राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करें: ऑनलाइन और ऑफलाइन

Photo of author

Reported by Atul Sharma

Published on

देश के सभी नागरिकों के लिए भारत सरकार द्वारा जारी नए नियमों के मुताबिक अब नागरिकों को अपने सभी जरुरी दस्तावेजों जैसे पैन कार्ड, बैंक खाता और मोबाइल नंबर की तरह की राशन कार्ड को भी आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में यदि आप भी एक राशन कार्ड धारक हैं और आपने अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है तो इसे जल्द से जल्द लिंक करवा लें, वरना आपको राशन कार्ड के जरिए मिलने वाली सरकारी सुविधाएं खत्म हो जाएंगी। इस लेख के माध्यम से हम आपको राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया सांझा करेंगे, जिसके जरिए आप कब तक और कैसे राशन कार्ड को आधार से लिंक कर सकेंगे इसकी संपूर्ण जानकारी आपको लेख के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।

How to link ration card with aadhaar card राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करें
How to link ration card with aadhaar card

राशन कार्ड-आधार कार्ड लिंक

राशन कार्ड धारक जिनके राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं हैं, वह इसे जल्द से जल्द आधार से लिंक करवा लें, सरकार द्वारा राशन कार्ड-आधार कार्ड लिंक करने की समय सीमा 31 अगस्त तक बढ़ा दी है, जिसके बीच में इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आपको बता दें राशन कार्ड को लेकर होने वाले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार द्वारा इसे आधार से लिंक करना अनिवार्य किया गया है, जिससे जो लोग फर्जी राशन कार्ड के जरिए सरकारी सुविधाओं का गलत तरीके से लाभ उठा रहे हैं, उनकी पहचान की जा सकेगी और केवल पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ दिया जा सकेगा।

आर्टिकल का नामराशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करें
संबंधित विभागखाद्य एवं आपूर्ति मामला विभाग
वर्तमान वर्ष2023
लिंक करने की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
उद्देश्यराशन कार्ड को लेकर होने वाले भ्राष्टाचार को खत्म करना
आधिकारिक वेबसाइटuidai.gov.in

राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने के फायदे

  • राशन कार्ड के आधार कार्ड से लिंक होने पर देश में फर्जी तरीके से बन रहे राशन कार्ड की पहचान हो सकेगी और आधार कार्ड से लिंक नहीं होने पर इन्हे बंद कर दिया जाएगा।
  • जिन भी नागरिकों के राशन कार्ड आधार से लिंक होंगे उन सभी सरकारी सुविधाओं का प्राप्त हो सकेगा।
  • ये ऐसे फर्जी कार्ड धारकों की योग्यता को खत्म कर देगा, तो गलत तरीके से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों को मिलने वाली सब्सिडी का लाभ ले रहे हैं।
  • बायोमेट्रिक के जरिए राशन बाटने वाली पीडीएस दुकानों में दुकानदार वास्तविक लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें लाभ प्रदान कर सकेंगे।
  • एक बार राशन कार्ड के आधार से लिंक कर देने पर व्यक्ति एक से अधिक राशन कार्ड नहीं बना सकेंगे।
  • देश के फर्जी राशन कार्ड के जरिए राशन में हो रही चोरी को रोका जा सकेगा।
  • कार्यों में अधिक से अधिक पारदर्शिता लाई जा सकेगी और केवल पात्र लाभार्थियों को ही राशन का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

Aadhaar-Ration Card Link करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • परिवार के मुखिया के आधार कार्ड की फोटोकॉपी/डुप्लीकेट कॉपी
  • परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी/डुप्लीकेट कॉपी
  • अगर बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है तो बैंक खाते की पासबुक
  • परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो

राशन कार्ड से ऑनलाइन ऐसे करें आधार लिंक

यदि आप ऑनलाइन माध्यम से राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हैं, तो आप इसे लिंक करने की प्रक्रिया यहाँ बताए गए आसान स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए सबसे पहले आप UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Start Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना एड्रेस के बारे जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब अगले पेज में आपको बहुत से विकल्प दिखेंगे, जिसमे आप अपने राशन कार्ड बेनिफिट का चयन करें।
  • इसके बाद आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड नंबर, ई-मेल आईडी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपके मोबाइल पर करके ओटीपी को दर्ज करके आपको वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • जिसके बाद आपके मोबाइल में Process Complete का मैसेज आ जाएगा।
  • इसे तरह आपका आवेदन वेरिफाई हो जाएगा और आपका आधार राशन कार्ड से लिंक हो जाएगा।

आधार को राशन कार्ड से ऑफलाइन ऐसे करें लिंक

यदि आप ऑफलाइन माध्यम से आधार को राशन कार्ड से लिंक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने नजदीकी पीडीएस या राशन कार्ड दुकान से इसे लिंक करवा सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • आवेदक सबसे पहले अपने सभी दस्तावेजों के साथ आने नजदीकी पीडीएस केंद्र या राशन की दुकान पर जाएं।
  • यहाँ आपको अपने साथ परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी और परिवार के मुखिया का फोटो भी लेकर जाना होगा।
  • अब राशन कार्ड आधार से लिंक करवाने के लिए आप बैंक पासबुक की फोटो कॉपी भी अपने साथ ले जाएं और सारे दस्तावेज पीडीएस केंद्र में जमा कर दें।
  • इसके बाद राशन की दुकान का मालिक आपसे आधार पहचान पत्र के प्रमाण के लिए बायोमेट्रिक मशीन पर आपके फिंगरप्रिंट करने के लिए कहेगा।
  • दस्तावेज जमा होने के बाद आपने जो मोबाइल नंबर दिया है, उसमे आपको मैसेज द्वारा राशन कार्ड आधार से लिंक होने की सूचना मिल जाएगी।

राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in है।

क्या राशन कार्ड आधार से ऑफलाइन मोड़ में भी लिंक किया जा सकता है ?

जी हाँ, राशन कार्ड आधार से ऑफलाइन मोड़ में भी लिंक किया जा सकता है, इसके लिए आपको अपने नजदीकी पीडीएस केंद्र या राशन की दुकान से इसे लिंक करवाना होगा।

Aadhaar-Ration Card Link करने का क्या उद्देश्य है ?

Aadhaar-Ration Card Link करवाने का सरकार का मुख्य उद्देश्य देश में राशन कार्ड को लेकर होने वाले भ्रष्टाचार को खत्म करना है, इससे केवल पात्र नागरिकों जिनके राशन कार्ड वास्तविक हैं और गलत तरीके से नहीं बने हैं उन्हें ही राशन का लाभ मिल सकेगा।

राशन कार्ड से संबंधित अन्य जानकारी के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

राशन कार्ड से संबंधित अन्य जानकारी के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर:1947 है।