झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल एग्जाम डिपार्टमेंट की और से झारखण्ड बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा के सफल आयोजन के बाद बोर्ड जल्द ही JAC कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है। झारखण्ड बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2023 को लेकर मिल रही जानकरी के मुताबिक बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा का रिजल्ट मई 2023 तक घोषित कर सकता है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र जो रिजल्ट के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वह रिजल्ट जारी होने के बाद झारखण्ड बोर्ड 10 वीं रिजल्ट 2023 इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.jacresults.com पर इसे चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

झारखण्ड बोर्ड 10th रिजल्ट 2023
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा कक्षा 10वीं का रिजल्ट मई 2023 में घोषित किया जा सकता है, हालांकि बोर्ड की तरफ से रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड द्वारा रिजल्ट जल्द ही अगले महीने जारी किया जा सकता है। जेएसी द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 14 मार्च से 3 अप्रैल, 2023 के बीच किया गया था, जिसके बाद से ही छात्रों को परीक्षा के रिजल्ट के जारी होने का इंतजार बना हुआ है, ऐसे में रिजल्ट के जारी होने के बाद छात्र अपने रिजल्ट को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर अपने रोल कोड और रोल नंबर को दर्ज करके आसानी से चेक कर सकेंगे।
परीक्षा | झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा |
बोर्ड का नाम | झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) |
रिजल्ट चेक करने का माध्यम | ऑनलाइन |
परीक्षा तारीख | 14 मार्च से 3 अप्रैल, 2023 |
जेएसी 10th रिजल्ट रिलीज डेट | मई, 2023 |
आधिकारिक वेबसाइट | www.jacresults.com |
Also Read- 10वीं में प्रथम स्थान लाने पर 10 हजार रूपये द्वितीय स्थान लाने पर 8 हजार रूपये
ऑनलाइन JAC कक्षा 10वीं रिजल्ट 2023 चेक
जेएसी कक्षा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने रिजल्ट की जांच इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आसानी से कर सकते हैं, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- इसके लिए सबसे पहले आप जेएसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- यहाँ होम पेज Results of Annual Secondary Examination- 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब जेएसी बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2023 लॉगिन पेज आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर JAC results 2023 class 10th रिजल्ट खुलकर आ जाएगा।
- रिजल्ट खुलने के बाद आप इसे चेक करके डाउनलोड करें।
- इसके बाद JAC बोर्ड मार्कशीट का प्रिंटआउट निकालकर इसे भविष्य के संदर्भ के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।
झारखण्ड 10वीं रिजल्ट 2023 एसएमएस के जरिए ऐसे करें चेक
झारखण्ड बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2023 की जांच छात्र एसएमएस के माध्यम से भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- छात्र को अपने मोबाइल में JHA10<space>रोल नंबर टाइप करें और इसे 5676750 पर भेज दें।
- अब रिजल्ट<स्पेस>JAC10<space>रोलकोड+रोल नंबर<space>रजिस्ट्रेशन नंबर – इस 56263 नंबर पर भेज दें।
- इसके बाद जेएसी 10वीं रिजल्ट 2023 आपके नंबर पर भेज दिया जाएगा।
जेएसी कक्षा 10वीं रिजल्ट 2023 दर्ज डिटेल्स
ऑनलाइन मार्कशीट जो प्रोविजनल होगी वही विवरण मूल मार्कशीट में भी दर्ज किया गया होगा, इसलिए छात्र ऑनलाइन जेएसी 10वीं बोर्ड परिणाम 2023 मार्कशीट में दिए गए विवरणों की जांच अच्छे से कर लें, जो कुछ इस प्रकार है।
- छात्र का नाम
- रोल नंबर
- जन्म तिथि
- विषय नाम और कोड
- विषयवार अंक
- कुल मार्क्स
- प्राप्त अंकों का प्रतिशत
- योग्यता स्थिति
JAC कक्षा 10वीं रिजल्ट 2023 ग्रेस मार्क्स
झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल द्वारा छात्र को पास करने के लिए निर्धारित पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए होते हैं, जिनके जरिए छात्र कौन सी श्रेणी में है इसका पता लगाया जाता है।
- किसी सब्जेक्ट में 5% तक अंक यदि छात्र उस सब्जेक्ट में कुल अंकों के 5% से अधिक से अनुत्तीर्ण न रहा हो।
- दो सब्जेक्ट में 3-3% तक अंक यदि छात्र दोनों सब्जेक्ट में कुल अंकों के 3% से अधिक से अनुत्तीर्ण न रहा हो।
- यदि छात्र को ऊपर बताए गए दोनो पॉइंट्स में ग्रेस मार्क का लाभ नहीं दिया गया है और उच्च श्रेणी हासिल करने में उसे 5 या उससे कम अंक घट रहे हैं तो फिर छात्र को उच्च श्रेणी हासिल करने के लिए आवश्यक अनुग्रह अंक दिए जाते हैं।
JAC ग्रेडिंग सिस्टम 2023
जेएसी ग्रेडिंग सिस्टम 2023 यह दर्शाता है की छात्र द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर उसे कौन सी ग्रेड प्राप्त होगी, इसके लिए झारखण्ड ग्रेडिंग सिस्टम 2023 कुछ इस प्रकार है।
डिवीजन | श्रेणी |
75% और ऊपर | विशेष योग्यता |
60% और ऊपर | प्रथम श्रेणी |
45% और 59% | द्वितीय श्रेणी |
35% और 44% | तृत्य श्रेणी |
झारखण्ड बोर्ड 10th रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
झारखण्ड बोर्ड 10th रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.jacresults.com है।
Jharkhand Board Class 10th Result 2023 कब घोषित किया जाएगा?
Jharkhand Board Class 10th Result 2023 मई में घोषित किया जा सकता है।
बोर्ड रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए किन-किन विवरणों को दर्ज करना होगा?
झारखण्ड बोर्ड रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए छात्र को रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना होगा।
एसएमएस के जरिए रिजल्ट कैसे चेक किया जा सकता है?
एसएमएस के जरिए रिजल्ट करने के लिए आप ऊपर बताई गई प्रक्रिया को पढ़कर अपने रिजल्ट की जांच कर सकेंगे।