उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण 2024: UP Labour Registration Online

Photo of author

Reported by Atul Sharma

Updated on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

UP Labour Registration 2024 Online: उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण: श्रम विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न प्रशासनिक विभागों में से एक है। इसके तहत राज्य स्तर पर विभिन्न फैक्ट्रियों, उद्योगों और नियोक्ताओं में काम करने वाले श्रमिकों की समस्याओं को हल करने के लिए श्रमयुक्त संगठन विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे हैं। इस संगठन के मुखिया श्रम आयुक्त होते हैं जो श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश के विभागाध्यक्ष होते हैं।

भवन एवं अन्य निर्माण कार्य में लगे श्रमिक असंगठित श्रमिकों की श्रेणी में आते हैं। दयनीय स्थिति में कार्य करने, ऐसे मजदूर के पास अस्थाई एवं अनियमित रोजगार होता है। इनके काम का समय भी निश्चित नहीं होता है। मूलभूत एवं कल्याणकारी सुविधाओं की कमी आदि के कारण उनकी स्थिति अत्यंत कमजोर एवं दयनीय है। पर्याप्त कानूनी प्रावधानों की कमी के कारण, श्रमिकों की दुर्घटनाओं के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त करना, जिम्मेदारी तय करना और सुधारात्मक उपायों को लागू करना एक दुर्लभ कार्य था। अतः श्रमिकों की सुरक्षा, रोजगार और सेवा शर्तों, स्वास्थ्य और कल्याण उपायों को सुव्यवस्थित करने के लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश पंजीकरण के ऑनलाइन व्यवस्था की शुरुवात की।

उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण 2024

Table of Contents

उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण (UP Labour Registration Online) योजना का उद्देश्य

भवन एवं अन्य न्निर्माण कार्यों में लगे श्रमिक असंगठित क्षेत्र के श्रमिक हैं। जो अत्यन्त गरीब व शोषित वर्ग से सम्बंधित होते हैं। इनकी कार्यदशाओं में सुधार व इन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से श्रमिक पंजीकरण कराया जा रहा है। शासन द्वारा बोर्ड का गठन कर उन्हें विभिन्न आर्थिक सहायता योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु योग्यता (What is Eligibility for UP Labour Card online Registration)

UP Labour Registration Online के लिए आवेदक के किसी शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है। उसके पास केवल निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी हो
  • श्रमिक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच हो
  • आवेदक ने किसी भी निर्माण कार्य में श्रमिक के रूप में कम से कम 90 दिन तक कार्य किया हो

यूपी मजदूर पंजीकरण के लाभ

पंजीकरण करने के बाद आप उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिक एवं मजदूरों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ ले पाएंगे। यूपी मजदूर पंजीकरण कार्ड से आवेदक सरकार द्वारा चलाई जा रही निम्नलिखित योजनाओं का लाभ ले सकते हैं

  1. मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना
  2. संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
  3. आवासीय विद्यालय योजना
  4. कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना
  5. कन्या विवाह अनुदान योजना
  6. शौचालय सहायता योजना
  7. आपदा राहत सहायता योजना
  8. महात्मा गाँधी पेन्शन योजना
  9. गम्भीर बीमारी सहायता योजना
  10. निर्माण कामगार मृत्यु व विव्यन्गता सहायता योजना
  11. प0 दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना

नोट– शीघ्र ही ऊपर लिखी गई सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी के लिए हम आर्टिकल उपलब्ध कराएँगे। जिसमे इन योजनाओं के ऑनलाइन पंजीकरण और इसमें मिलने वाली सहायता राशि के बारे में सभी जानकारी रहेगी। जिसका लिंक आपको इस आर्टिकल में भी उपलब्ध कराया जायेगा।

यूपी श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स (Required Documents for UP Labour Card Online Registration)

UP Labour Registration Online के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदक की बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • नियोजन प्रमाण पत्र अथवा स्वघोषणा पत्र
  • राशन कार्ड
  • ईमेल id (वैकल्पिक)
  • EPF संख्या (यदि पंजीकृत हैं)
  • ESI संख्या (यदि पंजीकृत हैं)

यूपी लेबर रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स अपलोड करना पड़ेगा

उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण हेतु निम्नलिखित 5 डाक्यूमेंट्स अपलोड करना पड़ेगा। अपलोड किये जाने वाला प्रत्येक डाक्यूमेंट्स JPG, JPEG अथवा PNG Formate में होना चाहिए। प्रत्येक डॉक्यूमेंट की फाइल का साइज़ 100 kb से अधिक का नही होना चाहिए।

  1. आवेदक श्रमिक की फोटो
  2. आधार कार्ड की स्व प्रमाणित फोटो कॉपी
  3. बैंक पासबुक की स्व प्रमाणित फोटो कॉपी
  4. स्व घोषणा प्रमाण पत्र (Self Declaration Certificate) की प्रतिलिपि अथवा
    • नियोजन प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि

यूपी लेबर कार्ड का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस कितना है (UP Labour Card online Registration Fee)

वर्तमान में आपदा को देखते हुये 31.03.2022 तक पंजीयन शुल्क, नवीनीकरण शुल्क एवं विलम्ब शुल्क को 01 वर्ष की अवधि के लिये शून्य कर दिया गया है। सामान्य परिस्थितियों के समय UP Labour Card Registration की फीस 40 रुपये है।

उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीयन हेतु कौन कौन से मजदूर पात्र हैं?

