के माता-पिता आयकर दाता न हों।
  • इस योजना का लाभ दम्पति के 2 जीवित बच्चों को ही मिलता है।
  • दूसरे प्रसव के बाद माता अथवा पिता में से किसी एक ने अनिवार्य रूप से परिवार नियोजन अपनाया हो।
  • प्रथम प्रसव में 2 या 2 से अधिक बालिकाओं के जन्म की दशा में, सभी बालिकाएं योजना के अंतर्गत लाभ लेने हेतु पात्र होगी।
  • बालिका नजदीक के आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकन होना चाहिए।
  • यदि दम्पत्ति ने अपनी स्वयं की 2 संतान के अलावा किसी बालिका को गोद लिया है तो वह भी इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने हेतु पात्र है।

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents)

इस योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।

  1. माता-पिता के मध्य प्रदेश का मूलनिवासी होने का प्रमाणपत्र
  2. बालिका का जन्म प्रमाणपत्र
  3. दूसरे बच्चे की स्थिति में माता अथवा पिता पिता में किसी एक परिवार नियोजन अपनाने का प्रमाण पत्र
  4. आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकन का प्रमाणपत्र
  5. बच्चे के अनाथालय में होने की दशा में अनाथालय में निवास का प्रमाणपत्र
  6. यदि बच्ची गोद ली गई है है तो उसका प्रमाणपत्र
  7. आयकरदाता न होने सम्बन्धी स्व घोषणा पत्र (Self Declaration)
  8. बालिका और उसके परिवार की समग्र आईडी
  9. बालिका का माता-पिता के साथ फोटो

लाड़ली लक्ष्मी योजना में ऑनलाइन आवेदन के स्टेप्स

सम्मानित पाठकों अपनी लाडली बिटिया के लिए इस योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। जिससे आप बहुत ही आसानी से इस योजना हेतु आवेदन कर पाएंगे और बिटिया को इस योजना का लाभ दिला पाएंगे।

  • स्टेप-1 सबसे योजना की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • स्टेप-2 आप होमपेज पर “आवेदन करें” के बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप-3 अब स्व घोषणा (Self Declaration) के तीनों चेकबॉक्स में क्लिक करने के बाद “आगे बढ़ें” के बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप-4 इसके बाद बालिका की समग्र आईडी, परिवार की समग्र आईडी और संतान की संख्या (प्रथम, द्वितीय अथवा जुड़वा) को लिखकर “समग्र से जानकारी प्राप्त करें” के बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप-5 अब आपकी स्क्रीन पर पूरे परिवार का ब्यौरा दिखाई देगा जिसमे से बालिका के माता पिता और लाभार्थी बालिका की समग्र को सेलेक्ट कर लेना है। उसके बाद ‘आगे बढ़ें‘ के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • स्टेप-6 अब परिवार नियोजन की जानकारी को भरकर आगे बढे पर क्लिक करें।
  • स्टेप-7 इसके बाद माता पिता के आधार के अनुसार बालिका का पता लिखना है फिर अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र की डिटेल और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का नाम और अन्य जानकारी भरकर बालिका का उसके माता-पिता के साथ फोटो (40 KB से 200 KB के बीच) अपलोड कर देना है। इसके बाद “सुरक्षित करें” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • स्टेप-8 अब आपकी स्क्रीन पर आपके आवेदन के सफलता पूर्वक भरे जाने का सन्देश दिखाई देगा जिसमे आपका आवेदन क्रमांक भी दिखाई देगा। जिसे आप सुरक्षित नोट कर लें। आप यहाँ से अपने आवेदन को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस

सम्मानित पाठको आप लाड़ली लक्ष्मी योजना फॉर्म का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • योजना की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • होमपेज पर यूजर प्रोफाइल में अपना आवेदन क्रमांक लिखकर “ओटीपी प्राप्त करें” पर क्लिक करें।
  • अपने आवेदन में दर्ज मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को लिखकर “आगे बढ़ें” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपकी आपके ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस दिखाई देने लगेगा।

लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?

लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र को आश्वासन प्रमाण पत्र भी कहा जाता है। वैसे तो योजना में आपका आवेदन स्वीकार हो जाने के बाद आंगनबाड़ी द्वारा लाभार्थी को यह प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया जाता है। फिर भी यदि आपका प्रमाण पत्र खो गया है तो आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके अपना प्रमाणपत्र डाउनलोड भी कर सकते हैं।

  • योजना की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • होमपेज पर प्रमाण पत्र के नीचे बने “क्लिक करें” के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने जो विंडो खुलकर आया है उसमें अपना आवेदन संख्या / पंजीयन क्रमांक और कैप्चा लिखकर देखें पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपका ब्यौरा और प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करके आप अपना लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
Official WebsiteCLICK HERE
Jharkhand Postal Circle Home PageCLICK HERE

Leave a Comment