निम्नलिखित काम करने वाले मजदूर UP Labour Registration Online के लिए आवेदन कर सकते है.

  1. बेल्डिंग का कार्य
  2. बढ़ई का कार्य
  3. कुआँ खोदना
  4. रोलर चलाना
  5. छप्पर डालने का कार्य
  6. राजमिस्त्री का कार्य
  7. प्लम्बरिंग
  8. लोहार
  9. मोजैक पाॅलिश
  10. सड़क बनाना
  11. मिक्सर चलाने का कार्य
  12. पुताई
  13. इलेक्ट्रिक वर्क
  14. हथौड़ा चलाने का कार्य
  15. सुरंग निर्माण
  16. टाइल्स लगाने का कार्य
  17. कुएं से तलछट हटाने का कार्य
  18. चट्टान तोड़ने का कार्य या खनिकर्म
  19. वर्क-सड़क निर्माण से सम्बन्धित स्प्रे वर्क या मिक्सिंग
  20. मार्बल एवं स्टोन वर्क
  21. चौकीदारी – निर्माण सथल पर सुरक्षा प्रदान करने के लिये
  22. सभी प्रकार के पत्थर, तोड़ने व पीसने का कार्य
  23. निर्माण स्थल पर लिपिकीय व लेखा कार्य करने वाले कर्मकार
  24. सीमेन्ट, कंकरीट, ईंट ढोने का कार्य करने वाले
  25. बांध, पुल, सड़क निर्माण या भवन निर्माण से सम्बन्धित कोई संक्रिया
  26. बाढ़ प्रबन्धन
  27. ठंडा व गरम मशीनरी की स्थापना व मरम्मत
  28. अग्निशमन प्रणाली की स्थापना व मरम्मत
  29. बडे यांत्रिक कार्य – मशीनरी, पुल का निर्माण का कार्य
  30. मकानों/भवनों की आन्तरिक सज्जा का कार्य
  31. खिड़की, ग्रिल, दरवाजे आदि की गढ़ाई व स्थापना का कार्य
  32. माड्यूलर किचन की स्थापना
  33. सामुदायिक पार्क या फुटपाथ निर्माण
  34. ईंट भट्ठों पर ईट निर्माण कार्य
  35. मिट्टी, बालू, मौरंग खनन कार्य
  36. सुरक्षा द्वार व अन्य उपकरणों की स्थापना का कार्य
  37. लिफ्ट व स्वचालित सीढी की स्थापना का कार्य
  38. सीमेन्ट, ईंट आदि ढोने का कार्य
  39. मिट्टी का काम
  40. चूना बनाना

उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे? (UP Labour Card Online Registration Process Step By Step)

UP Labour Registration Online के प्रत्येक चरण (Step) की जानकारी निम्नवत है। जिसे follow करके घर बैठे ही बहुत आसानी से आप अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। और साथ ही आवेदन में संशोधन भी कर सकते हैं। बताये गए तरीकों का पालन करके आप अपना लेबर कार्ड भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://www.upbocw.in/ पर जाना होगा
  • अब आपके सामने होमपेज खुलकर आ जायेगा जिसमे सबसे नीचे श्रमिक पंजीयन में आवेदन करें बटन पर Click करना होगा
  • आपके सामने इस तरह का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आएगा जिसमे अपना आधार संख्या, अपने मंडल का नाम, जिला और मोबाइल नंबर भरकर आवेदन/संसोधन करें पर क्लिक करें
आवेदन संसोधन करें
  • जिसके बाद आपके मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा जिसे ओ.टी.पी. वाले बॉक्स में लिखकर कर “प्रमाणित करें” पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने आधार सत्यापन का पेज खुलेगा जिसमे श्रमिक का नाम (हिंदी और अंग्रेजी में), पिता/पति का नाम, लिंग, जन्मतिथि और आयु भरना है
  • इसके बाद घोषणा के दोनों चेक बॉक्स को SELECT करके आधार सत्यापन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने श्रमिक पंजीकरण का आवेदन पत्र खुलकर आयेगा
  • आवेदन पत्र के प्रथम भाग में राशन कार्ड संख्या, माता का नाम, कार्य का प्रकार, वैवाहिक स्थिति और जाति भरना पड़ेगा
  • इसके पश्चात् बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड भरना पड़ेगा
  • आवेदन पत्र के अगले भाग में सभी आवश्यक 5 डाक्यूमेंट्स अपलोड करना पड़ेगा
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म के दूसरे भाग में श्रमिक के परिवार के सदस्यों का आधार नंबर और नाम सहित अन्य विवरण भरकर जोड़े पर Click करें
  • ऑनलाइन आवेदन के अंतिम चरण में घोषणा के सभी 4 चेकबॉक्स सेलेक्ट करके “पंजीयन करें” पर क्लिक करना होगा
  • इस प्रकार आपका ऑनलाइन आवेदन पूर्ण हो चुका है और पंजीकरण की पुष्टि के आपके मोबाइल पर SMS प्राप्त हो जायेगा ।जिसमे आपकी पंजीकरण संख्या दर्ज होगी।

यूपी लेबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में ऑनलाइन संशोधन कैसे करें

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://www.upbocw.in/ पर जाना होगा
  2. अब आपके सामने होमपेज खुलकर आ जायेगा जिसमे सबसे नीचे श्रमिक पंजीयन में आवेदन करें बटन पर Click करना होगा
  3. आपके सामने इस तरह का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आएगा जिसमे अपना आधार संख्या,अपने मंडल का नाम, जिला और मोबाइल नंबर भरकर आवेदन/संसोधन करें पर क्लिक करें
  4. जिसके बाद आपके मोबाइल पर 5 अंकों का OTP प्राप्त होगा जिसे ओ.टी.पी. वाले बॉक्स में लिखकर कर “प्रमाणित करें” बटन पर क्लिक करें
  5. अब आपके सामने आपका आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसमे आवश्यकतानुसार संशोधन करके save कर लें

उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण फॉर्म का स्टेटस

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://www.upbocw.in/ पर जाना होगा
  2. इसके बाद “श्रमिक पंजीकरण की स्थिति” पर क्लिक करें
  3. जिसके बाद आपके सामने इस प्रकार का पेज खुलकर आयेगा। जिसमे अपना आधार कार्ड संख्या और Captcha भरकर Search पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके आवेदन पत्र की स्थिति दिखने लगेगी।
श्रमिक पंजीकरण की स्थिति

यूपी लेबर कार्ड कैसे डाउनलोड करें (How to Download UP Labour Card)

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://www.upbocw.in/ पर जाना होगा
  2. इसके बाद श्रमिक सर्टिफिकेट पर क्लिक करें
  3. इसके बाद अपना आधार कार्ड संख्या अथवा पंजीयन संख्या और captcha भरकर Search पर Click करें
  4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका लेबर कार्ड दिखाई देगा जिसकी pdf डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट ले सकते हैं

उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड ऑनलाइन नवीनीकरण की प्रक्रिया (UP Labour Card Online Renewal Process)

श्रमिक कार्ड के पंजीकरण की वैधता 1 वर्ष होती है। इसके बाद प्रत्येक वर्ष मामूली शुल्क का भुगतान करके आप अपने श्रमिक कार्ड की वैलिडिटी अगले एक वर्ष के लिए बढ़वा सकते हैं। आप नीचे बताये गए आसान सी प्रक्रिया द्वारा घर बैठे ही ऑनलाइन अपने श्रमिक कार्ड का रिन्यूअल कर सकते हैं। ऑनलाइन ही रिन्यूअल की फीस भी जमा कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://www.upbocw.in/ पर जाना होगा
  2. उसके बाद होमपेज पर पंजीकरण नवीनीकरण के बटन पर Click करना होगा
  3. फिर आपको अपना 14 अंकों की श्रमिक पंजीकरण संख्या (Labour Registration Number) और captcha भरकर Search बटन पर क्लिक करें
  4. अब आपके सामने श्रमिक का विवरण और कार्ड की वैध्यता की जानकारी खुलकर आ जायेगी इसमें “नवीनीकरण करें” की बटन पर क्लिक करना होगा
  5. पुनः नवीनीकरण की अवधि (जैसे 1 वर्ष, 2 वर्ष या अधिक) सेलेक्ट करके नवीनीकरण जमा करें बटन पर क्लिक करना है
  6. जिसके बाद आपको पेमेंट वाले पेज पर पहुँच जायेंगे, जहाँ पर आपको यूपी लेबर कार्ड रिन्यूअल के लिए ऑनलाइन भुगतान करना होगा
  7. भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण होते ही Labour Card Renewal की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको एक रिसीविंग भी मिल जायेगा

यूपी लेबर कार्ड रिन्यूअल की फीस कितनी है? (What is the fee of UP Labour Card Renewal)

आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपने श्रमिक कार्ड की रिन्यूअल की फीस जमा कर सकते हैं। यूपी लेबर कार्ड नवीनीकरण (UP Labour Card Renewal) के लिए प्रतिवर्ष 20 रूपया के हिसाब से भुगतान करना पड़ता है।

पंजीकृत लेबर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://www.upbocw.in/ पर जाना होगा
  2. होम पेज पर सबसे ऊपर श्रमिक पर कर्सर ले जाते ही एक list खुलेगी जिसमे “श्रमिकों की सूची जनपदवार/ब्लाकवार” पर क्लिक करें
  3. इसके बाद अपना जिला और नगर निकाय/ विकासखंड सेलेक्ट करना है
  4. इसके बाद कार्य की प्रकृति में अपना काम सेलेक्ट करना है जो पंजीकरण करते समय भरा गया था इसके बाद captcha भरकर Submit पर क्लिक करना होगा
  5. अब आपके सामने सभी पंजीकृत श्रमिकों की सूची आ जाएगी जिसमे आप अपना नाम देख सकते है
About the author

Atul Sharma

Leave a Comment